ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: राम नवमी को लेकर अलर्ट हुई बिहार पुलिस, उपद्रवियों पर रहेगी पैनी नजर Waqf Property : कुतुब मीनार से हुमायूं का मकबरा तक, अब वक्फ का दावा खत्म ? Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन संसद से पारित होने बाद विपक्ष कर रहा विधवा विलाप: ऋतुराज सिन्हा Bihar Accident News: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार जीप, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले समाजसेवी अजय सिंह, बिहार आने का दिया आमंत्रण Waqf amendment Bill: नीतीश को गद्दारी की सजा देंगे मुसलमान! वक्फ बिल को लेकर मचे घमासान के बीच कल्बे जवाद ने दिखाए तेवर Bihar Politics: बिहार BJP धूमधाम से मनाएगी स्थापना दिवस, प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक होंगे कार्यक्रम लालू के स्वास्थ्य बिगड़ने से समर्थकों में छाई मायूसी, पटना सिटी के अगमकुआं शीतला माता मंदिर में हवन और पूजा Alakh Pandey Physics Wallah : IIT में फेल, YouTube से सफर और अब 5000 करोड़ की कंपनी! Waqf Board: वक्फ बोर्ड का क्या है मतलब, भारत में यह कहां से आया? यहां जानिए.. हर सवाल का जवाब

Bihar News: ‘हम तो तुम्हें कुत्ता ही समझते हैं, दम है तो..’ पवन सिंह के गांव पहुंचकर क्या बोल गईं अक्षरा सिंह? देखिए.. Video

Bihar News

01-Apr-2025 02:56 PM

Bihar News: भोजपुर के बखोरापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची अक्षरा सिंह ने ऐसी बात कह दी कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। अक्षरा ने कहा कि “हम तो तुम्हें कुत्ता ही समझते हैं, दम है तो सामने से आकर बात करो”। आखिर ऐसी कौन सी बात थी कि अक्षरा ने मंच से इस तरह की बात कह दी?


दरअसल, बिहार के आरा में भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह ने सरेआम दर्शकों को गाली दी। हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम के दौरान बखोरापुर में रविवार के रात ये घटना हुई, जहां भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह सरेआम दर्शकों को कुत्ता जैसे शब्द का प्रयोग किया, लेकिन आयोजकों को कोई दिलचस्पी नहीं दिखी कि कलाकार को गलत शब्द का इस्तेमाल करने से रोका जाए।


बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव में उद्योगपति अजय सिंह के द्वारा रविवार 30 मार्च को हिन्दू नववर्ष मनाया जा रहा था। इस कार्यक्रम में कई भोजपुरी और अन्य कलाकारों को सिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें अक्षरा सिंह भी आई थीं। सब कुछ ठीक चल रहा था, इसी बीच दर्शकों में से कोई हूटिंग किया या पवन सिंह को लेकर कॉमेंट पास किया।


जिसके बाद अक्षरा सिंह मंच से आग बबूला होते हुए गाना गा रहे साथी कलाकार के मायक को रोकवा दी और दर्शकों को चैलेंज करने लगी कि हिम्मत हो तो आगे आयें। उन्होंने कहा कि मैं शेरनी हूं डरने वालो में से नहीं हूं और तुमलोगो को मैं कुत्ता ही कह सकती हूं, इससे ज्यादा के लायक नही हो। देर रात हुए प्रोग्राम में अक्षरा सिंह के द्वारा बोला गया वीडियो दिन में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


वीडियो वायरल होने के बाद शहर में तमाम चर्चाएं भी होने लगी। कोई बोल रहा कि पवन सिंह के घर में आकर अक्षरा सिंह ने भोजपुरिया लोगों को गाली दे दी, तो सोशल मीडिया पर लिख रहा है कि चितौड़गढ़ में आकर राजपूतों को गाली दे कर चली गई।


बता दें कि बखोरापुर गांव में पहले भी बड़े-बड़े कलाकार आकर देवी जागरण और कई प्रोग्राम कर चुके है लेकिन ऐसा गाली-गलौज खुलेआम मंच से कभी नही हुआ था। इस बार हिन्दू नव वर्ष मनाया जा रहा था जिसमें ऐसे कारनामे की आलोचना खूब हो रही है हालांकि भोजपुर जिला में पहली बार धूमधाम से हिन्दू नव वर्ष को मनाया गया, जिसकी सराहना हर तरफ हो रही है लेकिन अक्षरा सिंह के शब्द और गाली की आलोचना भी सोशल मीडिया से लेकर चौक चौराहे पर हो रही है।