ब्रेकिंग न्यूज़

Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम KAIMUR CRIME: जंग बहादुर पासवान हत्याकांड का खुलासा, चार साल बाद फरार दूसरा आरोपी गिरफ्तार दिल्ली की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली पर गिरिराज सिंह का पलटवार, राहुल–प्रियंका गांधी पर साधा निशाना नितिन नवीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पीएम मोदी-नीतीश कुमार सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव फिर राघोपुर से आजमाएंगे किस्मत, इस दिन करेंगे नामांकन; महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा आज?

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आगामी 15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।

 Bihar Election 2025

14-Oct-2025 07:39 AM

By First Bihar

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आगामी 15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। आरजेडी नेताओं ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। इस बार भी तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। यह उनका राघोपुर से लगातार तीसरा चुनाव होगा।


तेजस्वी यादव ने पहली बार 2015 में राघोपुर सीट से जीत दर्ज की थी। उस चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनी थी, जिसमें वे बिहार के उपमुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने राघोपुर से जीत हासिल कर अपनी पकड़ मजबूत रखी। अब तीसरी बार वे जनता के बीच जाकर समर्थन मांगेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, नामांकन के बाद तेजस्वी यादव एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।


इस बीच, महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन चुकी है। हालांकि, औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। चर्चा है कि मंगलवार (15 अक्टूबर) को सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। सोमवार को दिल्ली में राजद और कांग्रेस की अहम बैठक हुई, जिसमें तेजस्वी यादव और कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के बीच विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने आगामी चुनावी रणनीति पर भी विचार किया।


सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस को लगभग 60 सीटें और वाम दलों को 25 से 30 सीटें मिलने की संभावना है। सीटों को लेकर दोनों दलों में मुलायम सहमति बन चुकी है और अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी है।


इधर, आरजेडी ने उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार कर ली है। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना लौटने के बाद सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को तीन प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल (चिह्न) सौंपा। इनमें मटिहानी सीट से नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह, जो हाल ही में जेडीयू छोड़कर राजद में शामिल हुए हैं, को टिकट दिया गया है। वहीं साहेबपुर कमाल से मौजूदा विधायक सत्तानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा संदेश विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक किरण देवी की जगह उनके बेटे दीपू सिंह को टिकट दिया गया है।


पार्टी सूत्रों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में आरजेडी की पहली सूची जारी की जा सकती है, जिसमें लगभग 50 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे। नामांकन की तारीख नजदीक आने के कारण अब दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं।


ऐसा माना जा रहा है कि इस बार का चुनाव तेजस्वी यादव बनाम नीतीश कुमार के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। जहां महागठबंधन ‘परिवर्तन’ के नारे के साथ मैदान में उतर रहा है, वहीं एनडीए ‘विकास और स्थिरता’ के एजेंडे को लेकर जनता के बीच जा रहा है। तेजस्वी यादव के नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पटना और राघोपुर में जुटने की संभावना है। आरजेडी की ओर से इस कार्यक्रम को एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है, जिससे चुनावी माहौल को गरमाने की तैयारी की जा रही है।