Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम KAIMUR CRIME: जंग बहादुर पासवान हत्याकांड का खुलासा, चार साल बाद फरार दूसरा आरोपी गिरफ्तार दिल्ली की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली पर गिरिराज सिंह का पलटवार, राहुल–प्रियंका गांधी पर साधा निशाना नितिन नवीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पीएम मोदी-नीतीश कुमार सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई
17-Oct-2025 09:20 AM
By First Bihar
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शुक्रवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची को मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेज दिया है। आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान ये सभी नेता पूरे राज्य में पार्टी और महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।
इस सूची में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर कई वरिष्ठ और चर्चित चेहरे शामिल हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम हैं — राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का। इसके अलावा लालू परिवार से तेजस्वी की बहन डॉ. मीसा भारती और रोहिणी आचार्या को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।
आरजेडी की इस सूची को राजनीतिक हलकों में लालू परिवार की एकजुटता के संदेश के रूप में देखा जा रहा है। बीते कुछ महीनों से रोहिणी आचार्या और तेजस्वी यादव के बीच सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद की खबरें सुर्खियों में थीं। रोहिणी ने एक पोस्ट में तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें टिकट नहीं चाहिए, बल्कि उनका “आत्मसम्मान सर्वोपरि” है। अब पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाकर परिवार के भीतर की दरार को पाटने की कोशिश की है। रोहिणी आचार्या ने 2024 में छपरा लोकसभा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था।
आरजेडी की स्टार प्रचारक सूची में एक और अहम नाम है — हिना शहाब, जो सीवान के दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हैं। शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनका परिवार लंबे समय से पार्टी से दूरी बनाए हुए था। 2024 में हिना शहाब ने सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, मगर जीत नहीं सकीं। अब आरजेडी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाकर यह संकेत दिया है कि लालू-तेजस्वी और शहाबुद्दीन परिवार के बीच मतभेद खत्म हो गए हैं। पार्टी ने सीवान के रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को भी टिकट दिया है, जिससे यह गठजोड़ और मजबूत होता दिख रहा है।
राजद की सूची में कई पुराने और वरिष्ठ नेता शामिल हैं, जैसे — मंगनी लाल मंडल (प्रदेश अध्यक्ष), शिवचंद्र राम, डॉ. कांति सिंह, अब्दुल बारी सिद्दिकी, अली अशरफ फातमी, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, महबूब अली कैसर, प्रो. मनोज झा, अशोक कुमार पांडेय, मुकुंद सिंह, और डॉ. उर्मिला ठाकुर। इन नेताओं के साथ-साथ संगठन और सामाजिक आधार को मजबूत करने वाले युवा नेताओं को भी शामिल किया गया है, जिनमें रिंकु यादव, कार्तिकेय सिंह, अभय कुशवाहा, सुधाकर सिंह, अर्जुन राय जैसे नाम हैं।
पार्टी के इन स्टार प्रचारकों की जिम्मेदारी होगी कि वे बिहार के सभी जिलों में जाकर महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करें और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएं। इनमें से कई नेता खुद भी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हैं, जबकि दो दर्जन से अधिक नेता केवल प्रचार अभियान में सक्रिय रहेंगे।
आरजेडी का मानना है कि इन अनुभवी और लोकप्रिय चेहरों की मौजूदगी से पार्टी को ग्रामीण और शहरी दोनों वोटरों में फायदा मिलेगा। इस सूची के माध्यम से पार्टी ने यह संदेश भी दिया है कि लालू परिवार और आरजेडी का कुनबा एकजुट है, और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी ताकत से उतरने के लिए तैयार है।