ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स

Bihar politics : बिहार चुनाव का रिजल्ट आने के बाद बाहुबली पूर्व विधायक बनेंगे सरकार में मंत्री ! कहा - पिछली बार ही मिला था निमंत्रण,लेकिन ....

जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह ने मोकामा से जीत का दावा करते हुए नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव के बिना उनकी कोई पहचान नहीं। साथ ही मुकेश साहनी को पार्टी में आने का न्योता दिया।

 Bihar politics : बिहार चुनाव का रिजल्ट आने के बाद बाहुबली पूर्व विधायक बनेंगे सरकार में मंत्री ! कहा - पिछली बार ही मिला था निमंत्रण,लेकिन ....

21-Oct-2025 12:44 PM

By First Bihar

Bihar politics : बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह ने हाल ही में अपने चुनावी एजेंडे और राजनीतिक रुख को लेकर स्पष्ट बयान दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पहले उन्हें मंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन उस समय उन्होंने इसे ठुकरा दिया। अब उन्होंने संकेत दिया कि अगर जनता की इच्छा होगी, तो वे मंत्री पद स्वीकार कर सकते हैं। अनंत सिंह ने कहा, “जनता मुझसे प्रेम करती है और हम जनता से प्रेम करते हैं। अगर जनता कहेगी कि मुझे मंत्री बनना चाहिए, तो मैं बनूंगा।”


अनंत सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उनका कहना था कि यदि आज लालू प्रसाद यादव नहीं होंगे, तो तेजस्वी यादव को कोई नहीं जानता। उन्होंने कहा कि तेजस्वी का कोई खुद का वजूद नहीं है और उनकी पहचान सिर्फ लालू के बेटे होने की वजह से है। इसके साथ ही उन्होंने वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी को भी अपनी पार्टी में शामिल होने की अपील की और कहा कि उनकी पार्टी सभी का स्वागत करती है और इज्जत देती है।


मोकामा विधानसभा सीट की लड़ाई में अनंत सिंह का सामना सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से है। उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा कि पिछली बार राजद की नीलम देवी जीती थीं, लेकिन उन्होंने बाद में एनडीए का समर्थन कर दिया। अनंत सिंह ने कहा कि वे 20-25 साल से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका अनुभव उन्हें मजबूत बनाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें बाहुबल का डर नहीं है और न ही चुनाव में हिंसा की आशंका है।


महागठबंधन पर निशाना साधते हुए अनंत सिंह ने कहा कि राजद और कांग्रेस के बीच टिकट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान से स्पष्ट होता है कि इनकी साझेदारी कमजोर हो गई है। उन्होंने राजद द्वारा मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिए जाने पर भी तंज कसा और कहा कि ऐसी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने राजद पर जंगलराज लाने की मंशा का आरोप भी लगाया और कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा।


अनंत सिंह ने अपने और जनता के बीच गहरे रिश्ते को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया। उनका कहना था कि जनता के साथ रहने और उनके साथ जुड़ने की वजह से ही जनता उन्हें इतना प्यार देती है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे अच्छे इंसान हैं और बिहार का विकास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने काफी तरक्की की है। राज्य में तमाम सड़क और पुल बन चुके हैं और बिहार अब विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।


अनंत सिंह ने साफ किया कि उनकी नजर में चुनाव में बाहुबल या हिंसा कोई मुद्दा नहीं है, बल्कि जनता के साथ गहरा संबंध और जनता की सेवा उनकी प्राथमिकता है। उनका मानना है कि मोकामा विधानसभा सीट पर जनता का साथ उन्हें जीत दिलाएगा। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर अपने राजनीतिक तंज के माध्यम से यह संदेश भी दिया कि उनका गठबंधन कमजोर है और जनता की नजर में उनका प्रभाव सीमित है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपनी समझ और विवेक से इस बार सही उम्मीदवार को चुनें।


इस प्रकार अनंत सिंह ने नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ के साथ-साथ राजद और कांग्रेस पर अपने आरोपों और तंज के जरिए मोकामा में अपनी सियासी स्थिति को मजबूत करने का प्रयास किया है। उन्होंने जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और सेवा भावना को प्रमुखता देते हुए साफ किया कि उनका लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं बल्कि विकास और जनता की भलाई है।