मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
15-Apr-2023 08:12 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार में चोरों का हौंसला कितना बुलंद है, इसकी खबरें रोज आ रही हैं। पटना और मुजफ्फरपुर में चोर पूरा का पूरा मोबाइल टावर ही चुरा ले गये। अब चोरों का एक नया कारनामा सामने आया है। बेखौफ और बेलगाम चोर ने एक युवक की आंखों के सामने से उसकी बाइक चुरा ली। युवक सड़क पर बाइक लगाकर बगल के खेत में शौच कर रहा था, इसी दौरान चोर उसकी बाइक लेकर रफू चक्कर हो गये।
ये घटना बिहार के भागलपुर जिले में हुई है. भागलपुर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ और बिज्जीखरबा के बीच स्थित बहियार गांव में ये घटना हुई है. चोरों के हाथों अपनी मोटर साइकिल गंवाने वाले युवक संजय यादव ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
युवक संजय कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि वह बेलहर थाना क्षेत्र के चित्रसेन गांव का रहने वाला है और टेंट हाउस में काम करता है. युवक ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल को वह टेंट हाउस में ड्यूटी करने के बाद अपने गांव वापस लौट रहा था. इसी दौरान उसे शौच जाने की जरूरत महसूस हुई. संजय यादव ने बताया कि उसने जिलेबिया मोड़ के आगे सड़क पर नहर किनारे अपनी हीरो ग्लैमर बाइक खड़ी कर दी और पास के ही खेत में जाकर शौच करने लगा।
युवक ने बताया कि वह खेत में शौच कर ही रही इस बीच कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और अपने पास से नकली चाबी निकाल कर बाइक को स्टार्ट कर लिया. बाइक स्टार्ट होने की आवाज सुनकर संजय यादव ने उस ओर देखा तो पाया कि चोर उसकी बाइक पर सवार हो गये थे. वह खेत से अपनी बाइक की ओर दौडा लेकिन वह जब तक दौड़ कर सड़क पर पहुंचा, तब तक चोर बाइक लेकर फरार हो चुके थे. युवक ने बेलहर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बेलहर के थानेदार राजेश कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
PATNA: बिहार में चोरों का हौंसला कितना बुलंद है, इसकी खबरें रोज आ रही हैं। पटना और मुजफ्फरपुर में चोर पूरा का पूरा मोबाइल टावर ही चुरा ले गये। अब चोरों का एक नया कारनामा सामने आया है। बेखौफ और बेलगाम चोर ने एक युवक की आंखों के सामने से उसकी बाइक चुरा ली। युवक सड़क पर बाइक लगाकर बगल के खेत में शौच कर रहा था, इसी दौरान चोर उसकी बाइक लेकर रफू चक्कर हो गये।
ये घटना बिहार के भागलपुर जिले में हुई है. भागलपुर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ और बिज्जीखरबा के बीच स्थित बहियार गांव में ये घटना हुई है. चोरों के हाथों अपनी मोटर साइकिल गंवाने वाले युवक संजय यादव ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
युवक संजय कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि वह बेलहर थाना क्षेत्र के चित्रसेन गांव का रहने वाला है और टेंट हाउस में काम करता है. युवक ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल को वह टेंट हाउस में ड्यूटी करने के बाद अपने गांव वापस लौट रहा था. इसी दौरान उसे शौच जाने की जरूरत महसूस हुई. संजय यादव ने बताया कि उसने जिलेबिया मोड़ के आगे सड़क पर नहर किनारे अपनी हीरो ग्लैमर बाइक खड़ी कर दी और पास के ही खेत में जाकर शौच करने लगा।
युवक ने बताया कि वह खेत में शौच कर ही रही इस बीच कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और अपने पास से नकली चाबी निकाल कर बाइक को स्टार्ट कर लिया. बाइक स्टार्ट होने की आवाज सुनकर संजय यादव ने उस ओर देखा तो पाया कि चोर उसकी बाइक पर सवार हो गये थे. वह खेत से अपनी बाइक की ओर दौडा लेकिन वह जब तक दौड़ कर सड़क पर पहुंचा, तब तक चोर बाइक लेकर फरार हो चुके थे. युवक ने बेलहर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बेलहर के थानेदार राजेश कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है।