ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand Yadav Murder Case: मोकामा विधानसभा सीट में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी सुरक्षा, प्रशासन ने किया निष्पक्ष मतदान का वादा Chirag Paswan : तेजस्वी यादव के आरोप पर चिराग पासवान का जवाब, कहा - अपराधियों के खिलाफ कोई रियायत नहीं, हम नहीं करते खरमास का इंतजार Dularchand Yadav Murder Case : अनंत सिंह गिरफ्तार और रैलियों वाला रविवार, आज मोकामा में तेजस्वी भरेंगे हुंकार; कितना पड़ सकता है इस सीट पर असर Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से चुनावी सभाओं के लिए रवाना, आज शाम PM के रोड शो में होंगे शामिल? Mokama murder case : दुलारचंद यादव हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, DGP ने मोकामा में सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर एक-एक बात बताई Bihar Politics: अनंत सिंह के गिरफ्तारी पर आया तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, “यह तो होना ही था, बस...” Mokama politics : जानिए अरेस्ट होने के बाद कहां रखे गए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, आज भेजे जा सकते हैं जेल Mokama Election 2025 : अनंत सिंह के गिरफ्तारी के बाद मैदान में आएगी नीलम देवी, दिल्ली से मोकामा बुलाए जाने की आ रही खबर;जानिए कितना पड़ेगा असर Bihar Election 2025: PM मोदी के रोड शो से पहले पोस्टरों और होल्डिंग से सजा पटना, NDA का चुनावी जोश बढ़ा Lalu Prasad Yadav Controversy: ‘महाकुंभ’ को फालतू बताने वाले लालू यादव ने मनाया हैलोवीन, भाजपा भड़की; कहा- "बिहार के लोगों, मत भूलो कि आस्था का मजाक...”

पटना में बीच सड़क बैंक कर्मी ने की फायरिंग, देसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार

पटना के जक्कनपुर इलाके में स्टेट बैंक कर्मचारी राजेश कुमार ने बीच सड़क फायरिंग कर सनसनी फैला दी। पुलिस ने मौके से देसी पिस्टल और कारतूस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Bihar

07-Jul-2025 09:56 PM

By First Bihar

PATNA:पटना में सोमवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुंरदरपुर देवी स्थान के पास एक बैंक कर्मी ने बीच सड़क फायरिंग कर दी। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।


घटना की सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। घटनास्थल से पुलिस को दो खोखा, 13 जिंदा कारतूस और एक देसी पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ गुनु चौधरी के रूप में की है,जो गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मेन ब्रांच में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक,फायरिंग की वजह तेज बाइक चलाने को लेकर मोहल्ले के युवकों से हुए विवाद को बताया जा रहा है। इसी बहस के दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर देसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेश कुमार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक देसी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और दो खोखा जब्त किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सदर एएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार पटना में देर शाम बीच सड़क बैंक कर्मी ने गोलीबारी की। स्टेट बैंक के क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर एएसपी ने इसकी पुष्टि की है। घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है जहां पुंरदरपुर देवी स्थान के पास सोमवार देर शाम फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने वहां से दो खोखा, 13 कारतूस और एक देसी पिस्टल बरामद किया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।  


त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार उर्फ गुनु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी गांधी मैदान स्थित एसबीआई मेन ब्रांच में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। पुलिस सूत्रों के अनुसार,फायरिंग की वजह मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ तेज बाइक चलाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। इसी विवाद के दौरान राजेश कुमार ने  फायरिंग की। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। जक्कनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और 2 खोखा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।