बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनावी तैयारियों के बीच आर्म्स स्मगलर को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनावी तैयारियों के बीच आर्म्स स्मगलर को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद Bihar Politics: चुनावी सभा में फूट-फूट कर रो पड़ीं पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला, पति मुन्ना शुक्ला को याद कर हुईं भावुक Bihar Politics: चुनावी सभा में फूट-फूट कर रो पड़ीं पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला, पति मुन्ना शुक्ला को याद कर हुईं भावुक Bihar assembly elections 2025 : जेपी नड्डा पटना में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाया ख़ास प्लान, चुनाव समिति को मिले नए टास्क; बढ़ जाएगी तेजस्वी की टेंशन Bihar News: छठ महापर्व के बीच बिहार में स्वाइन फ्लू का खतरा, समस्तीपुर में महिला मरीज की पुष्टि; अलर्ट जारी Election Commission : चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन जारी, 3 घंटे में हटानी होगी झूठी AI सामग्री...; जानिए क्या है पूरा आदेश Patna News: पटना के इन घाटों पर छठ व्रतियों के अर्घ्य देने पर रोक, जानिए आखिर क्या है वजह? Bihar News: बिहार के लाखों बच्चों को मुफ्त में मिलेगी JEE और NEET की कोचिंग, मदद को आगे आया IIT कानपुर Bihar Election 2025 : नेता जी के लिए प्रचार करना मास्टर साहब को पड़ा महंगा, विभाग ने किया सस्पेंड, नोटिस भी जारी
03-Sep-2025 10:47 AM
By Viveka Nand
Bihar News: एक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता की ऐसी बेइज्जती होगी, वे सपने में भी नहीं सोचे होंगे. बेइज्जत किसी बड़े नेता ने नहीं, बल्कि प्रदेश प्रवक्ता ने कर दिया, वो भी सार्वजनिक जगह पर कैमरे के सामने. बेचारे राष्ट्रीय प्रवक्ता ऑन कैमरा झेप गए, ऐसी बेइज्जती हुई, जुबान से एक शब्द तक नहीं निकला. अब वो वीडियो वायरल हो रहा है. विपक्षी नेतााओं से लेकर आम लोग उस वीडियो को शेयर कर राष्ट्रीय प्रवक्ता की खिल्ली उड़ा रहे हैं.
प्रदेश प्रवक्ता के इशारा मात्र से डर गए राष्ट्रीय प्रवक्ता
दो दिन पहले राजधानी में विपक्षी नेताओं का महाजुटान था. इस महाजुटान में जिला से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद थे. बिहार में सबसे बड़े घटक के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी मैदान में मौजूद थे. वे विभिन्न मीडिया चैनलों को बाइट दे रहे थे. राष्ट्रीय प्रवक्ता जो दिल्ली में सक्रिय रहते हैं, मीडिया से लेकर सदन के अंदर तक अपने दल का पक्ष मजबूती से रखते हैं, वे अपनी बात रख रहे थे. इस बीच बिहार वाले प्रवक्ता 'मुनी' की नजर राष्ट्रीय प्रवक्ता पर पड़ी. प्रदेश प्रवक्ता ने देखा कि हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता झा जी....मीडिया को बाइट दे रहे . बस क्या था...प्रदेश प्रवक्ता मुनी जी गुस्से में आ गए. उन्होंने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता का नाम लेकर तेज आवाज में अंगुली दिखाते हुए कहा....''###जी चुप रहिए अभी''. राष्ट्रीय प्रवक्ता के कान तक जैसे ही यह आवाज पहुंची, वे पीछे मुड़े. राष्ट्रीय प्रवक्ता की नजर प्रदेश प्रवक्ता पर पड़ी. बस क्या था...वे सन्न रह गए। जो राष्ट्रीय प्रवक्ता फ्लो में बोले जा रहे थे, अचानक चुप हो गए. उनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकला और थैंक्यू कह कर चुप हो गए. यूं कहें....प्रदेश प्रवक्ता की हिदायत मिलते ही राष्ट्रीय प्रवक्ता सटक गए.
राष्ट्रीय प्रवक्ता पर भारी हैं प्रदेश प्रवक्ता
अब आप कहेंगे कि ये राष्ट्रीय प्रवक्ता और क्षेत्रीय प्रवक्ता किस दल के और कौन हैं. बता दें, दोनों प्रवक्ता विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी से जुड़े हैं, एक प्रदेश की राजधानी में पार्टी का पक्ष रखते हैं तो दूसरे देश की राजधानी में. समय-समय पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदेश की राजधानी में भी यह जिम्मा संभालते दिखते हैं. वैसे राष्ट्रीय प्रवक्ता न सिर्फ प्रवक्ता हैं, बल्कि देश की ऊपरी सदन के सदस्य भी हैं. इतना ही नहीं वे अध्यापक भी हैं. वहीं प्रदेश प्रवक्ता इन दिनों नेतृत्व के कोर टीम में शामिल हो गए हैं. वैसे राष्ट्रीय प्रवक्ता भी कोर टीम के सदस्य बताये जाते हैं, प्रदेश वाले प्रवक्ता चूंकि हाऊस के नजदीक हैं, जाति के हैं, लिहाजा राष्ट्रीय पर हावी हैं.
वीडियो हो रहा वायरल, तरह-तरह की चर्चा-काबिलियत कहां चली गई ?
बताया जाता है कि यह वीडियो दो दिन पहले का है. जब राष्ट्रीय प्रवक्ता मीडिया बाइट दे रहे थे, तभी प्रदेश प्रवक्ता ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. चूंकि कैमरे के सामने सबकुछ हुआ, लिहाजा वो वीडियो अब वायरल हो रहा है. न सिर्फ विपक्ष के नेता बल्कि आमलोग भी राष्ट्रीय प्रवक्ता की खिल्ली उड़ा रहे हैं. एक शख्स ने वो वीडियो शेयर कर लिखा, '' ###झा कितने पानी में हैं, आखिर एक साक्षर नेता का केवल एक इशारा इन पर भारी पड़ गया। झा जी की काबिलियत कहां चली गई''।