ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education Department : बिहार शिक्षा विभाग का नया आदेश: स्कूल-कॉलेज में कुत्तों की एंट्री पर रोक, प्रधानाध्यापक-बीईओ-डीईओ होंगे जिम्मेदार Dharmendra Favourite Car: धर्मेंद्र की फेवरेट कार कौन सी थी? ही-मैन ने पहली गाड़ी कब और कितने में खरीदी थी जानिये? Sonpur Mela 2025 : सोनपुर मेले में कपल्स के लिए स्पेशल सुविधा, फाइव स्टार जैसे लग्जरी कॉटेज का किराया जानें Dharmendra Death: "ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें" धर्मेंद्र के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक; गृह मंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि Bihar Expressway: बिहार में नई सरकार का क्या है रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर विजन? जानिए कितने प्रोजक्ट हैं शामिल CM नीतीश ने 'उद्योग' की सेहत का किया चेकअप ! नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री का इस काम पर विशेष फोकस... Bihar winter holiday schedule : बिहार में कब हो रही स्कूलों की छुट्टियां ? जानिए बढ़ती ठंड के बीच क्या है सरकार का आदेश Popcorn Brain Syndrome: क्या आप भी दिनभर करते हैं रील्स स्क्रॉल? तो हो जाएं सावधान; वरना हो सकते हैं पॉपकॉर्न ब्रेन सिंड्रोम का शिकार Bihar teacher transfer : बिहार में टीचर ट्रांसफर की नई प्रक्रिया शुरू: 5 दिसंबर तक चुन सकते हैं यह विकल्प, इस दिन से होगा विद्यालय आवंटन Bihar News: बिहार में बिजली व्यवस्था होगी और मजबूत, अब इतने पावर सब-स्टेशन की मिली मंजूरी

Dharmendra Favourite Car: धर्मेंद्र की फेवरेट कार कौन सी थी? ही-मैन ने पहली गाड़ी कब और कितने में खरीदी थी जानिये?

धर्मेंद्र ने अपनी पहली कार 1960 में खरीदी थी, जो उनकी फेवरेट Fiat थी। सिर्फ 18,000 रुपये में ली गई यह कार आज भी उनके पास सुरक्षित है। 89 वर्ष की उम्र में निधन के बाद धर्मेंद्र की पहली कार को लेकर उनके पुराने वीडियो फिर चर्चा में हैं।

मुंबई

24-Nov-2025 04:21 PM

By First Bihar

Dharmendra Favourite Car: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। लंबे समय से वो बीमार चल रहे थे। सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे मुंबई के जुहू स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। 90वें जन्मदिन के 15 दिन पहले ही उनका निधन हो गया। बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी और अमिताभ और सलमान ने अंतिम विदाई दी। 


धर्मेंद्र का एक्टिंग करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। धर्मेन्द्र ने सबसे पहले जो कार खरीदी थी, उसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनकी फेवरेट कार कौन सी थी? करीब 4 साल पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने 1960 में पहली कार Fiat खरीदी थी।


11 अक्टूबर, 2021 को अपनी लाइफ की पहली कार की फोटो को अपलोड करते हुए कहा था कि देखो मेरे फ्रेंड्स, ये मेरी पहली गाड़ी है। इसे मैंने सिर्फ 18,000 रुपये में खरीदा था, लेकिन उस समय 18 हजार रुपये की वैल्यू अधिक थी। आज भी उन्होंने अपनी पहली गाड़ी फियेट को 65 साल से संभालकर रखा है। 


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। सीता और गीता, तुम हसीन मैं जवान, लोफर, राजा जानी, यादों की बारात, दोस्त और यमला पगला दीवाना ऐसी कई फिल्मों में धर्मेंद्र ने दर्शकों का दिल जीत लिया। 25 दिसंबर को उनकी अंतिम फिल्म इक्कीस रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के रिलिज होने और जन्मदिन के पहले उन्होंने इस दुनियां से अलविदा कह दिया। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी है। देशभर में इस घटना पर लोग दुख जता रहे हैं। देशभर के नेता भी ही-मैन के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। 


बता दें कि कई दिनों से वो बीमार थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। हालत में सुधार होने के बाद उन्हें घर लाया गया था। जहां उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। 89 साल की उम्र में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे मुंबई के जुहू स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। 


उनकी मौत की की पुष्टि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट के जरिए की। वही अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित कई बॉलीवुड के स्टार ने धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 90वें जन्मदिन के 15 दिन पहले ही उनका निधन हो गया। बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी और अमिताभ और सलमान ने अंतिम विदाई दी। 


अजय देवगन ने धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इंडस्ट्री ने एक ऐसा स्तंभ खो दिया है जिसने भारतीय सिनेमा की आत्मा को परिभाषित किया. अजय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "आपकी आत्मा को शांति मिले, धर्म जी. ओम शांति."


बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने भी धर्मेंद्र को एक्स पर पोस्ट कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. एक्टर ने लिखा,”बड़े होते हुए, धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लड़का बनना चाहता था... हमारी इंडस्ट्री के असली ही-मैन.पीढ़ियों को इंस्पायर करने के लिए शुक्रिया.आप अपनी फिल्मों और अपने फैलाए प्यार के ज़रिए हमेशा ज़िंदा रहेंगे. ओम शांति.”


बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया। पीएम मोटी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “ धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है, वे एक प्रतिष्ठित फ़िल्मी हस्ती, एक अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपनी हर भूमिका में आकर्षण और गहराई भर दी। जिस तरह से उन्होंने कई भूमिकाएं निभाईं, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी समान रूप से सराहनीय थे. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य फैंस के साथ हैं. ॐ शांति." 


वो अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्होंने दो शादिया की थी। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं जिनसे उनके चार बच्चे हैं। बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और बेटियां विजेता और अजेता हैं। वहीं हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी की । उनसे बिटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। धर्मेन्द्र के निधन की खबर सुनते ही उनके फैंस और पूरा बॉलीवुड भी सदमे में हैं।