Bihar Bhumi: विजय सिन्हा ने एक CO को धर लिया... जमकर लगाई क्लास, दाखिल खारिज में किय़ा था खेल, शोकॉज से लेकर एक्शन तक... Bihar Crime News: बिहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या, हाल ही में दिल्ली से लौटा था गांव; अवैध संबंध में मर्डर की आशंका NEET छात्रा की मौत मामला: CBI जांच की सिफारिश के बीच परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- धमका रहे पुलिस के आला अधिकारी NEET छात्रा की मौत मामला: CBI जांच की सिफारिश के बीच परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- धमका रहे पुलिस के आला अधिकारी BIHAR BHUMI : 'मैं मूर्ख हूं सर, जो यहां आया हूं ? शिकायत सुनते ही भड़के विजय सिन्हा, CO से कहा - सुधर जाइए नहीं तो नौकरी जाएगी, बहुत बेरोजगार खड़े हैं Bihar NEET student case : NEET छात्रा केस CBI के हवाले: भड़के तेजस्वी यादव ने पूछा- जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले लोग कहां गए ? Bhojpur police : इंस्टाग्राम विवाद में इंटर छात्र की हत्या, प्रेमिका के कहने पर किडनैप कर मार डाला, तीन गिरफ्तार Bihar Bhumi: बिहार में अब घर बैठे होगी जमीन की रजिस्ट्री, इस दिन से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था; बुजुर्गों को बड़ी राहत Bihar Bhumi: बिहार में अब घर बैठे होगी जमीन की रजिस्ट्री, इस दिन से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था; बुजुर्गों को बड़ी राहत Patna NEET case : पटना NEET छात्रा मामला: परिवार बोले – सीबीआई जांच से नहीं मिलेगा न्याय, कहा - हमने नहीं किया है कोई डिमांड; बताया क्या है इच्छा
16-Mar-2025 05:04 PM
By First Bihar
JDU POLITICS: जेडीयू में एक नेताजी हैं, ठिकाना राजधानी ही है. सत्ताधारी दल के नेता जी चर्चा में रहने के लिए हर जतन करते हैं. तस्वीर में आने के लिए कोई भी काम कर सकते हैं. नेताजी का आज जन्मदिन है. बर्थडे पर नेताजी को किसी बड़े नेता ने घर जाकर बधाई नहीं दी, मंदिर जाकर पूजा-अर्चना नहीं की. आखिर बड़े नेता उनके घर जाकर बधाई क्यों दें..इतने बड़े तो हैं नहीं,अदना सा नेता हैं. लिहाजा पुरानी कई तस्वीर, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्री हैं, उसे जारी कर, यह बताने की कोशिश कर रहे कि बड़े-बड़े नेताओं ने हमेंं जन्मदिन पर बधाई दी है, मंदिर में जाकर पूजा- पाठ भी किया है.
पिक्चर प्रेमी नेताजी ने नई तरकीब निकाली...
जेडीयू में एक फोटो प्रेमी नेता हैं. फोटो प्रेमी कहना इसलिए मुनासिब है, क्यों कि इनकी पूरी राजनीति ही फोटो के इर्द-गिर्द घूमती है. मुख्यमंत्री न सही मंत्री ही सही, फोटो खिंचा जाना चाहिए, मीडिया में छप जानी चाहिए. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि फोटो प्रेमी नेताजी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर पिक्चर प्रेमी नेताजी ने नई तरकीब निकाली. अपने लोगों(ग्राहकों) में मैसेज देकर अपना प्रभाव बताने की प्लानिंग की. लिहाजा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री की वो तस्वीर जिसमें फोटो प्रेमी नेताजी दिख रहे हों, जारी कर बताने-लोगों को भरमाने की कोशिश की है, ''हमारे जन्मदिन के मौके पर CM और कई मंत्रियों ने बधाई संदेश दिया है..मंदिर जाकर पूजा-पाठ किया है .''
फोटो प्रेमी नेताजी की कल की तस्वीर आज काम आ गई
फोटो प्रेमी नेताजी ने होली के मौके पर मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाया था. वो तस्वीर आज काम आ गई। फोटो प्रेमी नेताजी ने आज मंत्रियों के साथ मंदिर की तस्वीर (होली वाली) भी जारी किया है. फोटो में कई मंत्री भोले बाबा के मंदिर में पूजा-पाठ करते दिख रहे हैं. फोटो प्रेमी नेताजी भी उस तस्वीर में नजर आ रहे. जेडीयू के फोटो प्रेमी नेता ने उक्त तस्वीर को जारी कर बताया है कि आज इन मंत्रियों ने जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. दरअसल, फोटो जारी कर नेताजी ने अपने लोगों में मैसेज देने की कोशिश की है, '' हमारे जन्मदिन को इन मंत्रियों ने खास बनाया...मंदिर में जाकर पूजा-पाठ किया है. इस तरह से फोटो प्रेमी नेताजी ने अपने जन्मदिन पर मंत्रियों के साथ वाली तस्वीर को जबरदस्त तौर पर भंजा लिया. हालांकि फोटो प्रेमी नेताजी की पोल खुल गई है. जिन मंत्रियों की तस्वीर अपने जन्मदिन पर जारी किया है, वो तस्वीर उन मंत्रियों ने अपने फेस बुक लगा रखा है. साथ ही लिखा है, होली के मौके पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिला.
बता दें, फोटो प्रेमी नेताजी पार्टी संगठन में एक पद को भी सुशोभित कर रहे. वैसे इनकी पहचान फोटो को लेकर ही है. ये इतने चर्चित हो गए हैं कि, इनका नामकरण ही ''फोटू ###'' हो गया है. पार्टी के नेता इन्हें इसी उपनाम से जानते हैं. दलीय नेता बताते हैं कि इनकी दिन की शुरूआत फोटो से और खत्म भी फोटो पर ही आकर होती है. दरअसल, फोटो प्रेमी नेताजी दल के कुछ बड़े नेताओं के आगे-पीछे कर बोर्ड-निगम में जगह पाना चाहते हैं. वैसे इच्छा तो विधानसभा चुनाव लड़ने की भी है. लिहाजा भोजपुर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में जाकर पैसे वाले के माध्यम से कंबल-साड़ी का भी वितरण कराते हैं. वैसे जाननने वाले लोग जानते हैं, कि कंबल-साड़ी भी किसी का गिफ्ट किया होता है. उसी को बांटकर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं.