ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल IAS officer news : ब्राह्मण बेटी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा पर प्रशासन का एक्शन शुरू; कारण बताओ नोटिस जारी Dharmendra death : धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी ने शेयर की घर की तस्वीरें, जानिए क्या दिखा ख़ास; प्रार्थना सभा में दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि BIHAR CRIME: सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम जानिए कैसा है राबड़ी देवी को आवंटित हुआ नया बंगला, लेकिन शिफ्टिंग से इंकार क्यों? राजनीतिक हलचल के बीच बड़ा सवाल

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में मालती चाहर की एंट्री ने शो का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। जैसे ही क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने घर में कदम रखा, घरवालों के बीच के रिश्तों का समीकरण बिगड़ने लगा।

Bigg Boss 19

08-Oct-2025 03:40 PM

By First Bihar

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में मालती चाहर की एंट्री ने शो का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। जैसे ही क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने घर में कदम रखा, घरवालों के बीच के रिश्तों का समीकरण बिगड़ने लगा। पहले से बने ग्रुप्स में मतभेद साफ नजर आ रहे हैं। खासकर तान्या और नीलम अपने पुराने ग्रुप से दूरी बनाते दिख रही हैं, जबकि मालती हर एक सदस्य को चुनौती देने के मूड में नजर आ रही हैं।


बिग बॉस ने मालती और तान्या मित्तल को एक दिलचस्प टास्क दिया घरवालों को रियलिटी चेक देना। दोनों को निर्देश मिला कि वे सभी सदस्यों से एक-एक करके बात करें और उनकी सच्चाई सामने लाएं तान्या ने यूपी के मृदुल तिवारी को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने दूसरों को खुश करने के चक्कर में अपनी असलियत खो दी है। वहीं, गौरव खन्ना को उन्होंने यह कहते हुए निशाना बनाया कि परफेक्शन दिखाने की कोशिश में वे घरवालों से दूर हो गए हैं। गौरव ने भी पलटवार करते हुए कहा, अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है।


मालती ने भी टास्क के दौरान कई घरवालों को खुलकर एक्सपोज किया। उन्होंने अभिषेक से कहा कि अगर कोई उनसे नहीं उलझता, तो वे खुद जाकर झगड़ा शुरू कर देते हैं। अशनूर को उन्होंने “जिद्दी और सेल्फिश” करार दिया।


मालती की एंट्री से शो में न सिर्फ ड्रामा बढ़ा है, बल्कि रिश्तों में दरार भी दिखने लगी है। अमाल और तान्या की गहरी दोस्ती अब डगमगाने लगी है। इसकी वजह है अमाल और मालती की बढ़ती नजदीकियां, जिससे तान्या खुद को असहज महसूस कर रही हैं और कई बार इस बात को कैमरे पर जाहिर भी कर चुकी हैं।


अब मालती ने फरहाना और नेहल के साथ नया ग्रुप बना लिया है। शो के ताजा प्रोमो में मालती कहती नजर आती हैं कि उन्हें घर में मौजूद दो ग्रुप देखकर बोरियत हो रही है, इसलिए वो अब कुछ नया करना चाहती हैं। फरहाना ने तुरंत सुझाव दिया कि तीनों को मिलकर एक नया ग्रुप बनाना चाहिए, जिस पर मालती ने हामी भर दी।


मालती की एंट्री ने बिग बॉस हाउस की हवा पूरी तरह बदल दी है। अब दर्शकों को इंतजार है कि आने वाले दिनों में ये नया गठजोड़ घर में क्या नया तूफान लाएगा। ड्रामा, ट्विस्ट और टकराव से भरपूर इस सीजन में मालती चाहर का खेल निश्चित रूप से शो की दिशा और दशा दोनों बदल सकता है।