Bihar News: विजयादशमी के बीच बिहार में बड़ा हादसा, कोसी नदी में पलटी नाव; पांच किसान डूबे Bihar News: विजयादशमी के बीच बिहार में बड़ा हादसा, कोसी नदी में पलटी नाव; पांच किसान डूबे रावण को कहीं दामाद, तो कहीं प्रथम देवता के रूप में होती है पूजा..दशहरा पर ये है परंपरा Bihar Crime News: बिहार में नशेड़ी ने पूजा पंडाल में मचाया जमकर उत्पात, रोकने पर युवक को मारी गोली Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद को बताया असली रावण, बिहार की बदहाली के लिए खूब कोसा Dussehra 2025: ‘ऐसा जवाब देंगे कि भूगोल बदल जाएगा’ विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया Dussehra 2025: ‘ऐसा जवाब देंगे कि भूगोल बदल जाएगा’ विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया Bihar News: बिहार के इस जिले में बाघ का आतंक, बुजुर्ग को घसीटकर ले गया; तीन घंटे बाद मिला शव Bihar News: बिहार के इस जिले में बाघ का आतंक, बुजुर्ग को घसीटकर ले गया; तीन घंटे बाद मिला शव Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे
06-Sep-2022 06:42 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। आगामी 23 और 24 सितंबर को पूर्णिया और सीमांचल दौरा प्रस्तावित है। अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मंगलवार को पूर्णिया पहुंचे और प्रेस को संबोधित किया। गृह मंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को दी।
मिली जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में अमित शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल आज पूर्णिया पहुंचे। पूर्णिया के भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए संजय जयसवाल ने बताया कि अमित शाह कार्यकर्ताओं व पार्टी के बड़े नेताओं से मिलेंगे। वे आगामी 23 व 24 अप्रैल को पूर्णिया और किशनगंज में रहेंगे। जिसकी तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पूर्णिया पहुंचे थे।
इस दो दिवसीय दौरे के दौरान 23 सितंबर को पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सभा को संबोधित करेंगे जबकि 24 सितंबर को किशनगंज में सीमांचल क्षेत्र के चारों ज़िले के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इतना ही नहीं सुरक्षा के मद्देनज़र किशनगंज में ही मिलिट्री फोर्स के साथ भी बैठक करेंगे।
सीमावर्ती इलाकों को अलग कर केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की योजनाओं के सवाल करने पर संजय जायसवाल ने कहा कि इस बात की कोई जानकारी नहीं है। ये महज़ एक अफवाह है, ऐसी कोई बात है ही नहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों को तवज़्ज़ो न दें।
दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर सीमांचल के 4 जिलों सहित बंगाल और असम के सीमावर्ती जिलों के कुल 11 ज़िले को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने जाने की योजना वाली ख़बर धड़ल्ले से वायरल हुई थी। जिसके बाद से कयास लगाया जाने लगा कि अमित शाह इसी मामले को लेकर पूर्णिया आ रहे हैं। लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने यह साफ कर दिया कि यहां ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है।