ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Dsp Transfer: बिहार पुलिस सेवा के कई SP-DSP का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... Bihar Ips Officers: ''हमारा SP एकदम कायर और कमजोर है'', वोटिंग के दिन डिप्टी CM भड़क गए थे...सरकार ने फील्ड से हटाया लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर आरोप तय: गिरिराज ने कहा..जैसी करनी वैसी भरनी, तो संजय जायसवाल बोले..आदतन भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज हैं लालू जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला आरिफ गिरफ्तार, महज 8 घंटे के भीतर RPF-GRP ने दबोचा Bihar News: RCD के गलियारे में 1st Bihar की खबर का फिर बजा डंका, पथ नि. विभाग को जारी करना पड़ा आदेश...Mastic वर्क सर्टिफिकेट के बहाने 'ठेकेदारों-इंजीनियरों' का खेल अब नहीं चलेगा Bihar Transfer - Posting: बिहार के कई अनुमंडलों में नए SDO की पोस्टिंग, नीतीश सरकार ने BAS के 11 अफसरों का किया ट्रांसफर,लिस्ट देखें... IAS officers transfer : बिहार में 22 IAS का तबादला, पटना समेत कई जिलों में नई पोस्टिंग; देखिए लिस्ट Bihar Expressway : बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे कब होगा तैयार ? बदलेगी प्रदेश की रफ्तार, दक्षिण से उत्तर बिहार की दूरी होगी आधी Bihar vigilance action : SVU की बड़ी कार्रवाई, LEAO कार्यालय का अकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार; जानिए क्यों मांग रहा था पैसा Bihar crime news : 'मेरे पति बिस्तर के नीचे रखते हैं पिस्टल ...', पत्नी के फोन पर पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार; पढ़िए क्या है पूरी खबर

GIRIDIH: कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए TUFCON TMT आया सामने, कंबल-खिचड़ी का किया वितरण

टफकॉन टीएमटी ने गिरिडीह के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, जम्बाद में ठंड से प्रभावित ग्रामीणों के लिए कंबल और खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने राहत सामग्री प्राप्त की।

bihar

07-Jan-2026 07:55 PM

By First Bihar

GIRIDIH: भीषण शीतलहर को ध्यान में रखते हुए टफकॉन टीएमटी (Tufcon TMT) की ओर से आज उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, जामबाद के प्रांगण में एक सराहनीय सामाजिक सरोकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड से प्रभावित जरूरतमंद ग्रामीणों को राहत पहुंचाना था।


कार्यक्रम के अंतर्गत जम्बाद, उदनाबाद एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों से आए सैकड़ों जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलक रहा था। ठंड के इस कठिन समय में टफकॉन टीएमटी की यह पहल ग्रामीणों के लिए बड़ी सहायता साबित हुई।


कार्यक्रम का शुभारंभ टफकॉन टीएमटी के निदेशक श्री अभिषेक कुमार जी एवं कंपनी के महाप्रबंधक (GM) श्री हिमांशु प्रियदर्शी जी द्वारा किया गया। दोनों अतिथियों ने स्वयं ग्रामीणों को कंबल प्रदान कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की और सामाजिक दायित्वों के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया।


इस अवसर पर निदेशक श्री अभिषेक कुमार जी ने कहा कि “टफकॉन टीएमटी केवल व्यवसाय तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने में विश्वास रखती है। जरूरतमंदों की सेवा ही हमारा वास्तविक उद्देश्य है।” वहीं महाप्रबंधक श्री हिमांशु प्रियदर्शी जी ने कहा कि “कंपनी द्वारा भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण से जुड़े ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जा सके।”


कंबल वितरण के उपरांत ग्रामीणों के बीच खिचड़ी वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान लगभग 500 से 600 लोगों ने प्रसाद स्वरूप खिचड़ी ग्रहण की। ठंड के मौसम में गरम खिचड़ी पाकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में सहयोग, अपनापन और सेवा भावना का वातावरण बना रहा। 


स्थानीय ग्रामीणों एवं उपस्थित लोगों ने टफकॉन टीएमटी की इस मानवीय पहल की मुक्त कंठ से सराहना की और कंपनी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय प्रतिनिधियों, विद्यालय परिवार एवं टफकॉन टीएमटी के कर्मचारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। कंपनी प्रबंधन ने अंत में यह भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।