ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी Bihar Chunav: सीट शेयरिंग के 12 घंटे बाद ही JDU के लिए आई बुरी खबर, यह नेता देने जा रहे इस्तीफा; इस इलाके में बढ़ेगी NDA की मुश्किलें Lalu Yadav IRCTC Scam: IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी पर आरोप तय, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका

बिहार : मंदिर में पुजारी ने नाबालिग बच्ची के साथ किया गलत काम, शक्तिपीठ मां चंडिका स्थान में हुई घटना

बिहार : मंदिर में पुजारी ने नाबालिग बच्ची के साथ किया गलत काम, शक्तिपीठ मां चंडिका स्थान में हुई घटना

16-Sep-2021 03:26 PM

MUNGER : बिहार के मुंगेर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. देश के 52 शक्तिपीठ में शामिल मां चंडिका स्थान परिसर में एक पुजारी ने नाबालिग बच्ची के साथ गलत काम किया है. मंदिर में पूजा करने आई लड़की के साथ छेड़खानी के बाद काफी बवाल हो गया है. पुजारी की जमकर  पिटाई की गई है. उग्र भीड़ ने थाने का घेराव कर जबरदस्त बवाल काटा है. हालात को देखते हुए कई थाने की पुल‍िस वहां पहुंची है.


घटना मुंगेर जिले के वासुदेवपुर थाना इलाके की है. यहां मां चंडिका स्थान परिसर में एक पुजारी पर पूजा करने गई नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुजारी जय कुमार शर्मा चंडिका स्थान के सामने प्रसाद बेचते हैं. गर्भ गृह बंद रहने के कारण चंडिका स्थान परिसर में स्थापित महादेव मंदिर में 10 दिनों से पूजा कराने का काम कर रहे थे. गुरुवार को जैसे ही नाबालिग पूजा करने महादेव मंदिर पहुंची तो पुजारी ने किशोरी के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया. नाबालिग खुद को बचाकर किसी तरह भाग निकली और घर पर जाकर परिजनों को इसकी सूचना दी.


पुजारी की हरकत के बारे में सुनते ही लगभग चार सौ की संख्या में मुहल्ले के लोगों के साथ स्वजन चंडिका स्थान पहुंचे और पुजारी की पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलते ही वासुदेवपुर पुलिस पहुंची, मामला कंट्रोल से बाहर होता देख नियंत्रण करने के लिए सदर एसडीओ खुशबू कुमारी, एसडीपीओ नंद जी प्रसाद, कोतवाली इंस्पेक्टर नीरज कुमार, सफियाबाद ओपी प्रभारी गौरव कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, नया रामनगर से कौशल कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में बीएमपी के जवानों के साथ पहुंचे. पुलिस ने भीड़ से आरोपित पुजारी जय कुमार शर्मा को गिरफ्त में लिया.


डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. दोषी पर कार्रवाई होगी, अभी सभी को शांत कराया गया है चंडिका स्थान के पुजारी नंदन बाबा ने बताया परिसर में अंदर और बाहर कुल नौ जगहों पर सीसीटीवी लगा हुआ है. कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि फुटेज की भी जांच की जाएगी. फिलहाल पुजारी जय कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुजारी सुनील कुमार मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा और छोटू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.