बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल Bihar IPL Cricketers: बिहार के क्रिकेटरों की धाक! IPL में ईशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक; यहां देखें पूरी लिस्ट IIMC Vacancy: भारतीय जन संचार संस्थान में नौकरी पाने का मिल रहा सुनहरा अवसर, योग्य अभ्यर्थी समय रहते करें आवेदन.. नितिन नबीन को राष्ट्रीय फलक पर लाना बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान: सम्राट चौधरी
03-May-2025 02:58 PM
By First Bihar
UP CRIME: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बार फिर पत्नी ने पति को जान से मारने के बाद ड्रम में भरने की धमकी दी है। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के 20 साल बाद पत्नी का अपने पुराने प्रेमी से फिर से अवैध संबंध शुरू हो गया। जब पति ने इसका विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई, और कहा गया कि विरोध किया तो ‘ड्रम में जमा देंगे’। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है।
बता दें कि मेरठ में 3 मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कर दी थी। पहले सौरभ को बेहोश किया गया फिर सीने में चाकू घोंप दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। फिर शव को बाथरूम में ले जाकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिया औरअगले दिन नीले रंग का ड्रम मार्केट से खरीदकर लाया और उसमें शव के टुकड़ों को डालकर सीमेंट से जमा दिया। पति की बेरहमी पूर्वक हत्या करने के बाद वह अपने प्रेमी के साथ शिमला और मनाली घुमने चली गयी। इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मृतका की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को जेल भेज दिया। दोनों आज जेल में हैं और अपनी करतूत पर आंसू बहा रहे हैं। इस हत्याकांड के करीब दो महीने बाद मेरठ में एक और पत्नी ने अपने पति को जान से मारने की धमकी दी है।
प्रेमी के साथ मिलकर फिर एक और मेरठ हत्याकांड को अंजाम देने की धमकी दी है। कहा है कि उसके और उसके प्रेमी के रास्ते से हट जाओ नहीं तो सौरभ की तरह अंजाम भुगतना पड़ेगा। हत्या करके ब्लू रंग के ड्रम में जमा देंगे। पीड़ित पति ने जब पत्नी का विरोध किया तब जान से मारने और ड्रम में भरने की धमकी उसे दी गयी है। पीड़ित पति ने इसकी लिखित शिकायत एसएसपी से की है। बताया कि पत्नी का प्रेमी हिस्ट्रीशीटर है। उसकी जान ले लेगा। पीड़ित ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई। बताया कि उसकी शादी 20 साल पहले हुई थी। शादी के बाद एक बेटा हुआ, जिसकी शादी भी वो कर चुके हैं। अब वो दादा-दादी बन चुके हैं। अब पत्नी के जिन्दगी में उसका एक पुराना दोस्त आ गया है।
जो पहले से ही उनकी पत्नी के संपर्क में था, लेकिन बीच में लंबे समय तक संपर्क टूट गया था। दो साल पहले उसने फिर से उनके घर आना-जाना शुरू कर दिया। खासकर उस समय जब वो (पति) घर पर मौजूद नहीं रहता था। धीरे-धीरे पत्नी का व्यवहार भी पति के प्रति बदलने लगा और वह अपनी इस करतूत को पति से छिपाने लगी। पति को संदेह हुआ और कुछ समय बाद उसे पत्नी और उस पुराने दोस्त के बीच अवैध संबंध होने का संदेह यकीन में बदल गया। पति ने जब दोनों को समझाने और संबंध खत्म करने की कोशिश की, तो दोनों के व्यवहार में और अधिक आक्रामकता आ गई। पत्नी बिना बताए घर से निकल जाती और देर शाम लौटती।
जब पति ने इस अवैध संबंध का विरोध किया, तो उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पत्नी का यह प्रेमी एक हिस्ट्रीशीटर है। पति का आरोप है कि बीवी के प्रेमी ने उसे सीधे तौर पर जान से मारने की धमकी दी कहा कि अगर ज्यादा बोले तो तुम्हें भी सौरभ की तरह ड्रम में जमा देंगे। यह बात सुनकर पति काफी डर गया और आनन-फानन में एसएसपी कार्यालय पहुंच गया जहां उनसे सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित के लिखित शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई कर पाती है।