Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार Asaram News : जेल से बाहर आएंगे आसाराम, हाईकोर्ट से मिली मंजूरी; जानें किस ग्राउंड पर मिली राहत BIHAR NEWS : मातम में बदली शोक यात्रा, अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा; एक की मौत, पांच बच्चे घायल Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप Bihar news : 'तुझ में रब दिखता हैं यारा मैं क्या करूं ...', प्रेमी युगल का मोहल्लेवालों ने मंदिर में डलवाया सिंदूर, पुलिस रही बेबस
29-Oct-2025 08:15 AM
By First Bihar
Bihar Election Breaking : छठ महापर्व के समापन के साथ ही बिहार में चुनावी तापमान अब अपने चरम पर पहुंच गया है। चार दिनों के धार्मिक माहौल के बाद बुधवार से सूबे की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। पहले चरण के मतदान से पहले सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता अब मैदान में उतर रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में बिहार की सियासत का पूरा फोकस प्रचार अभियान और जनसभाओं पर केंद्रित रहेगा।
बुधवार का दिन खास होने वाला है, क्योंकि आज बिहार की धरती पर केंद्र की मोदी सरकार के दो सबसे बड़े चेहरे—गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह—चुनावी रैलियों के जरिए जनता का मूड भांपने उतर रहे हैं। वहीं, विपक्षी महागठबंधन भी पीछे नहीं है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक ही मंच पर दिखाई देंगे, जिससे चुनावी मुकाबले में सीधा एनडीए बनाम महागठबंधन का माहौल बनने लगा है।
अमित शाह और राजनाथ सिंह की रैलियां
गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली सभा दरभंगा के अलीनगर, दूसरी समस्तीपुर के रोसड़ा, और तीसरी बेगूसराय में होगी। तीनों जगहों पर भाजपा ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। अमित शाह रात में पटना में ही ठहरेंगे और शाम को राज्य स्तरीय नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक भी करेंगे।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बुधवार को बिहार के तीन अलग-अलग जिलों में रैलियां करेंगे। उनकी पहली सभा दरभंगा के हायाघाट, दूसरी पटना जिले के बाढ़, और तीसरी छपरा में होगी। इन इलाकों में परंपरागत रूप से राजपूत मतदाताओं की संख्या अधिक है, इसलिए भाजपा इन सीटों पर अपने सामाजिक समीकरण को मजबूत करने की कोशिश में है।
एनडीए की पूरी ताकत मैदान में
भाजपा के साथ-साथ एनडीए के अन्य घटक दल भी अब पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, और जेडीयू-बीजेपी के अन्य स्टार प्रचारकों की रैलियों की बाढ़ आने वाली है। इसके अलावा एनडीए की ओर से लगभग एक दर्जन केंद्रीय मंत्री भी आने वाले दिनों में बिहार के विभिन्न जिलों में जनसभाएं करने वाले हैं।त्योहारों के बाद एनडीए की रणनीति साफ है — अब हर क्षेत्र में जनसंपर्क और रैली के जरिए वोटरों तक पहुंचना।
योगी आदित्यनाथ और अन्य सीएम का दौरा
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार के दौरे पर हैं। वे एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में तीन बड़ी जनसभाएं करेंगे। उनका पहला कार्यक्रम सुबह 11:15 बजे सिवान के रघुनाथपुर, दूसरा 12:45 बजे भोजपुर के शाहपुर, और तीसरा 2:15 बजे बक्सर में निर्धारित है। योगी अपने खास अंदाज में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी आज बिहार पहुंच रहे हैं। वे भागलपुर के नाथनगर में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री के भी बिहार दौरे की चर्चा जोरों पर है, हालांकि आधिकारिक कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।
महागठबंधन की ओर से राहुल-तेजस्वी की जोड़ी मैदान में
विपक्षी महागठबंधन ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है और अब उनका फोकस जनता के बीच अपने वादों को लेकर जाने पर है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार सभाओं में सरकार पर हमलावर हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी आज दरभंगा और मुजफ्फरपुर में दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे। राहुल और तेजस्वी की साझा सभा से विपक्षी खेमे में नया जोश देखा जा रहा है। कांग्रेस के कई और वरिष्ठ नेता भी आज से बिहार दौरे पर हैं, जबकि प्रियंका गांधी की रैली का कार्यक्रम अगले कुछ दिनों में तय किया जाएगा।
चुनावी हवा में नई गति
छठ और दीपावली के बाद अब पूरा बिहार राजनीति की लय में लौट आया है। गांवों से लेकर शहरों तक चौपालों और नुक्कड़ सभाओं में चुनावी चर्चाएं चरम पर हैं। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपने-अपने सामाजिक समीकरणों को साधने और आखिरी दौर में वोटरों को प्रभावित करने की पूरी कोशिश में हैं। पहले चरण के मतदान से पहले यह सप्ताह दोनों गठबंधनों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
बिहार की धरती पर आज का दिन एक तरह से चुनावी महासंग्राम की आधिकारिक शुरुआत है—जहां एक तरफ मोदी सरकार के शीर्ष चेहरे जनता से वोट मांगेंगे, तो दूसरी ओर राहुल-तेजस्वी की जोड़ी विपक्षी वादों की पोटली लेकर जनता के दरवाजे पर दस्तक देगी। अब देखना होगा कि यह सियासी जंग किसके पक्ष में हवा बनाती है।