ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी जोड़े ने बीच सड़क पर घंटों किया हाई वोल्टेज ड्रामा, बुलानी पड़ी पुलिस बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी जोड़े ने बीच सड़क पर घंटों किया हाई वोल्टेज ड्रामा, बुलानी पड़ी पुलिस Maharashtra Deputy CM : महाराष्ट्र की पहली महिला उप-मुख्यमंत्री बनेंगी सुनेत्रा पवार, जारी रखेंगी अजित पवार की विरासत बिहार पुलिस के SHO की शर्मनाक करतूत: बाल खींचते हुए महिला को मारे थप्पड़, गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल बिहार पुलिस के SHO की शर्मनाक करतूत: बाल खींचते हुए महिला को मारे थप्पड़, गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल BIHAR BHUMI : 'दलाली करेंगे तो चल जाएंगे कलाली में ....', विजय सिन्हा की सख्त चेतावनी,कहा - गलत करने वाले की कोई जगह नहीं ‘500 मीटर से दूर नहीं जानी चाहिए अजान की आवाज’, यह क्या बोल गए ओवैसी के विधायक? Y सुरक्षा मिलते ही बदले बोल ‘500 मीटर से दूर नहीं जानी चाहिए अजान की आवाज’, यह क्या बोल गए ओवैसी के विधायक? Y सुरक्षा मिलते ही बदले बोल Bihar Bhumi: डिप्टी सीएम ने CO के एक और खेल को पकड़ा, ऐलान- गलत मंशा से दाखिल खारिज आवेदन रिजेक्ट करने वाले सीओ को सरकार कर देगी रिजेक्ट दरभंगा कोर्ट का फैसला: 32 साल पुराने हत्याकांड मामले में पूर्व लोक अभियोजक समेत 5 को आजीवन कारावास की सजा

JDU POLITICS: पिक्चर प्रेमी जेडीयू नेता का एक और ठगी कांड...दे दिया झांसा ! अपने बर्थडे पर मंत्रियों के पूजा-पाठ करते पुरानी तस्वीर जारी की, चर्चा- लोगों (ग्राहकों) को भरमाने के लिए अपनाया यह हथकंडा

JDU POLITICS: जेडीयू में एक फोटो प्रेमी नेता हैं. फोटो प्रेमी कहना इसलिए मुनासिब है, क्यों कि इनकी पूरी राजनीति ही फोटो के इर्द-गिर्द घूमती है. नेताजी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर पिक्चर प्रेमी नेताजी ने नई तरकीब निकाली. पढ़ें....

JDU POLITICS, नीतीश कुमार, नेताजी, फोटो प्रेमी नेताजी, बिहार समाचार, पटना न्यूज, बिहार समाचार, बिहार विधानसभा चुनाव 2025, पटना समाचार, बिहार की राजनीति, जनता दल (यू), NITISH KUMAR, JDU NEWS, BIHAR SAM

16-Mar-2025 05:04 PM

By First Bihar

JDU POLITICS: जेडीयू में एक नेताजी हैं, ठिकाना राजधानी ही है. सत्ताधारी दल के नेता जी चर्चा में रहने के लिए हर जतन करते हैं. तस्वीर में आने के लिए कोई भी काम कर सकते हैं. नेताजी का आज जन्मदिन है. बर्थडे पर नेताजी को किसी बड़े नेता ने घर जाकर बधाई नहीं दी, मंदिर जाकर पूजा-अर्चना नहीं की. आखिर बड़े नेता उनके घर जाकर बधाई क्यों दें..इतने बड़े तो हैं नहीं,अदना सा नेता हैं. लिहाजा पुरानी कई तस्वीर, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्री हैं, उसे जारी कर, यह बताने की कोशिश कर रहे कि बड़े-बड़े नेताओं ने हमेंं जन्मदिन पर बधाई दी है, मंदिर में जाकर पूजा- पाठ भी किया है.

पिक्चर प्रेमी नेताजी ने नई तरकीब निकाली...

जेडीयू में एक फोटो प्रेमी नेता हैं. फोटो प्रेमी कहना इसलिए मुनासिब है, क्यों कि इनकी पूरी राजनीति ही फोटो के इर्द-गिर्द घूमती है. मुख्यमंत्री न सही मंत्री ही सही, फोटो खिंचा जाना चाहिए, मीडिया में छप जानी चाहिए. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि फोटो प्रेमी नेताजी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर पिक्चर प्रेमी नेताजी ने नई तरकीब निकाली. अपने लोगों(ग्राहकों) में मैसेज देकर अपना प्रभाव बताने की प्लानिंग की. लिहाजा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री की वो तस्वीर जिसमें फोटो प्रेमी नेताजी दिख रहे हों, जारी कर बताने-लोगों को भरमाने की कोशिश की है, ''हमारे जन्मदिन के मौके पर CM और कई मंत्रियों ने बधाई संदेश दिया है..मंदिर जाकर पूजा-पाठ किया है .''

फोटो प्रेमी नेताजी की कल की तस्वीर आज काम आ गई

फोटो प्रेमी नेताजी ने होली के मौके पर मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाया था. वो तस्वीर आज काम आ गई। फोटो प्रेमी नेताजी ने आज मंत्रियों के साथ मंदिर की तस्वीर (होली वाली) भी जारी किया है. फोटो में कई मंत्री भोले बाबा के मंदिर में पूजा-पाठ करते दिख रहे हैं. फोटो प्रेमी नेताजी भी उस तस्वीर में नजर आ रहे. जेडीयू के फोटो प्रेमी नेता ने उक्त तस्वीर को जारी कर बताया है कि आज इन मंत्रियों ने जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. दरअसल, फोटो जारी कर नेताजी ने अपने लोगों में मैसेज देने की कोशिश की है, '' हमारे जन्मदिन को इन मंत्रियों ने खास बनाया...मंदिर में जाकर पूजा-पाठ किया है. इस तरह से फोटो प्रेमी नेताजी ने अपने जन्मदिन पर मंत्रियों के साथ वाली तस्वीर को जबरदस्त तौर पर भंजा लिया.  हालांकि फोटो प्रेमी नेताजी की पोल खुल गई है. जिन मंत्रियों की तस्वीर अपने जन्मदिन पर जारी किया है, वो तस्वीर उन मंत्रियों ने अपने फेस बुक लगा रखा है. साथ ही लिखा है, होली के मौके पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिला.  

बता दें, फोटो प्रेमी नेताजी पार्टी संगठन में एक पद को भी सुशोभित कर रहे. वैसे इनकी पहचान फोटो को लेकर ही है. ये इतने चर्चित हो गए हैं कि, इनका नामकरण ही ''फोटू ###'' हो गया है. पार्टी के नेता इन्हें इसी उपनाम से जानते हैं. दलीय नेता बताते हैं कि इनकी दिन की शुरूआत फोटो से और खत्म भी फोटो पर ही आकर होती है. दरअसल, फोटो प्रेमी नेताजी दल के कुछ बड़े नेताओं के आगे-पीछे कर बोर्ड-निगम में जगह पाना चाहते हैं. वैसे इच्छा तो विधानसभा चुनाव लड़ने की भी है. लिहाजा भोजपुर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में जाकर पैसे वाले के माध्यम से कंबल-साड़ी का भी वितरण कराते हैं. वैसे जाननने वाले लोग जानते हैं, कि कंबल-साड़ी भी किसी का गिफ्ट किया होता है. उसी को बांटकर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं.