बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल Bihar IPL Cricketers: बिहार के क्रिकेटरों की धाक! IPL में ईशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक; यहां देखें पूरी लिस्ट
06-Jul-2025 11:36 AM
By FIRST BIHAR
Bihar Crime News: पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के फेडरल कॉलोनी निवासी व्यवसायी शहबाज खान के साथ 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शहबाज ने इस संबंध में मुजफ्फरपुर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी अनिल अग्रवाल और बिहार के वैशाली जिले के हुसैन राघों निवासी मुकेश कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है।
शहबाज खान ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपितों से मोबाइल पर बात हुई थी और व्यवसायिक माल सप्लाई के नाम पर बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए रकम मंगवाई गई। उन्होंने 13 जून को भगवानपुर स्थित एक बैंक शाखा में मुकेश के नाम के खाते में RTGS के माध्यम से 18 लाख और 22 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।
पैसे भेजने के बाद से ही दोनों आरोपी फोन उठाना बंद कर चुके हैं। मुजफ्फरपुर साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि लेनदेन मुजफ्फरपुर के बैंक के जरिए होने के कारण केस यहीं दर्ज कराया गया है। पुलिस CDR और बैंकिंग डिटेल्स के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
उधर, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र की गंज गौरिहार निवासी सुरैया परवीन से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग और बिटकॉइन में निवेश पर तीन गुना मुनाफे का झांसा देकर 1.37 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में उन्होंने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
सुरैया ने पुलिस को बताया कि 6 जून को व्हाट्सएप पर एक लिंक आया, जिसमें एक ट्रेडिंग ऐप से जुड़ने और बिटकॉइन कंपनी में निवेश करने पर लाभ का दावा किया गया था। प्रारंभ में उन्होंने 3000 रुपये निवेश किए, फिर बताया गया कि स्लॉट फुल हो गया है और 8000 रुपये देने होंगे। उन्होंने 5000 और भेज दिए। इसके बाद मुनाफे के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 17 बार में कुल 1.37 लाख रुपये UPI के जरिए भेजवा लिए गए।
व्हाट्सएप पर QR कोड भेजकर रुपये ऐंठे गए थे। ठगी का एहसास होने पर सुरैया ने 10 जून को राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और बाद में साइबर थाने में एफआईआर करवाई। साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि बैंकिंग ट्रांजेक्शन और मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।