ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे

छपरा के गढ़वाली गांव में छठ पूजा की तैयारी के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसकर घायल हुए। सभी का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे

27-Oct-2025 12:51 PM

By First Bihar

BIHAR NEWS: छपरा जिले के मसरख थाना क्षेत्र के गढ़वाली गांव में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छठ पूजा की तैयारी के दौरान घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। इस भीषण हादसे में दो महिलाएं और एक पुरुष समेत कुल पांच लोग झुलस गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में 34 वर्षीय छट्ठू यादव, उनकी पत्नी पूजा देवी (29), सुनील राय की पत्नी बिंदु देवी (32), चार वर्षीय अनु और पांच वर्षीय सुमित शामिल हैं। सभी को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया।


मिली जानकारी के अनुसार, घर में छठ व्रत का खरना का प्रसाद बनाया जा रहा था। पूजा देवी और बिंदु देवी मिट्टी के चूल्हे पर प्रसाद बना रही थीं। इस बीच, घर के एक सदस्य ने गैस चूल्हे पर चाय बनाने की तैयारी की और गैस वेंडर द्वारा दिए गए नए सिलेंडर का कैप खोला। जैसे ही कैप खोला गया, गैस लीक होने लगी और मिट्टी के चूल्हे की आग के संपर्क में आते ही अचानक भयानक आग लग गई। देखते ही देखते घर के अंदर अफरातफरी मच गई और आग की लपटों ने वहां मौजूद लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।


स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गैस सिलेंडर हाल ही में गोदाम से लाया गया था। बताया जा रहा है कि सिलेंडर पहले से लीक कर रहा था, लेकिन इस बात का किसी को पता नहीं चला। जैसे ही कैप खोला गया, लीक हो रही गैस ने मिट्टी के चूल्हे की आग को पकड़ लिया और पूरा कमरा धुएं और आग से भर गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी लोग बुरी तरह झुलस चुके थे।


इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। जिस घर में छठ व्रत का खरना गीत-भजन गूंज रहा था, वहीं पलभर में रुदन और चीख-पुकार मच गई। महिलाएं पूजा की तैयारी छोड़ कर घायल परिवार के लिए अस्पताल दौड़ीं। ग्रामीणों ने बताया कि पूजा देवी और बिंदु देवी दोनों ने छठ व्रत का उपवास रखा था और श्रद्धा के साथ प्रसाद तैयार कर रही थीं, लेकिन कुछ ही मिनटों में सब कुछ तबाह हो गया।


गांववालों ने तत्काल बिजली काट दी और मिट्टी व पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की। इसके बाद सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने तीन लोगों की स्थिति को नाजुक बताते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, तीनों गंभीर झुलसे मरीजों के शरीर का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा आग की चपेट में आया है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में इलाज कर रही है।



घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मसरख थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गैस लीक से आग लगने की पुष्टि हुई है। गैस एजेंसी और वेंडर से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि यदि सिलेंडर में लीक की लापरवाही पाई जाती है, तो एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि वेंडर और गैस एजेंसी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पीड़ित परिवार गरीब है और छठ पूजा के लिए महीनों से तैयारी कर रहा था। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा देने की मांग की है।


छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि पूजा देवी और बिंदु देवी को गंभीर जलन है और उन्हें विशेष चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। वहीं दोनों बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने कहा कि समय पर इलाज मिलने से स्थिति नियंत्रण में है।


छपरा का यह हादसा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। त्योहार की खुशियों के बीच हुए इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है और यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि गैस वितरण में सुरक्षा मानकों का पालन आखिर क्यों नहीं किया जाता।