ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में चौंकाने वाला मामला: ससुर की हत्या में बहू का बड़ा खुलासा, एसएसपी से प्रेमी और खुद की गिरफ्तारी की मांग वाल्मीकिनगर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ऑटो ने ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत सरकारी दफ्तर में दिव्य प्रकाश को देखकर कर्मियों में मचा हड़कंप, डर के कारण पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ऑफिस छोड़ दूसरे जगह कर रहे काम Rohtas News: जंगल में लकड़ी काटने से रोका तो कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Siwan news; बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल Allahabad judge :जज के घर मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में गूंजा मामला Bihar Land Survey: बिहार के इस जिले में जमीन की कीमत का सर्वे शुरू, MVR में बढ़ोतरी की संभावना Currupt IAS ; 5% कमीशन न मिलने पर रोकी फाइल, IAS की खुली पोल, हो गए सस्पेंड!

Life Style: स्लिम दिखने के लिए रोज सुबह यह खास ड्रिंक पीती हैं मलाइका, जान लीजिए.. बनाने का तरीका

Life Style: मलाइका अरोड़ा के फिगर की लड़कियां और महिलाएं कायल है क्योंकि उनका फिगर खूबसूरती में चार चांद लगाती है. अगर आपको भी ऐसी खुबसूरत फिगर बनाना है तो जाइए मलाइका अपने दिन की शुरुआत किस ड्रिंक से करती हैं.

Life Style

20-Mar-2025 06:55 PM

Life Style: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के फिगर की लड़कियां और महिलाएं कायल है। दरअसल, मलाइका भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर जिम, योगा या वॉक करती नजर आ जाती हैं। 51 साल की उम्र में भी मलाइका अपने कर्वी फिगर से फैंस को अट्रैक्ट करती हैं। इसलिए मलाइका जैसी फिगर बनाना हर लड़की चाहती है।


एक्ट्रेस अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती है। वह अपनी दिन की शुरुआत हेल्दी पानी के साथ करती हैं। आपको बता दें कि वह सुबह खाली पेट अजवायन, जीरा और मेथी का पानी पीती हैं। ये हेल्दी ड्रिंक्स वजन घटाने में मदद करते हैं और पाचन को बेहतर बनता हैं। मेथी, जीरा और अजवाइन का पानी बॉडी को टॉक्सिन्स भी करता है, जो वजन कम करने में मदद करता है। आइए जानते है कि मेथी, जीरा और अजवाइन का पानी हमारे सेहत के लिए कितना लाभदायक है?


अजवाइनजीरा और मेथी पानी के फायदें

वजन घटाने में असरदार

सबुह खाली पेट मेथी, अजवाइन या जीरा का पानी पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है। यह ड्रिंक्स पीने से फाइबर मिलता है जो शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी को घटाता है। इस पानी को पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है। जिससे वजन तेजी से कम होने लगता है।


ब्लड शुगर कंट्रोल

जीरा में ऐसे एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो टाइप 2 डायबिटीज के रिस्क को घटाते हैं। वहीं अजवाइन में पाए जाने वाले एंजाइम कार्बोहाइड्रेट को ब्रेक करने और शुगर स्पाइक को कम करने में असरदार साबित होते हैं। फाइबर से भरपूर होने के कारण शुगर कंट्रोल करते हैं।


गट हेल्थ में सुधार 

जीरा, अजवायन और मेथी का पानी पेट और पाचन को दुरुस्त बनाता है। बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए भी जीरा और अजवाइन का पानी फायदेमंद माना जाता है। इससे शरीर में जमा हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है। लिवर और किडनी भी साफ होते हैं।


कैसे बनाए जीरा और अजवाइन का पानी

बता दें कि इस पानी को अलग-अलग दिन पी सकते हैं। जैसे एक दिन जीरा पीना, एक दिन मेथी पानी और किसी दिन अजवाइन का पानी पी सकते हैं। इसके लिए 1 गिलास पानी में 1 चम्मच मिला कर रख दें। अब इसे रातभर ऐसे ही छोड़ दें। सुबह गुनगुना करके या उबालकर हल्का ठंडा होने के बाद इस ड्रिंक को पी लें। आप चाहें तो 2 गिलास पानी में आधा-आधा चम्मच मेथीदाना, जीरा और अजवाइन मिक्स कर के भी पी सकते है।