Dularchand Yadav Murder Case: मोकामा विधानसभा सीट में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी सुरक्षा, प्रशासन ने किया निष्पक्ष मतदान का वादा Chirag Paswan : तेजस्वी यादव के आरोप पर चिराग पासवान का जवाब, कहा - अपराधियों के खिलाफ कोई रियायत नहीं, हम नहीं करते खरमास का इंतजार Dularchand Yadav Murder Case : अनंत सिंह गिरफ्तार और रैलियों वाला रविवार, आज मोकामा में तेजस्वी भरेंगे हुंकार; कितना पड़ सकता है इस सीट पर असर Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से चुनावी सभाओं के लिए रवाना, आज शाम PM के रोड शो में होंगे शामिल? Mokama murder case : दुलारचंद यादव हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, DGP ने मोकामा में सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर एक-एक बात बताई Bihar Politics: अनंत सिंह के गिरफ्तारी पर आया तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, “यह तो होना ही था, बस...” Mokama politics : जानिए अरेस्ट होने के बाद कहां रखे गए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, आज भेजे जा सकते हैं जेल Mokama Election 2025 : अनंत सिंह के गिरफ्तारी के बाद मैदान में आएगी नीलम देवी, दिल्ली से मोकामा बुलाए जाने की आ रही खबर;जानिए कितना पड़ेगा असर Bihar Election 2025: PM मोदी के रोड शो से पहले पोस्टरों और होल्डिंग से सजा पटना, NDA का चुनावी जोश बढ़ा Lalu Prasad Yadav Controversy: ‘महाकुंभ’ को फालतू बताने वाले लालू यादव ने मनाया हैलोवीन, भाजपा भड़की; कहा- "बिहार के लोगों, मत भूलो कि आस्था का मजाक...”
09-Jun-2025 07:21 PM
By First Bihar
PATNA: पटना बाईपास के धनुकी मोड़ पर ट्रैफ़िक जवानों द्वारा घूस लिये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक कर्मियों ने दो प्राइवेट आदमी वसूली के लिए रख लिया था। वही फर्जी तरीके से ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर चेक पोस्ट पर खड़ा रहता था और ट्रक चालकों से 500-500 रुपये वसूला करता था। लाखों की वसूली का यह पैसा इन पुलिस वालों के पास पहुंचाया जाता था।
ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने आगे कहा कि वायरल यह वीडियो पटना के धनुकी मोड़ का है जो 04 मई 2025 का है। वायरल वीडियो के आधार पर दारोगा राम निवास ठाकुर, सिपाही अविनाश, ललेश और गणेश के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया गया है। ट्रक चालकों से पैसे वसूलने का काम ये लोग खुद नहीं करते थे बल्कि दीपक और नवीन नामक युवक को वर्दी पहनाकर खड़ा कर देता था और वही एक ट्रक चालक से 500 रुपये लेता था तभी ट्रक को आगे बढ़ने देता था।
जब पैसे देने में आनाकानी करता तो गाड़ी को साइड लगाकर उन पुलिस वालों को फोन करके बता देता था जिसके बाद आगे की कार्रवाई दारोगा और 3 सिपाही करते थे। बिना पैसा लिये किसी भी ट्रक चालक को गाड़ी लेकर जाने नहीं देते थे। ट्रक चालक ने कहा कि एक ट्रक से 500 रुपये लिया जाता था। रोज दिन यहां से कम से कम 500 ट्रक गुजरती है, यह काम कर पुलिस कर्मी लाखों की कमाई कर लेते हैं। एक दिन कमाई 4 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इनके चेले वसूली के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरह ड्रेस पहनकर बैरियर के ऊपर ख़ड़े रहते हैं और हर आने जाने ट्रक चालकों से वसूली किया करते है..एसपी ने कहा कि आरोपियों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। यदि कॉपरेट नहीं करेंगे तो चारों को जेल भेजा जाएगा। चारों के खिलाफ अगमकुआं थाने में केस दर्ज कराया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
वही पटना बाईपास के इलाके स्थित 15 ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। वहां नए पुलिस कर्मियों को भेजने का निर्देश ट्रैफिक एसपी ने दिया है। इस पूरे मामले में सभी पुलिस कर्मियों का बयान दर्ज किया गया है। इन चारों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी पर विभागीय कार्यवाही चलेगी।







पटना में 15 चेक पोस्टों से 69 पुलिसकर्मियों को हटाया गए । धनुकी मोड़ पर जांच में सामने आया कि पुलिसकर्मी पिछले 3 महीने से संगठित गिरोह बनाकर दो प्राइवेट व्यक्ति नवीन कुमार और दीपक कुमार से पुलिस की वर्दी पहनाकर पोस्ट पर अवैध वसूली करवा रहे थे और वसूली की रकम आपस में बांट रहे थे।… pic.twitter.com/fJ1fXMjD0K
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 9, 2025