ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR ELECTION: उपेंद्र कुशवाहा को मिलेगी एक विधान परिषद की भी सीट मिलेगी, बीजेपी का ऐलान Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में दिखेगा नया रंग,दो बाहुबलियों की लड़ाई में किसे चुनेगी जनता; तेजस्वी से मिलने पहुंचे सुरजभान सिंह महागठबंधन में सीट बंटवारे के बिना ही कांग्रेस ने बांटने शुरू कर दिए सिंबल, इन विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट को मिला टिकट Bihar election: उपेंद्र कुशवाहा ने चार विधानसभा सीट पर कैंडिडेट के नाम का किया ऐलान, पत्नी भी लड़ेगी चुनाव; BJP ने दिया एक और बड़ा गिफ्ट Bihar election: BJP ने तीसरी लिस्ट जारी कर उतारे सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार, जानिए तीसरे लिस्ट में शामिल कैंडिडेट का नाम सासाराम में करंट लगने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, दीपावली की सफाई के दौरान हादसा Bihar Election 2025: कितनी संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी यादव? जानिए.. पत्नी और बेटा-बेटी की नेटवर्थ Bihar Election 2025: कितनी संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी यादव? जानिए.. पत्नी और बेटा-बेटी की नेटवर्थ Bihar News:ओबरा के NDA वोटर्स में मचा हड़कंप..! गाली-गलौज, धमकी और पिटाई करने वाले नेता को 'चिराग' ने बनाया उम्मीदवार, चर्चा- अब आतंक और बढ़ने वाला है.... Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन दाखिल करते ही महागठबंधन का उम्मीदवार अरेस्ट, आपराधिक मामले में बड़ा एक्शन

Bihar election: BJP ने तीसरी लिस्ट जारी कर उतारे सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार, जानिए तीसरे लिस्ट में शामिल कैंडिडेट का नाम

Bharatiya Janata Party ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी घोषणा की है। पार्टी ने तीन लिस्ट जारी कर सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। अब एनडीए ने पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में कदम रख दिया है।

Bihar election: BJP ने तीसरी लिस्ट जारी कर उतारे सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार, जानिए तीसरे लिस्ट में शामिल कैंडिडेट का नाम

15-Oct-2025 11:15 PM

By First Bihar

BIHAR ELECTION: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी हलचल तेज हो चुकी है। एनडीए गठबंधन के भीतर लगभग सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में Bharatiya Janata Party (भाजपा) ने भी बड़ी रणनीति के तहत अपने सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने तीन अलग-अलग लिस्ट जारी करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पूरी टीम मैदान में उतार दी है।


पहली लिस्ट में पार्टी ने कई दिग्गज नेताओं को टिकट देकर चुनावी संदेश दिया था कि इस बार भी संगठन अनुभवी चेहरों पर भरोसा जता रहा है। वहीं दूसरी और तीसरी लिस्ट में कई नए चेहरे को चुनाव में उतरने का संकेत दिया गया। पार्टी सूत्रों के अनुसार उम्मीदवार चयन में जातीय समीकरण, स्थानीय प्रभाव और संगठन के प्रति निष्ठा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई है।


भाजपा ने अपने पारंपरिक गढ़ों में दोबारा से पुराने नेताओं को मौका दिया है, ताकि सीट पर पकड़ मजबूत बनी रहे। वहीं कुछ सीटों पर विपक्ष को कड़ी चुनौती देने के लिए नए और ऊर्जावान चेहरों को उतारा गया है। खास बात यह है कि इस बार पार्टी ने कई ऐसे नेताओं को टिकट दिया है जो वर्षों से संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रहे थे लेकिन पहली बार उन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया है। इससे कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।


एनडीए गठबंधन में भाजपा के अलावा Janata Dal (United), Hindustani Awam Morcha (Secular) और Rashtriya Lok Janshakti Party ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद भाजपा को 101 सीटें मिली थीं, जबकि जेडीयू को भी 101 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का अधिकार मिला है। बाकी सीटों पर सहयोगी दलों के उम्मीदवार मैदान में होंगे।


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने इस बार युवाओं और संगठन से जुड़े लोगों की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं बल्कि बिहार में विकास की रफ्तार को और तेज करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस बार भी एनडीए को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी।


राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा ने जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया है, उनमें संगठन की जमीनी पकड़ झलकती है। कई सीटों पर यह चुनाव बेहद रोचक होने की उम्मीद है क्योंकि एनडीए और विपक्ष के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब विपक्षी दलों पर भी अपने पत्ते खोलने का दबाव बढ़ गया है।


कुल मिलाकर भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए अपना पूरा “मिशन 2025” का खाका साफ कर दिया है। अब देखना होगा कि इन उम्मीदवारों के दम पर पार्टी बिहार में कितनी सीटें जीत पाती है और क्या एनडीए दोबारा सत्ता में वापसी कर पाता है।