Bihar Crime News: बिहार की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से आया ईमेल; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट Bihar Crime News: बिहार की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से आया ईमेल; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट तेरा दूसरा पैर तोड़ते हुए वीडियो बनाऊंगा: दिव्यांग व्यक्ति से यूट्यूबर ने किया दुर्व्यवहार, VIDEO VIRAL एक विवाह ऐसा भी: 28 साल की पिंकी ने रचाई कान्हा से शादी, कृष्ण भक्ति का अद्भूत उदाहरण नशा जो ना कराये: मधुबनी में दो नशेड़ियों के बीच जमकर मारपीट, चाकू के हमले से हालत गंभीर विशाल धार्मिक केंद्र बनेगा पटना का ये इलाका: भव्य बालाजी मंदिर का निर्माण होगा, तिरूपति मंदिर ट्रस्ट को राज्य सरकार ने दी जमीन KISHANGANJ: दहेज में पसंदीदा बाइक नहीं मिलने पर युवक ने शादी से किया इनकार, पुलिस के सामने कहा..R15 मिलेगा तभी शादी करेंगे पटना पुस्तक मेला: 15 करोड़ की ग्रंथ का अनावरण, 3 घंटे 24 मिनट में लेखक ने लिख डाले 408 पन्ने Bihar CET INT-B.Ed 2025 परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से होगा दाखिला; ऐसे करें डाउनलोड Bihar CET INT-B.Ed 2025 परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से होगा दाखिला; ऐसे करें डाउनलोड
22-Oct-2025 07:24 PM
By First Bihar
GIRIDIH: गिरिडीह में महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कंपनी ने एक महिला स्वयं सहायता समूह का निर्माण किया गया।
Sri Langta Baba Steels Private Limited द्वारा मिर्जागंज में आयोजित इस कार्यक्रम में कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक मोहन प्रसाद साव तथा निदेशक सुरज गुप्ता उपस्थित रहे। साथ ही संस्था की महिला संगठन की ओर से विधायक डॉ० मंजु कुमारी (MLA, Jamua) भी इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप से शामिल हुईं।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत, महिला स्वयं सहायता समूह को अगरबत्ती बनाने की मशीन तथा मोटरयुक्त सिलाई मशीन, श्री लंगटा बाबा स्टील्स प्रा० लिमिटेड द्वारा प्रदान की गई है। इस संगठन का उद्देश्य रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना एवं संगठन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना, सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाना। कम्पनी द्वारा न सिर्फ मशीन उपलब्ध कराई जाएगी, बल्कि रो-मेटिरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा एवं बने हुए उत्पादों को बाजार में बेचने में भी सहयोग किया जाएगा।
मोहन प्रसाद साव ने इस मौके पर कहा कि "हमारा मानना है कि जब महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी तो समाज का समष्टिगत विकास संभव है। इस मशीन के माध्यम से हम महिला उद्यमियों को एक सशक्त उपकरण उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे वे नए रोजगार सृजन में सक्षम हों। वही कंपनी के निदेशक सुरज गुप्ता ने कहा कि कंपनी का यह सामाजिक दायित्व है कि वह स्थानीय-स्तर पर गुणवत्ता-उद्यमिता को बढ़ावा दे। उन्होंने यह भी बताया कि आगे की योजनाओं में प्रशिक्षण-कार्यशालाओं का आयोजन भी शामिल है ताकि इन मशीनों का सही उपयोग किया जा सके..
एवं महिलाओं को उत्पादन प्रक्रिया, विपणन एवं प्रबंधन क्षेत्र में सहायता मिल सके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह तो हमने एक शुरूआत की है, आगे हम संगठन की ओर संगठित कराने के लिए नये-नये कार्यक्रम लाएंगे, जैसे- ब्यूटी पार्लर कोर्स, कम्प्युटर कोर्स, आचार-पापड़, मशाला निर्माण, लघु उद्योग का कार्यान्वयन किये जाऐंगे।
विधायक डॉ० श्रीमती मंजु कुमारी ने इस मौके पर महिला कारिणियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि सामाजिक दृष्टि से महिलाओं की भागीदारी भी मजबूत होगी। कार्यक्रम में स्थानीय महिला संगठन के प्रतिनिधि तथा उद्यमी महिलाएं भी उपस्थित थीं। उन्होंने इस अवसर को अपनी स्वावलंबन यात्रा के लिए प्रेरणादायक बताया।


