BIHAR JOB : बिहार में इस विभाग के तहत नौकरी के सुनहरे अवसर, अभी करें अप्लाई; इस जगह मिलेगी पोस्टिंग gen z post office : IIT Bihta में खुला बिहार का पहला Gen Z Post Office, अब इस जिले की बारी; जानें क्या-क्या मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर Bihar Industry Land Offer : बिहार में मात्र 1 रुपये में मिलेगी जमीन, 31 मार्च 2026 तक करें आवेदन; सरकार का बड़ा ऑफर Bihar News: बिहार में 17.29 करोड़ की लागत यहां बनने जा रहा सब-जेल, 25 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण; सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में 17.29 करोड़ की लागत यहां बनने जा रहा सब-जेल, 25 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण; सरकार ने जारी किया आदेश RWD के 'कार्यपालक अभियंता' होंगे सस्पेंड ! लखीसराय में ठेकेदार- इंजीनियर गठजोड़ का बड़ा खुलासा...जारी कर दिय़ा था फर्जी सर्टिफिकेट, अब खुली पोल
13-Jul-2025 02:40 PM
By First Bihar
MAHARASTRA: महाराष्ट्र में भाषा को लेकर जारी विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार मामला पालघर जिले के विरार इलाके का है, जहां "हिंदी बोलूंगा" कहने वाले एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ कथित तौर पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना (यूबीटी) गुट के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है।
मामला क्या है?
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक ऑटो चालक से एक व्यक्ति सवाल करता है कि वह मराठी भाषा में बात क्यों नहीं कर रहा है। इस पर चालक बार-बार कहता है, "मैं हिंदी बोलूंगा।" इस वीडियो के सामने आने के बाद कई स्थानीय राजनीतिक संगठनों और सामाजिक समूहों ने इसे मराठी भाषा और मराठी अस्मिता का अपमान बताया और तीखी प्रतिक्रिया दी।
अब नया वीडियो वायरल
शनिवार को एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता उस ऑटो चालक को सार्वजनिक स्थान पर घेरकर थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में महिलाएं भी मारपीट में शामिल दिखाई दे रही हैं। घटना के दौरान चालक से जबरन माफी मंगवाई गई, जिसमें उसे उस व्यक्ति और उसकी बहन से माफी मांगते हुए दिखाया गया, जिनसे पहले की घटना में कथित तौर पर उसका विवाद हुआ था।
शिवसेना (यूबीटी) क्या कहा?
घटनास्थल पर मौजूद शिवसेना (यूबीटी) की विरार शहर इकाई के प्रमुख उदय जाधव ने इस पूरी कार्रवाई को सही ठहराया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,"अगर कोई महाराष्ट्र, मराठी भाषा या मराठी मानुष का अपमान करेगा, तो उसे शिवसेना की शैली में जवाब दिया जाएगा। वह चालक बार-बार राज्य और हमारी संस्कृति के खिलाफ बोल रहा था, इसलिए हमने उसे सबक सिखाया।" जाधव ने यह भी कहा कि भविष्य में मराठी प्रतीकों और भाषा का अपमान करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
पालघर पुलिस ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, इसलिए अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। यह घटना राज्य में भाषा को लेकर बढ़ते तनाव को फिर से उजागर करती है। एक ओर शिवसेना जैसे दल इसे मराठी अस्मिता का सवाल बता रहे हैं,
वहीं दूसरी ओर नागरिक समाज और कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि भाषाई पहचान के नाम पर हिंसा और गुंडागर्दी को किसी भी रूप में जायज़ नहीं ठहराया जा सकता। इस तरह की घटनाएं राज्य में प्रवासी श्रमिकों और स्थानीय समुदायों के बीच मतभेद को और गहरा कर सकती हैं। महाराष्ट्र जैसे बहुभाषी और विविधता भरे राज्य में इस प्रकार की असहिष्णुता को लेकर चिंता जताई जा रही है।