ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

USA-ISRAEL Military Planes In India: अमेरिका और इजरायल ने भारत में तैनात किए अपने लड़ाकू विमान, क्या होने वाला है कुछ बड़ा?

USA-ISRAEL Military Planes In India: इजरायल के लड़ाकू विमानों के बाद अब अमेरिकन एयरफोर्स विमान की भारत में लैंडिंग, पड़ोसी देश में हड़कंप. सभी को मालूम है कि कुछ बड़ा होने वाला है लेकिन कब, कहाँ और कैसे ये तीन सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब किसी के पास नहीं.

USA-ISRAEL Military Planes In India

25-Apr-2025 04:13 PM

By First Bihar

USA-ISRAEL Military Planes In India: पहलगाम हमले के बाद अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा है, देशभर में इस कायराना आतंकी हमले के बाद आक्रोश फैला हुआ है और तमाम नागरिक प्रतिशोध की आग में जल रहे हैं. इस बीच कई अहम गतिविधीयाँ देखी जा रहीं हैं जिसने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए हैं और भारत के लोगों को भी अब यकीन हो चला है कि कुछ तो बड़ा होने वाला है


जहाँ एक ओर इजरायल ने अपने लड़ाकू विमान भारत में तैनात कर दिए हैं तो वहीं अब दूसरी तरफ जयपुर में USA एयरफ़ोर्स का विमान भी लैंड कर गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह बात फ़ैल गई है और सभी अपने-अपने हिसाब से कयास लगा रहे हैं. सटीक बात किसी को भी नहीं मालूम लेकिन इतना तय है कि कुछ बड़ा होने वाला है और वो भी जल्द ही.


ज्ञात हो कि इससे पहले आईएनएस विक्रांत और आईएनएस सूरत को हथियारों से पूरी तरह लैस कर अरब सागर में तैनात कर दिया है. इससे पहले इन दो विमानवाहक पोतों को टार्गेट प्रैक्टिस करते भी देखा गया था. अब इन सबका मतलब क्या है यह भारत में बैठे जयचंद भले ही ना समझ पाएं मगर पाकिस्तान को भली-भाँती इसका अंदाजा है.


इधर पहलगाम हमले में शामिल 2 आतंकियों के घर अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिए गए हैं. साथ ही अब उन सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई है जो पाकिस्तान का प्रोपैगैंडा वीडियो भारत में चला रहे. कुल मिलाकर बात इतनी है कि जो कुकृत्य इन आतंकियों ने किया है उसका अंजाम इनके आकाओं को बुरी तरह से भुगतना पड़ेगा. 


कब और कैसे यह बस भारत के 4-5 शीर्ष पर बैठे लोग ही जानते हैं. बताते चलें कि अमेरिका और इजरायल के लड़ाकू विमानों के भारत में लैंड करने के कारणों पर भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हां लोगों के द्वारा अपनी-अपनी तरफ से कयास जरूर लगे जा रहे हैं.