Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप
29-Aug-2022 03:07 PM
PATNA: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार के अंदर सीबीआई की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच सहमति भी बन चुकी है। दोनों नेताओं के बीच दो दिन पहले जब मुलाकात हुई थी तब इस बात को लेकर चर्चा भी हुई थी। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक पहल करने का निर्देश भी दिया गया था। बिहार में सीबीआई की एंट्री पर रोक लगाये जाने की चर्चा पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कड़ी आपत्ति जताई है। कहा कि संवैधानिक एजेंसी को कोई नहीं रोक सकता।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को संवैधानिक एजेंसियों का सम्मान करना चाहिए। जो गलत है उन्हें सीबीआई और ईडी से घबराहट हो रही है। यह लोग कल न्यायालय को भी काम नहीं करने देंगे। बिहार में भ्रष्टाचारियों को बेचैनी क्यों है। बिहार के मुख्यमंत्री संविधान की दुहाई देते हुए आज घृतराष्ट्र बनकर बैठे हैं और सब कुछ देख रहे हैं। यह उन लोगों की पतन की शरूआत हैं। बिहार सरकार में बैठे भ्रष्टाचारियों को अब यह डर हैं कि सीबीआई और ईडी कहीं उन पर भी शिकंजा तो नहीं कसेगी।
मीडिया से बातचीत करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जब हम सही हैं तो डर किस बात का। भ्रष्ट मानसिकता के लोग डर रहे है उन्हें रात में नींद तक नहीं आ रही है। भयभीत वहीं होता है जिनके मन में खोट होता है और कही ना कही दाल में काला होने वाली बात रहती है। इन लोगों के कारनामें से पहले ही बिहार की विश्वसनीयता घटी है।
उन्होंने सलाह दिया कि संवैधानिक पद पर बैठकर इस तरह का हल्का स्टेटमेंट ना दें जिससे कि संविधान के प्रति गरिमा गिरे और बिहार के प्रति लोगों का नजरिया बदले। बिना सरकार से बात किए सीबीआई कार्रवाई नहीं कर सकती इस तरह की बात करने वाले लोगों को संवैधानिक पद्धति का सम्मान करना चाहिए। सरकार में रहकर ऐसे लोगों को हम मनमानी नहीं करने देंगे। जनता मुक और बधिर नहीं है सब देख रही है। जनता खुद फैसला लेगी। भ्रष्टाचार के कोख से जन्म लेने वाले इतने परेशान क्यों है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश संविधान के प्रति दुहाई देते थे आज क्यों धृष्टराष्ट्र बने हुए हैं? इस तरह का बयान देने वाले लोगों के साथ मिलकर नीतीश कुमार सुर में सुर मिला रहे हैं। आप छोटे हृदय से बड़ा सपना देखने का काम कर रहे हैं यह आपके पतन की शुरुआत है। कोई भी संवैधानिक एजेन्सियों को जांच से नहीं रोक सकता। संवैधानिक एजेन्सियों का सम्मान सबको करना होगा। यह कर्तव्य और जिम्मेदारी है। कोई भष्टाचारी गुंडागर्दी और मनमानी करना चाहेगा तो ऐसे लोगों को लगाम लगाने के लिए बिहार की जनता सजगता के साथ खड़ी होगी।