Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले
29-Jun-2025 09:53 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर पूर्वी गांव में रविवार को एक पारिवारिक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। पुराने आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद पटना स्थित एनएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घात लगाकर मारी गोली
घटना रविवार सुबह की है जब उदय राय उर्फ पांचू राय के बेटे प्रकाश कुमार अपने घर से कहीं जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाकर बैठे उनके चचेरे भाई सुनिल राय, पिता स्व. शिव दयाल राय, ने उन पर निशाना साधते हुए गोली चला दी। पहली गोली प्रकाश के बाएं पैर में लगी, जबकि दूसरी गोली चलाने की कोशिश में असफल रहा और वह मिस हो गई। गोली लगने के बाद प्रकाश कुमार मौके पर ही गिर पड़े और चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। तब तक आरोपी युवक मौका पाकर फरार हो चुका था।
एनएमसीएच किया गया रेफर
सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राघोपुर फतेहपुर ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रकाश को एनएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया। परिवारजन घायल को एनएमसीएच ले गए, जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक रंजिश का प्रतीत होता है। आरोपी सुनिल राय के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।