ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: चुनावी सभा में गरजे सीएम नीतीश कुमार, लालू फैमिली और महागठबंधन पर खूब बोले Bihar Election 2025: चुनावी सभा में गरजे सीएम नीतीश कुमार, लालू फैमिली और महागठबंधन पर खूब बोले BIHAR ELECTION : अमित शाह के बिहार आने से पहले BJP के बागियों ने चुनाव से वापस लिया अपना नाम, कांग्रेस-राजद और VIP में भी गतिरोध खत्म करने की शुरुआत Bihar Assembly Election 2025 : भाजपा के आरोप से घबराए तेजस्वी ! इमेज कीलिंग या डेमेज कंट्रोल,आखिर क्यों करनी पड़ी भरी सभा में इस तरह का एलान; जानिए क्या है पूरा प्लान Bihar Election 2025: बिहार पहुंचीं यूपी की MLA केतकी सिंह ने मंच से फेंका ‘पाग’, मिथिला के गौरव के अपमान पर गरमाई सियासत Bihar Election 2025: बिहार पहुंचीं यूपी की MLA केतकी सिंह ने मंच से फेंका ‘पाग’, मिथिला के गौरव के अपमान पर गरमाई सियासत BIHAR NEWS : जीविका दीदियों का क्लाउड किचन बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल, CM नीतीश कुमार ने कहा - 3 करोड़ रुपए का हो रहा सलाना टर्नओवर PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा कल, कर्पूरीग्राम से करेंगे चुनाव अभियान का आगाज; तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे NDA के बड़े नेता Delhi Airport : छठ से पहले दिल्ली-पटना स्पाइसजेट फ्लाइट में तकनीकी खराबी, पायलट की सूझबूझ से सैकड़ों यात्रियों की जान बची पटना के बिल्डर Makan Planners and Developers पर 50 लाख का जुर्माना, RERA ने फ्लैट के निबंधन पर रोक लगाया, ED को भेजी गई रिपोर्ट

BIHAR ELECTION : हरे गमछे वालों ने BJP के प्रचार वाहन और ड्राइवर पर किया जानलेवा हमला, हाजीपुर विधायक के समर्थकों को पिस्टल सटाकर दी जान से मारने की धमकी

वैशाली में भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह के प्रचार वाहन पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर पोस्टर फाड़ दिए और चालक के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BIHAR ELECTION : हरे गमछे वालों ने BJP के प्रचार वाहन और ड्राइवर पर किया जानलेवा हमला, हाजीपुर विधायक के समर्थकों को पिस्टल सटाकर दी  जान से मारने की धमकी

23-Oct-2025 08:28 AM

By First Bihar

BIHAR ELECTION : वैशाली जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिले के सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर दुर्गा मंदिर के पास अज्ञात असामाजिक तत्वों ने भाजपा के प्रचार वाहन पर हमला कर दिया। न सिर्फ प्रचार गाड़ी में लगे पोस्टर फाड़े गए, बल्कि वाहन चालक के साथ जमकर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस पूरे मामले को लेकर भाजपा समर्थकों में आक्रोश है, वहीं पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। पीड़ित चालक मेघन राय ने सदर थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने टोटो गाड़ी पर भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह का प्रचार कर रहा था। जैसे ही वह दौलतपुर दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार पांच अज्ञात युवकों ने उसकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। बताया जा रहा है कि सभी युवक हरे गमछे में थे और हाथों में डंडे लिए हुए थे।


चालक मेघन राय ने बताया कि युवकों ने पहले उसे गाली-गलौज करना शुरू किया और भाजपा प्रत्याशी के पोस्टर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद उन्होंने गाड़ी में लगे भाजपा के प्रचार पोस्टर को फाड़ दिया और इलाके में दोबारा प्रचार करने पर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। किसी तरह जान बचाकर मेघन राय अपनी गाड़ी लेकर सीधे सदर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।


सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।


इस घटना को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। भाजपा नेताओं का कहना है कि चुनाव के समय विरोधी दलों के लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि विपक्ष से जुड़े असामाजिक तत्व जानबूझकर माहौल खराब कर रहे हैं और भाजपा समर्थकों को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है।


भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि “हमारे प्रचार वाहन पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। विपक्ष यह जान ले कि ऐसे कायराना कृत्य से हमें डराया नहीं जा सकता। भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शांतिपूर्ण तरीके से जनता के बीच अपनी बात रख रहे हैं और जनता हमारे साथ है।” उन्होंने प्रशासन से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।


वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। पुलिस ने इलाके में गश्ती बढ़ा दी है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।स्थानीय लोगों के अनुसार, चुनावी माहौल के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक और विवाद की घटनाएं बढ़ी हैं।


फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है और भाजपा समर्थक न्याय की मांग कर रहे हैं। घटना ने न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है बल्कि आम लोगों के बीच भी सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन पर अब यह जिम्मेदारी है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले में सख्त कार्रवाई करे ताकि चुनावी माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।