ब्रेकिंग न्यूज़

ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी

Seema Haider: सीमा हैदर के मां बनने पर भड़का पहला पति, गुलाम हैदर ने खूब निकाली भड़ास

Seema Haider: सीमा हैदर पांचवें बच्ची की मां बन गयी है बेटी के जन्म से सीमा काफी खुश हैं वही सचिन भी घर में लक्ष्मी के आने से खुश है हालांकि सीमा के पहले पति गुलाम हैदर को उनकी खुशी रास नहीं आ रही है।

Seema Haider

19-Mar-2025 02:13 PM

By First Bihar

Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने मंगलवार को प्राइवेट अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। यह उनकी पांचवीं संतान है, जो उनके भारतीय पति सचिन मीणा से है। बेटी के जन्म के बाद सीमा और उसका भारतीय पति सचिन फूले नहीं समा रहे हैं हालांकि सीमा के पहले पति गुलाम हैदर को उनकी खुशी रास नहीं आ रही है। गुलाम हैदर ने सीमा के नवजात बच्चे को नाजायज बता दिया है।


दरअसल, सीमा और सचिन का परिचय पब-जी खेलते समय हुआ था, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल होते हुए भारत आई। 2020 में नेपाल में एक मंदिर में उन्होंने सचिन से शादी की थी। जिसके बाद सीमा ने मई 2023 में अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत का रुख किया और ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ रहने लगी।


सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान के कराची से शारजाह पहुंची थी जहां से फ्लाइट पकड़कर काठमांडू पहुंची थी। काठमांडू से पोखरा प्राइवेट गाड़ी से पहुंची और पोखरा से दिल्ली बस से पहुंची थी। नोएडा में सचिन उसके इंतजार में खड़ा था। सीमा चारों बच्चों को लेकर नोएडा सचिन के पास मई 2023 में पहुंच गयी फिर कभी पाकिस्तान नहीं लौटीं। सीमा ने सचिन के साथ शादी रचा ली।


ढ़ साल से भी अधिक समय से दोनों साथ रह रहे थे। अब सीमा हैदर पांचवें बच्ची की मां बन गयी है बेटी के जन्म से सीमा काफी खुश हैं वही सचिन भी घर में लक्ष्मी के आने से खुश है। सोशल मीडिया सीमा और सचिन की बेटी की तस्वीर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं हालांकि सीमा के पाकिस्तानी पति को यह खुशी रास नहीं आ रही है।


सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने कहा है कि “मैं दो सालों से इंसाफ मांग रहा हूं लेकिन मेरी कोई नहीं सुन रहा है। सीमा दूसरे देश में बैठकर मनमर्जी किए जा रही है। उससे भी गलत एपी सिंह है जो उसका साथ दे रहा है। एपी सिंह तूझ पर थू है। अल्लाह करे तेरी बेटी भी सीमा हैदर की तरह निकले। वह घर से भाग जाए और तू मेरी तरह तड़पता रहे। सीमा बिना तलाक के ही गैर मर्द के बच्चे की मां बन गई है, जो गलत है। यह नाजायज औलाद है”।