ब्रेकिंग न्यूज़

vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल Bihar IPL Cricketers: बिहार के क्रिकेटरों की धाक! IPL में ईशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक; यहां देखें पूरी लिस्ट IIMC Vacancy: भारतीय जन संचार संस्थान में नौकरी पाने का मिल रहा सुनहरा अवसर, योग्य अभ्यर्थी समय रहते करें आवेदन.. नितिन नबीन को राष्ट्रीय फलक पर लाना बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान: सम्राट चौधरी Bihar News: बिहार के इस ग्रीनफील्ड फोरलेन का काम समाप्ति की ओर, जमीन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी से स्थानीय लोग उत्साहित Education Department : पति-पत्नी को एक साथ मिला जिला शिक्षा पदाधिकारी का नोटिस, जानिए क्या रही वजह Bihar Bhumi: बिहार के सभी ADM-DCLR और CO को पटना बुलाया गया, भू स्वामियों की सहूलियत को लेकर डिप्टी CM विजय सिन्हा की बड़ी पहल Dhurandhar OTT Release: थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है ‘धुरंधर’, जान लें डेट BIHAR SCHOOL NEWS : बिहार की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव, सरकारी स्कूलों की कमान अब कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के हाथ; जानिए क्या होगा फायदा

US Attacks Iran: ईरान-इजरायल जंग में कूदा अमेरिका, 3 परमाणु साइट्स पर बरसाए बंकर बस्टर बम

US Attacks Iran: अमेरिका ने ईरान की फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु साइट्स पर B-2 बॉम्बर्स से बंकर बस्टर बमों से हमला किया है। ट्रंप ने दावा किया है कि ये सभी साइट्स पूरी तरह नष्ट हो गईं हैं। ईरान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दे दी है।

US Attacks Iran

22-Jun-2025 10:54 AM

By First Bihar

US Attacks Iran: ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग में अब अमेरिका की एंट्री ने मध्य पूर्व में तनाव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि उनकी वायुसेना ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर हमला किया है। ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी सेना ने इन साइट्स पर बहुत सफल हमला पूरा किया है, जिसमें फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया। उन्होंने कहा कि सभी लड़ाकू विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से सुरक्षित बाहर हैं और अपने बेस की ओर लौट रहे हैं। एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, इस हमले में B-2 स्टील्थ बॉम्बर प्लेन का इस्तेमाल किया गया था जो बंकर बस्टर बमों से लैस थे।


ट्रंप ने इस बारे में आगे कहा कि हमलों के तुरंत बाद एक और पोस्ट में कहा कि यह संयुक्त राज्य अमेरिका, इजरायल और दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने ईरान को चेतावनी दी कि उसे अब इस युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत होना चाहिए। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने दावा किया कि यह हमला असाधारण रूप से सफल रहा है और उनके प्रतिभाशाली पायलटों ने तीनों साइट्स को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि फोर्डो खत्म हो चुका है और नतांज व इस्फहान भी अब नहीं बचे हैं। ट्रंप ने ईरान को तुरंत युद्ध रोकने की सलाह दी है वरना और बड़े हमले होंगे। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इस ऑपरेशन में इजरायली सेना भी शामिल थी या नहीं।


ईरान ने भी इन हमलों की पुष्टि की है। एक ईरानी अधिकारी ने स्वीकार किया कि फोर्डो न्यूक्लियर साइट के एक हिस्से पर हवाई हमला हुआ है। इस्फहान के उप सुरक्षा गवर्नर अकबर सालेही ने बताया कि नतांज और इस्फहान के पास कई धमाके सुने गए हैं। ईरानी अधिकारी हसन अबेदिनी ने सरकारी टीवी पर दावा किया कि हमले से पहले तीनों साइट्स को खाली करा लिया गया था और सभी महत्वपूर्ण सामग्रियों को सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप का दावा सच भी है, तो ईरान को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। ईरान ने इन हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दे दी है।


अमेरिका की इस कार्रवाई के बाद ईरान ने कड़ा रुख अपना लिया है। ईरान ने धमकी दी है कि क्षेत्र में हर अमेरिकी नागरिक और सैनिक अब उसका निशाना है। यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका सैन्य रूप से शामिल हुआ, तो वे लाल सागर में अमेरिकी जहाजों पर हमले फिर शुरू करेंगे। ईरान ने कहा कि वह मध्य पूर्व में अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर सकता है, जहां अमेरिका के लगभग 40,000 सैनिक तैनात हैं और अब हाई अलर्ट पर हैं। इस हमले से मध्य पूर्व में संघर्ष और गहराने का खतरा बढ़ गया है।