बिहार के चुनावी रण में ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस: ओवैसी की AIMIM के साथ आईं यह दो पार्टियां, NDA और महागठबंधन से होगी सीधी टक्कर बिहार के चुनावी रण में ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस: ओवैसी की AIMIM के साथ आईं यह दो पार्टियां, NDA और महागठबंधन से होगी सीधी टक्कर Bihar Election News : BJP में कैंडिडेट चयन को लेकर आया यह फार्मूला, 33% पुराने कैंडिडेट का नाम कटा; जानिए क्या रही वजह Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा आदेश, एजेंसियों को जारी किए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा आदेश, एजेंसियों को जारी किए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप , Bihar Assembly Election 2025 : बाहुबली पूर्व विधायक के पत्नी बिहार की सबसे अधिक पैसे वाली नेता, जानिए सबसे गरीब का क्या है नाम Bihar Crime News: बिहार में चार दिन से लापता युवती का बोरे में मिला शव, हत्या कर फेंकने की आशंका; पटना में शिक्षक भर्ती परीक्षा की करती थी तैयारी Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में ग्रुप D कर्मचारियों के बड़ी खुशखबरी, अब इस काम के लिए 200 नहीं, मिलेंगे इतने रुपये
15-Oct-2025 07:02 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा के बाद भी सहयोगी दलों के बीच असंतोष की स्थिति बनी हुई है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा महुआ विधानसभा सीट के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को आवंटित होने से नाराज बताए जा रहे हैं। मंगलवार देर रात भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कुशवाहा के आवास पर पहुंचकर बातचीत की कोशिश की, लेकिन यह प्रयास बेनतीजा रहा। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता ऋतुराज सिन्हा ने आधी रात को कुशवाहा से मुलाकात की जो सुबह करीब चार बजे तक चली। इस दौरान सहयोगी दलों के अन्य नेताओं से भी फोन पर संपर्क रखा गया।
रविवार को NDA ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला घोषित किया था, जिसमें भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) को 101-101 सीटें, चिराग पासवान की LJP (रामविलास) को 29, जबकि जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) तथा उपेंद्र कुशवाहा की RLM को छह-छह सीटें आवंटित की गईं। कुशवाहा ने 24 सीटों की मांग की थी, जबकि मांझी ने 15 की। घोषणा के तुरंत बाद कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर कार्यकर्ताओं से क्षमा मांगी थी, जिसमें कहा गया कि सीटों की संख्या अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं हो सकी। मंगलवार को बाहर निकलते समय भाजपा नेताओं ने कोई बयान नहीं दिया, लेकिन कुशवाहा ने पत्रकारों से कहा, "नथिंग इज वेल इन NDA।"
बुधवार को कुशवाहा ने अपनी पार्टी की आपात बैठक बुलाई है, जो दोपहर 12:30 बजे होगी। इस बैठक में RLM की आगे की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, बैठक के बाद कुशवाहा प्रेस ब्रीफिंग कर कोई महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं जो NDA के गठबंधन पर असर डाल सकती है। JD(U) सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने मंगलवार को कहा था कि कुशवाहा और मांझी के असंतोष को 24 घंटों में सुलझा लिया जाएगा। NDA के लिए यह स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होने हैं, तथा मतगणना 14 नवंबर को। गठबंधन में एकता बनाए रखना अब प्रमुख चुनौती है।