ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand Yadav Murder Case: मोकामा विधानसभा सीट में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी सुरक्षा, प्रशासन ने किया निष्पक्ष मतदान का वादा Chirag Paswan : तेजस्वी यादव के आरोप पर चिराग पासवान का जवाब, कहा - अपराधियों के खिलाफ कोई रियायत नहीं, हम नहीं करते खरमास का इंतजार Dularchand Yadav Murder Case : अनंत सिंह गिरफ्तार और रैलियों वाला रविवार, आज मोकामा में तेजस्वी भरेंगे हुंकार; कितना पड़ सकता है इस सीट पर असर Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से चुनावी सभाओं के लिए रवाना, आज शाम PM के रोड शो में होंगे शामिल? Mokama murder case : दुलारचंद यादव हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, DGP ने मोकामा में सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर एक-एक बात बताई Bihar Politics: अनंत सिंह के गिरफ्तारी पर आया तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, “यह तो होना ही था, बस...” Mokama politics : जानिए अरेस्ट होने के बाद कहां रखे गए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, आज भेजे जा सकते हैं जेल Mokama Election 2025 : अनंत सिंह के गिरफ्तारी के बाद मैदान में आएगी नीलम देवी, दिल्ली से मोकामा बुलाए जाने की आ रही खबर;जानिए कितना पड़ेगा असर Bihar Election 2025: PM मोदी के रोड शो से पहले पोस्टरों और होल्डिंग से सजा पटना, NDA का चुनावी जोश बढ़ा Lalu Prasad Yadav Controversy: ‘महाकुंभ’ को फालतू बताने वाले लालू यादव ने मनाया हैलोवीन, भाजपा भड़की; कहा- "बिहार के लोगों, मत भूलो कि आस्था का मजाक...”

Bihar Crime News: पटना के कारोबारी से 40 लाख की ठगी, बिटकॉइन में निवेश के नाम पर युवती से 1.37 लाख वसूले

Bihar Crime News: पटना और मुजफ्फरपुर में दो अलग-अलग साइबर ठगी के मामलों में एक व्यवसायी से 40 लाख और एक युवती से बिटकॉइन में निवेश के नाम पर 1.37 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bihar Crime News:

06-Jul-2025 11:36 AM

By FIRST BIHAR

Bihar Crime News: पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के फेडरल कॉलोनी निवासी व्यवसायी शहबाज खान के साथ 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शहबाज ने इस संबंध में मुजफ्फरपुर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी अनिल अग्रवाल और बिहार के वैशाली जिले के हुसैन राघों निवासी मुकेश कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है।


शहबाज खान ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपितों से मोबाइल पर बात हुई थी और व्यवसायिक माल सप्लाई के नाम पर बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए रकम मंगवाई गई। उन्होंने 13 जून को भगवानपुर स्थित एक बैंक शाखा में मुकेश के नाम के खाते में RTGS के माध्यम से 18 लाख और 22 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। 


पैसे भेजने के बाद से ही दोनों आरोपी फोन उठाना बंद कर चुके हैं। मुजफ्फरपुर साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि लेनदेन मुजफ्फरपुर के बैंक के जरिए होने के कारण केस यहीं दर्ज कराया गया है। पुलिस CDR और बैंकिंग डिटेल्स के आधार पर मामले की जांच कर रही है।


उधर, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र की गंज गौरिहार निवासी सुरैया परवीन से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग और बिटकॉइन में निवेश पर तीन गुना मुनाफे का झांसा देकर 1.37 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में उन्होंने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।


सुरैया ने पुलिस को बताया कि 6 जून को व्हाट्सएप पर एक लिंक आया, जिसमें एक ट्रेडिंग ऐप से जुड़ने और बिटकॉइन कंपनी में निवेश करने पर लाभ का दावा किया गया था। प्रारंभ में उन्होंने 3000 रुपये निवेश किए, फिर बताया गया कि स्लॉट फुल हो गया है और 8000 रुपये देने होंगे। उन्होंने 5000 और भेज दिए। इसके बाद मुनाफे के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 17 बार में कुल 1.37 लाख रुपये UPI के जरिए भेजवा लिए गए।


व्हाट्सएप पर QR कोड भेजकर रुपये ऐंठे गए थे। ठगी का एहसास होने पर सुरैया ने 10 जून को राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और बाद में साइबर थाने में एफआईआर करवाई। साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि बैंकिंग ट्रांजेक्शन और मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।