Bihar News: माता-पिता का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे साउथ फिल्मों के एक्टर सुदीप संजीव, विष्णुपद मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद Bihar News: माता-पिता का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे साउथ फिल्मों के एक्टर सुदीप संजीव, विष्णुपद मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद Bihar News: बिहार के इस तटबंध पर होगा पक्की सड़क का निर्माण, खर्च किए जाएंगे कुल ₹139 करोड़ अजब प्रेम की गजब कहानी: चाचा ने भतीजी से किया लव मैरेज, चार साल से चल रहा था अफेयर; रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार Premanand Maharaj Health Update: संत प्रेमानंद महाराज ने केली कुंज आश्रम से दिए भक्तों को दर्शन, जानिए.. ताजा हेल्थ अपडेट Premanand Maharaj Health Update: संत प्रेमानंद महाराज ने केली कुंज आश्रम से दिए भक्तों को दर्शन, जानिए.. ताजा हेल्थ अपडेट बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जनसुराज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत, कार्यकर्ताओं ने की आगजनी और तोड़फोड़; लगाए यह आरोप बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जनसुराज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत, कार्यकर्ताओं ने की आगजनी और तोड़फोड़; लगाए यह आरोप Post Office Scheme: हर महीने थोड़ा बचाएं और 40 लाख का फंड पाएं – जानिए कैसे? OP Singh Acting DGP: सुशांत सिंह राजपूत के जीजा बने हरियाणा के कार्यवाहक DGP, शत्रुजीत की छुट्टी
14-Oct-2025 07:39 AM
By First Bihar
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आगामी 15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। आरजेडी नेताओं ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। इस बार भी तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। यह उनका राघोपुर से लगातार तीसरा चुनाव होगा।
तेजस्वी यादव ने पहली बार 2015 में राघोपुर सीट से जीत दर्ज की थी। उस चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनी थी, जिसमें वे बिहार के उपमुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने राघोपुर से जीत हासिल कर अपनी पकड़ मजबूत रखी। अब तीसरी बार वे जनता के बीच जाकर समर्थन मांगेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, नामांकन के बाद तेजस्वी यादव एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।
इस बीच, महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन चुकी है। हालांकि, औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। चर्चा है कि मंगलवार (15 अक्टूबर) को सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। सोमवार को दिल्ली में राजद और कांग्रेस की अहम बैठक हुई, जिसमें तेजस्वी यादव और कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के बीच विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने आगामी चुनावी रणनीति पर भी विचार किया।
सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस को लगभग 60 सीटें और वाम दलों को 25 से 30 सीटें मिलने की संभावना है। सीटों को लेकर दोनों दलों में मुलायम सहमति बन चुकी है और अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी है।
इधर, आरजेडी ने उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार कर ली है। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना लौटने के बाद सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को तीन प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल (चिह्न) सौंपा। इनमें मटिहानी सीट से नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह, जो हाल ही में जेडीयू छोड़कर राजद में शामिल हुए हैं, को टिकट दिया गया है। वहीं साहेबपुर कमाल से मौजूदा विधायक सत्तानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा संदेश विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक किरण देवी की जगह उनके बेटे दीपू सिंह को टिकट दिया गया है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में आरजेडी की पहली सूची जारी की जा सकती है, जिसमें लगभग 50 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे। नामांकन की तारीख नजदीक आने के कारण अब दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि इस बार का चुनाव तेजस्वी यादव बनाम नीतीश कुमार के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। जहां महागठबंधन ‘परिवर्तन’ के नारे के साथ मैदान में उतर रहा है, वहीं एनडीए ‘विकास और स्थिरता’ के एजेंडे को लेकर जनता के बीच जा रहा है। तेजस्वी यादव के नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पटना और राघोपुर में जुटने की संभावना है। आरजेडी की ओर से इस कार्यक्रम को एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है, जिससे चुनावी माहौल को गरमाने की तैयारी की जा रही है।