Plane Crash: करीब 50 लोगों को लेकर जा रहा विमान क्रैश, सभी लोगों के मारे जाने की आशंका Plane Crash: करीब 50 लोगों को लेकर जा रहा विमान क्रैश, सभी लोगों के मारे जाने की आशंका Patna News: विधानसभा घेराव को निकले NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस से झड़प के बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल Patna News: विधानसभा घेराव को निकले NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस से झड़प के बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल ED Raid on Anil Ambani Group: अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा, मुंबई से लेकर दिल्ली तक 50 ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप ED Raid on Anil Ambani Group: अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा, मुंबई से लेकर दिल्ली तक 50 ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप Bihar News: डिलिवरी ब्वॉय की मौत पर परिवार को 4 लाख तक की मदद, बिहार सरकार का बड़ा फैसला Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, आज भी काली साड़ी में सदन पहुंची राबड़ी देवी Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधान परिषद के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, आज भी काली साड़ी में सदन पहुंची राबड़ी देवी Bihar Railway: राज्य में रेलवे विकास को मिली नई गति, 50 से अधिक परियोजनाओं पर खर्च किए जा रहे ₹86 हजार करोड़
19-Apr-2025 04:25 PM
By First Bihar
DESK: मौका चाहे शादी-ब्याह का हो या फिर किसी दूसरे समारोह का, महिलाओं को सजना-संवरना बेहद पसंद होता है. अकसर ऐसे किसी फंक्शन से पहले महिलायें ब्यूटी पार्लर जाकर साज-श्रृंगार करती हैं. लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद एक महिला का फेसियल कराना पति को रास नहीं आया. पति ने अपने ससुराल में ऐसा कांड कर दिया कि सब हतप्रभ हो गये.
ये वाकया उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी के सजने संवरने पर भारी हंगामा कर दिया. मामला ये था कि महिला की रिश्तेदारी में एक शादी थी. शादी में जाने से पहले पत्नी ब्यूटी पार्लर गई और वहां फेसियल कराया. अपना आइब्रो सेट करवाया. लेकिन यही सजना संवरना भारी मुसीबत बन गया.
पत्नी की काट डाली चोटी
दरअसल ब्यूटी पॉर्लर से सज-धज कर जब महिला अपने घर पहुंची तो उसी समय उसका पति भी ससुराल पहुंच गय़ा. अपनी पत्नी को फेसियल कराकर चमकता-दमकता देखकर वह बौखला गया. पहले तो उसने पत्नी को जमकर खरी खोटी सुनाई. इससे भी जी नहीं भरा तो उसने मारपीट शुरू कर दी. पति ने ससुराल वालों के सामने ही पत्नी की कैंची से चोटी काट डाली. दामाद की इस हरकत से हैरान ससुर ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है.
हरदोई के सरायमुल्लागंज निवासी राधाकृष्ण ने पुलिस के पास शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि अपनी पुत्री सुमन की शादी कुछ ही महीने पहले हरपालपुर थाने के जुग्गा पुरवा के रहने वाले रामप्रकाश के साथ की थी. पिछले कुछ दिनों से सुमन अपने मायके आई हुई थी. मायके की रिश्तेदारी में शादी थी. शादी में जाने से पहले सुमन ने ब्यूटी पार्लर जाकर फेसियल और आईब्रो ठीक कराया था.
पुलिस के पास की गयी शिकायत में कहा गया है कि शुक्रवार को पति रामप्रकाश ससुराल पहुंचा तो पत्नी के सजा-संवरा देखा. अपनी पत्नी के श्रंगार से वह ताव खा गया. पहले उसने गाली-गलौज और मारपीट की और फिर विवाद बढ़ने पर कैंची से पत्नी सुमन की चोटी काट ली. इसके बाद वह अपनी ससुराल से भाग निकला. सुमन के पिता रामप्रकाश ने दामाद पर दहेज में फ्रिज, कूलर मांगने के लिए अक्सर पुत्री को प्रताड़ित करने और उसकी चोटी काट लेने की शिकायत थाने में की है. थानेदार के के यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना के बाद फरार है दामाद
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की चोटी काटने के बाद दामाद फरार हो गया है. उनका आरोप है कि दामाद पहले भी दहेज के लिए उनकी बेटी को मारता पीटता था. महिला के पिता का कहना है कि उसकी बेटी ब्यूटी पार्लर से सजधजकर आई थी. लेकिन दामाद को ये गंवारा नहीं हुआ और उसने सबके सामने बेटी को पीटना शुरू कर दिया. जो उसे बचाने गया दामाद ने उन लोगों से भी अभद्रता की.