जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला आरिफ गिरफ्तार, महज 8 घंटे के भीतर RPF-GRP ने दबोचा Bihar News: RCD के गलियारे में फिर बजा 1st Bihar का डंका, पथ नि. विभाग को जारी करना पड़ा आदेश...Mastic वर्क सर्टिफिकेट के बहाने 'ठेकेदारों-इंजीनियरों' का खेल अब नहीं चलेगा Bihar Transfer - Posting: बिहार के कई अनुमंडलों में नए SDO की पोस्टिंग, नीतीश सरकार ने BAS के 11 अफसरों का किया ट्रांसफर,लिस्ट देखें... IAS officers transfer : बिहार में 22 IAS का तबादला, पटना समेत कई जिलों में नई पोस्टिंग; देखिए लिस्ट Bihar Expressway : बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे कब होगा तैयार ? बदलेगी प्रदेश की रफ्तार, दक्षिण से उत्तर बिहार की दूरी होगी आधी Bihar vigilance action : SVU की बड़ी कार्रवाई, LEAO कार्यालय का अकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार; जानिए क्यों मांग रहा था पैसा Bihar crime news : 'मेरे पति बिस्तर के नीचे रखते हैं पिस्टल ...', पत्नी के फोन पर पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार; पढ़िए क्या है पूरी खबर Bihar crime news : चावल चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग, युवक की पीट-पीटकर हत्या; 8 फरवरी को थी शादी Bihar police building : बिहार में पुलिस भवन निर्माण को मिली स्वीकृति, 34 करोड़ रुपये की परियोजना को मिली हरी झंडी Bihar News: बड़े खेल के मास्टमाइंड RWD 'कार्यपालक अभियंता' कब होंगे सस्पेंड ? अभियंता प्रमुख का जवाब- आप ऊपर में पूछिए, E.E. ने ठेकेदार को दिया था फर्जी 'मास्टिक वर्क' सर्टिफिकेट
24-Nov-2025 04:21 PM
By First Bihar
Dharmendra Favourite Car: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। लंबे समय से वो बीमार चल रहे थे। सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे मुंबई के जुहू स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। 90वें जन्मदिन के 15 दिन पहले ही उनका निधन हो गया। बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी और अमिताभ और सलमान ने अंतिम विदाई दी।
धर्मेंद्र का एक्टिंग करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। धर्मेन्द्र ने सबसे पहले जो कार खरीदी थी, उसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनकी फेवरेट कार कौन सी थी? करीब 4 साल पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने 1960 में पहली कार Fiat खरीदी थी।
11 अक्टूबर, 2021 को अपनी लाइफ की पहली कार की फोटो को अपलोड करते हुए कहा था कि देखो मेरे फ्रेंड्स, ये मेरी पहली गाड़ी है। इसे मैंने सिर्फ 18,000 रुपये में खरीदा था, लेकिन उस समय 18 हजार रुपये की वैल्यू अधिक थी। आज भी उन्होंने अपनी पहली गाड़ी फियेट को 65 साल से संभालकर रखा है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। सीता और गीता, तुम हसीन मैं जवान, लोफर, राजा जानी, यादों की बारात, दोस्त और यमला पगला दीवाना ऐसी कई फिल्मों में धर्मेंद्र ने दर्शकों का दिल जीत लिया। 25 दिसंबर को उनकी अंतिम फिल्म इक्कीस रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के रिलिज होने और जन्मदिन के पहले उन्होंने इस दुनियां से अलविदा कह दिया। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी है। देशभर में इस घटना पर लोग दुख जता रहे हैं। देशभर के नेता भी ही-मैन के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
बता दें कि कई दिनों से वो बीमार थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। हालत में सुधार होने के बाद उन्हें घर लाया गया था। जहां उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। 89 साल की उम्र में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे मुंबई के जुहू स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनकी मौत की की पुष्टि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट के जरिए की। वही अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित कई बॉलीवुड के स्टार ने धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 90वें जन्मदिन के 15 दिन पहले ही उनका निधन हो गया। बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी और अमिताभ और सलमान ने अंतिम विदाई दी।
अजय देवगन ने धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इंडस्ट्री ने एक ऐसा स्तंभ खो दिया है जिसने भारतीय सिनेमा की आत्मा को परिभाषित किया. अजय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "आपकी आत्मा को शांति मिले, धर्म जी. ओम शांति."
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने भी धर्मेंद्र को एक्स पर पोस्ट कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. एक्टर ने लिखा,”बड़े होते हुए, धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लड़का बनना चाहता था... हमारी इंडस्ट्री के असली ही-मैन.पीढ़ियों को इंस्पायर करने के लिए शुक्रिया.आप अपनी फिल्मों और अपने फैलाए प्यार के ज़रिए हमेशा ज़िंदा रहेंगे. ओम शांति.”
बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया। पीएम मोटी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “ धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है, वे एक प्रतिष्ठित फ़िल्मी हस्ती, एक अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपनी हर भूमिका में आकर्षण और गहराई भर दी। जिस तरह से उन्होंने कई भूमिकाएं निभाईं, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी समान रूप से सराहनीय थे. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य फैंस के साथ हैं. ॐ शांति."
वो अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्होंने दो शादिया की थी। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं जिनसे उनके चार बच्चे हैं। बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और बेटियां विजेता और अजेता हैं। वहीं हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी की । उनसे बिटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। धर्मेन्द्र के निधन की खबर सुनते ही उनके फैंस और पूरा बॉलीवुड भी सदमे में हैं।