बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल Bihar IPL Cricketers: बिहार के क्रिकेटरों की धाक! IPL में ईशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक; यहां देखें पूरी लिस्ट IIMC Vacancy: भारतीय जन संचार संस्थान में नौकरी पाने का मिल रहा सुनहरा अवसर, योग्य अभ्यर्थी समय रहते करें आवेदन.. नितिन नबीन को राष्ट्रीय फलक पर लाना बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान: सम्राट चौधरी
12-May-2025 08:24 PM
By First Bihar
PM Modi Address to Nation: 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने बेकसूर 26 सैनानियों को एके-47 से भून डाला था। परिवार के सामने इस वारदात को आतंकियों ने अंजाम दिया था। इस घटना के खिलाफ भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मई से 10 मई सैन्य गतिविधियां चली। आखिरकार भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया। 4 दिनों तक सैन्य गतिविधियों के बाद युद्ध विराम हुआ। सीजफायर के दो दिन बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले भारतीय सेना को सलामी दी। कहा कि भारत की पराक्रमी सेना, अर्द्धसैनिक बल और वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सेल्यूट करता हूं।
उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, उनके साहस और उनके पराक्रम को आज समर्पित करता हूं। हमारे देश की हर माता, हर बहनों, देश के हर व्यक्ति को इसे समर्पित करता हूं। हमने आतंकवादियों के कायराना हरकतों का जवाब दिया। आतंकियों की करतूत ने देश को झकझोर दिया था। छुट्टियां मनाने पहलगाम गये मासूम निर्दोष नागरिकों को धर्म पुछकर उनके परिवार के सामने और उनके बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश आतंकियों ने की थी। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिये यह व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी पीड़ा थी। इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंकियों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग कर रहा था। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारतीय सेना को पूरी छूट दे दी और आज हर आतंकी आतंक का हर संगठन यह जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है?
PM मोदी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ नाम नहीं, यह देश के कोटि-कोटि लोगों के भावनाओं का प्रतिबिंब है। 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर उनके ट्रेंनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं और परिणाम लाकर दिखाया जाता है। तब पाकिस्तान में आतंकी अड्डे पर भारत ने हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर को उजाड़ दिया। भारत के इस हमले में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया। आतंक के बहुत सारे आका बीते 3 दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिश किया करते थे, उन्हें भारत में एक झटके में खत्म कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर हताशा और निराशा में घिर गया है, पाकिस्तान बौखला गया था, इसी बौखलाहट में पाकिस्तान ने एक और दुस्साहन किया। आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही उल्टा हमला करना शुरू कर दिया।
पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारा, मंदिरों और नागरिकों के घरों को निशाना बनाया लेकिन वो खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल भारत में भेजा लेकिन वो भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने खुले आसमान में ही पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को नष्ट कर दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार करने की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारतीय सेना ने मिसाइल से पाकिस्तान पर हमला कर दिया। जिससे पाकिस्तानी वायु सेवा के एयरवेज को भारी नुकसान पहुंचा। इस एयरवेज पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था। भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया जिसका अंदाजा भी नहीं था। भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने का रास्ता खोजने लगा। पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था और बुरी तरह पीटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तान ने हमारे DGAO से संपर्क किया लेकिन जब तक आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर हम तबाह कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार चुके थे। पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डो को हमने खंडहर बना दिया था।