ब्रेकिंग न्यूज़

कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए..

अजब प्रेम की गजब कहानी: चाची के प्यार में पागल था भतीजा, चाचा को शराब पीलाने के बाद कर दिया बड़ा कांड

अजब प्रेम की गजब कहानी: चाची के प्यार में पागल था भतीजा, चाचा को शराब पीलाने के बाद कर दिया बड़ा कांड

11-May-2023 06:26 PM

By First Bihar

DESK: चाची के प्यार में पागल भतीजे ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया। मृतक शख्स को अपनी पत्नी और भतीजे के बीच चल रहे प्यार के खेल का पता चल गया था। प्यार में रोड़ा बने चाचा को भतीजे ने धोखे से शराब पीलाने के बहाने बुलाया और जब चाचा नशे में टल्ली हो गया तो भतीजे ने रॉड से वार कर अपने ही चाचा की जान ले ली।


दरअसल, आगरा की सिकंदरा थाने की पुलिस ने सुमित बघेल हत्याकांड का खुलासा किया है। आनंदनगर के रहने वाले सुमित का शव मंगलवार को सिकंदरा के गांव में खेत से मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रिश्ते में भतीजा लगने वाले सुनील का सुमित के घर आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसका दिल चाची पर आ गया और उसने बात करने के लिए एक मोबाइल अपनी चाची को दे दिया। 


इस बात की भनक लगते ही सुमित गुस्से से पागल हो गया और उसने मोबाइल को तोड़ दिया और पत्नी को हिदायत दी कि अगर उसने सुनील से बात की तो वह खुदकुशी कर लेगा। पति की धमकी के बाद पत्नी ने सुनील से बात करना बंद कर दिया। चाची से बातचीत नहीं होने से परेशान सुनील ने किसी तरह से उससे संपर्क साधा। चाची ने सारी बात भतीजे को बता दी। फिर क्या था सुनील ने चाचा सुमित की हत्या करने का मन बना लिया। इसी बीच बुधवार को सुनील ने अपने चाचा सुमित को शराब पीने के लिए बुलाया। चाचा को शराब पीलाने के बाद आरोपी भतीजे ने सिर पर रॉड से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को सुनील पर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने जब सुनील से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच पुलिस के सामने बता दिया। सुनील की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रॉड बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक, भतीजा अपने चाचा पर यह दबाव बना रहा था कि वह पत्नी को तलाक दे दे। चाचा को रास्ते से हटाने और चाची को पाने के लिए भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी।

DESK: चाची के प्यार में पागल भतीजे ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया। मृतक शख्स को अपनी पत्नी और भतीजे के बीच चल रहे प्यार के खेल का पता चल गया था। प्यार में रोड़ा बने चाचा को भतीजे ने धोखे से शराब पीलाने के बहाने बुलाया और जब चाचा नशे में टल्ली हो गया तो भतीजे ने रॉड से वार कर अपने ही चाचा की जान ले ली।


दरअसल, आगरा की सिकंदरा थाने की पुलिस ने सुमित बघेल हत्याकांड का खुलासा किया है। आनंदनगर के रहने वाले सुमित का शव मंगलवार को सिकंदरा के गांव में खेत से मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रिश्ते में भतीजा लगने वाले सुनील का सुमित के घर आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसका दिल चाची पर आ गया और उसने बात करने के लिए एक मोबाइल अपनी चाची को दे दिया। 


इस बात की भनक लगते ही सुमित गुस्से से पागल हो गया और उसने मोबाइल को तोड़ दिया और पत्नी को हिदायत दी कि अगर उसने सुनील से बात की तो वह खुदकुशी कर लेगा। पति की धमकी के बाद पत्नी ने सुनील से बात करना बंद कर दिया। चाची से बातचीत नहीं होने से परेशान सुनील ने किसी तरह से उससे संपर्क साधा। चाची ने सारी बात भतीजे को बता दी। फिर क्या था सुनील ने चाचा सुमित की हत्या करने का मन बना लिया। इसी बीच बुधवार को सुनील ने अपने चाचा सुमित को शराब पीने के लिए बुलाया। चाचा को शराब पीलाने के बाद आरोपी भतीजे ने सिर पर रॉड से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को सुनील पर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने जब सुनील से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच पुलिस के सामने बता दिया। सुनील की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रॉड बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक, भतीजा अपने चाचा पर यह दबाव बना रहा था कि वह पत्नी को तलाक दे दे। चाचा को रास्ते से हटाने और चाची को पाने के लिए भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी।