लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....
15-Mar-2022 09:32 PM
MADHEPURA: प्रेमिका का MMS बनाना एक प्रेमी को काफी महंगा पड़ गया। आपत्तिनजक तस्वीरें दिखाकर प्रेमी अपने साथ रहने के लिए प्रेमिका को मजबूर करता था। प्रेमी की इस हरकत से आजिज होकर उसने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दे दी। प्रेमिका के घरवालों को यह बात नागवार गुजरी। जिसके बाद प्रेमिका के पिता सुबोध मंडल, चचेरे भाई आनंद कुमार और गुलशन ने युवक को अपने घर पर बुलाया। पांच लोगों ने मिलकर रिकेश कुमार की इस कदर पिटाई किया कि उसकी जान चली गयी।
युवक की हत्या के बाद उसके शव को जमैल बहियार में फेंक दिया गया। एसपी की माने तो इस हत्याकांड में सुबोध मंडल, आनंद कुमार, गुलशन कुमार, सरोज कुमार के साथ-साथ पप्पू मंडल, रेणु देवी और प्रेमिका शामिल हैं। पुलिस ने रेणु देवी, सरोज कुमार और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि 4 मार्च की रात चौसा के फुलौत पूर्वी निवासी बुद्धदेव राय के पुत्र रिकेश कुमार का अपहरण आलमनगर थाना के कुंजौरी गांव के पास से किया गया था और 5 मार्च की सुबह रिकेश की बाइक लावारिस हालत में कुंजौरी गांव के पास मिली थी।
जिसके बाद आलमनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुगंज सतीश कुमार के नेतृत्व में रिकेश कुमार की बरामदगी के लिये टीम का गठन किया गया और 6 मार्च की शाम को पुलिस को यह सूचना मिली कि फुलौत पश्चिमी अंतर्गत जमैल चौड़ मकई बहियार में एक अज्ञात शव मिला है।
शव की पहचान रिकेश कुमार के रूप में की गयी। वही जांच में जुटी पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि जबरन प्यार के मामले में प्रेमिका ने ही युवक को झांसे में रखकर घर बुलाया और प्रेमिका के घर वालों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। जिसमें प्रेमिका के माता-पिता, तीन चचेरे भाई व बहनोई शामिल थे। मामले को लेकर प्रेमिका, प्रेमिका की मां व बहनोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
लड़की ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। इस दौरान रिकेश से उसकी फोन पर बातचीत भी होनी शुरू हो गयी। इसी दौरान रिकेश का आना जाना उसके घर पर होने लगा। तभी रिकेश ने प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीरें भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया था।
पूछताछ के क्रम में सुबोध मंडल की पुत्री ने बताया कि कुछ माह पूर्व मैट्रिक परीक्षा के दौरान उसकी मित्रता मृतक रिकेश कुमार से हो गयी थी, दोनों एक दूसरे प्रेम करते थे और फोन पर वार्ता होती थी. इसी बीच प्रेमी, प्रेमिका के घर आन जान होने लगा. इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका कुछ आपत्तिजनक तस्वीर भी ले लिया था।आपत्तिनजक तस्वीरें दिखाकर प्रेमी अपने साथ रहने के लिए प्रेमिका को मजबूर करता था। प्रेमी की इस हरकत से आजिज होकर उसने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दे दी। प्रेमिका के घरवालों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।