ब्रेकिंग न्यूज़

गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Bihar Top 10 News: गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल में लगा जिन्ना जिंदाबाद का नारा, NEET छात्रा कांड में पीड़ित परिवार ने लगाया गंभीर आरोप ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी पनोरमा स्कूल और अस्पताल में संजीव मिश्रा ने किया झंडोत्तोलन, गणतंत्र दिवस पर शिक्षा-स्वास्थ्य और राष्ट्रनिर्माण का दिया संदेश मम्मी-पापा सॉरी मुझे किसी से.. सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने क्यों लगाया मौत को गले? फंदे से लटका मिला शव झंडोत्तोलन के दौरान एक टीचर ने 'मिस्टर जिन्ना अमर रहे' का लगवाया नारा, हेडमास्टर की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

6 बच्चों का बाप 4 बच्चों की मां के साथ फरार, सरहज और ननदोई में साल भर से था चक्कर, अब न्याय के लिए भटक रहे भाई-बहन

6 बच्चों का बाप 4 बच्चों की मां के साथ फरार, सरहज और ननदोई में साल भर से था चक्कर, अब न्याय के लिए भटक रहे भाई-बहन

29-Jun-2023 02:39 PM

By First Bihar

PATNA: किसी ने सच ही कहा है कि प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। जिसे यह रोग लग जाता है उसे ना कुछ दिखाई देता है और ना ही सुनाई देता है। बस अपनी ही जिद पर ठहरा होता है। पटना के नौबतपुर में ऐसा ही प्यार एक सरहज और ननदोई को हो गया। सरहज का मतलब साले की पत्नी और ननदोई का मतलब ननद के पति से है। 


ननदोई 6 बच्चों का बाप है जबकि सरहज 4 बच्चों की मां है। इसके बावजूद दोनों के बीच साल भर से अचानक ऐसा प्यार जगा कि लोक लाज सब भूलकर ये दोनों घर से भाग गये। दोनों के भागने के बाद ननदोई की पत्नी और सरहज का पति जो रिश्ते में भाई-बहन लगे ये दोनों अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।


 पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी को मेरी बहन का पति (बहनोई) लेकर भाग गया है। बहन के साथ 20 साल पहले शादी हुई थी जो 6 बच्चों का बाप भी है। पति के इस कदम से बहन काफी टूट गयी है। उसके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मेरे भी चार बच्चे हैं जिसे छोड़कर मेरी पत्नी बहन के पति के साथ गयी गयी। 


जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तब एक पल के लिए लगा कि यह गलत बात है मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मेरा जीजा ऐसा करेगा और मेरी पत्नी मेरा सिर नीचा करेगी। बताया जाता है कि सालभर से दोनों के बीच लव अफेयर चल रहा था लेकिन इसकी जानकारी परिवार के किसी शख्स को नहीं हुई। ना ही भागी महिला के पति को इसकी जानकारी थी और ना ही भागे शख्स की पत्नी को ही इस बात का पता था। 


वहीं पीड़िता ने बताया कि वह 20 साल पहले उसकी शादी हुई थी। वह 6 बच्चों की मां है। मेरा पति अपनी सरहज के साथ रहना चाहता था। जब मैंने इसका विरोध किया तो पीटकर मुझे घर से पति ने भगा दिया जिसके बाद पिछले कई महीने से वो बच्चों के साथ मायके में रह रही थी जिसका फायदा उठाकर दोनों ननदोई और सरहज फरार हो गये। पीड़ित भाई और बहन ने इसकी लिखित शिकायत नौबतपुर थाने को दी है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।

PATNA: किसी ने सच ही कहा है कि प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। जिसे यह रोग लग जाता है उसे ना कुछ दिखाई देता है और ना ही सुनाई देता है। बस अपनी ही जिद पर ठहरा होता है। पटना के नौबतपुर में ऐसा ही प्यार एक सरहज और ननदोई को हो गया। सरहज का मतलब साले की पत्नी और ननदोई का मतलब ननद के पति से है। 


ननदोई 6 बच्चों का बाप है जबकि सरहज 4 बच्चों की मां है। इसके बावजूद दोनों के बीच साल भर से अचानक ऐसा प्यार जगा कि लोक लाज सब भूलकर ये दोनों घर से भाग गये। दोनों के भागने के बाद ननदोई की पत्नी और सरहज का पति जो रिश्ते में भाई-बहन लगे ये दोनों अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।


 पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी को मेरी बहन का पति (बहनोई) लेकर भाग गया है। बहन के साथ 20 साल पहले शादी हुई थी जो 6 बच्चों का बाप भी है। पति के इस कदम से बहन काफी टूट गयी है। उसके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मेरे भी चार बच्चे हैं जिसे छोड़कर मेरी पत्नी बहन के पति के साथ गयी गयी। 


जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तब एक पल के लिए लगा कि यह गलत बात है मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मेरा जीजा ऐसा करेगा और मेरी पत्नी मेरा सिर नीचा करेगी। बताया जाता है कि सालभर से दोनों के बीच लव अफेयर चल रहा था लेकिन इसकी जानकारी परिवार के किसी शख्स को नहीं हुई। ना ही भागी महिला के पति को इसकी जानकारी थी और ना ही भागे शख्स की पत्नी को ही इस बात का पता था। 


वहीं पीड़िता ने बताया कि वह 20 साल पहले उसकी शादी हुई थी। वह 6 बच्चों की मां है। मेरा पति अपनी सरहज के साथ रहना चाहता था। जब मैंने इसका विरोध किया तो पीटकर मुझे घर से पति ने भगा दिया जिसके बाद पिछले कई महीने से वो बच्चों के साथ मायके में रह रही थी जिसका फायदा उठाकर दोनों ननदोई और सरहज फरार हो गये। पीड़ित भाई और बहन ने इसकी लिखित शिकायत नौबतपुर थाने को दी है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।