Bihar Weather: बिहार में अगले 2-3 दिन बिगड़ा रहेगा मौसम, IMD ने जारी की चेतावनी MS Dhoni Action Avatar: धोनी का नया अवतार! माधवन संग ‘द चेज’ टीजर में मचाई धूम, फैंस कन्फ्यूज MS Dhoni Action Avatar: धोनी का नया अवतार! माधवन संग ‘द चेज’ टीजर में मचाई धूम, फैंस कन्फ्यूज Bihar News: राज्य की सांस्कृतिक विरासत का विश्व में बजेगा डंका, बिहार संग्रहालय और नालंदा विश्वविद्यालय के बीच हुआ ऐतिहासिक करार Zakir Khan: जाकिर खान ने अनाउंस किया शोज से लंबा ब्रेक, पिछले एक साल से है परेशान; जाने... क्या है वजह? Purnea News: पूर्णिया के सरकारी अस्पताल में नहीं मिला बेड, महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म, नर्स पर पैसे मांगने का आरोप Purnea News: पूर्णिया के सरकारी अस्पताल में नहीं मिला बेड, महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म, नर्स पर पैसे मांगने का आरोप केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: इतना परसेंट बढ़ सकता है DA, सरकार जल्द करने वाली है एलान केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: इतना परसेंट बढ़ सकता है DA, सरकार जल्द करने वाली है एलान Chandra Grahan 2025: आज है साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानें... राशियों पर क्या होगा असर?
09-Mar-2021 02:47 PM
LAKHISARAI : प्रेम प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल लखीसराय के मननपुर बाजार में एक युवक को पकड़ा गया है, जो रात के अंधेरे में चुपके से अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. हालांकि लड़की के घरवालों ने दोनों को पकड़कर शादी करा दी है. लेकिन ये मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
घटना लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र की है, जहां मननपुर बाजार में प्रेमिका से मिलने आये एक प्रेमी को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि ग्रिलफ्रेंड के घरवालों ने दोनों की शादी करा दी है. जानकारी मिली है कि लखीसराय थाना क्षेत्र के खैरी गांव का रहने वाला रामदुलार साव मननपुर बाजार की रहने वाली एक लड़की से बहुत प्यार करता था.
सोमवार को उसकी प्रेमिका मिलने के लिए उसे अपने घर बुलाई थी. सोमवार की देर रात रामदुलार साव अपनी प्रेमिका के घर मननपुर बाजार पहुंचा. इस दौरान लड़की के घरवालों को इसकी भनक लग गई. जब उन्होंने खोजबीन शुरू की तो लड़का लड़की के साथ कमरे में पकड़ा गया. लड़की वालों ने लड़के को देखते ही कमरे में उसे बंद कर दिया और चानन थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
घटना की सूचना मिलने पर चौकीदार ने मामले की पूरी जानकारी ली. लड़की वालों ने गांव के कुछ लोगों से इस मामले में सलाह ली और उन्होंने तय किया कि दोनों की शादी करा दी जाये. समाज की मदद से स्थानीय शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. शादी के बाद लड़की ने पुलिस को जानकारी दी कि वह बालिग है और पिछले दो साल से वह रामदुलार साव से प्यार करती है.
वहीं दूसरी ओर प्रेमी रामदुलार साव का कहना है कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है. उसे लड़की ने मिलने के लिए बुलाया और फिर उसके घरवालों ने एक कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद उन्होंने हो-हल्ला मचाया और ग्रामीणों की मदद से शादी करा दी. चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार का कहना है कि लड़की वाले ने लड़के को प्रेमिका के साथ पकड़ा था. दोनों की शादी करा दी गई है. यदि दोनों बालिग है तो शादी मान्य मानी जा सकती है.