Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी शर्मनाक हालत है स्वास्थ्य मंत्री जी..! आपने ही तामझाम के साथ उद्घाटन किया था, हेल्थ सेंटर शुरू होने से पहले ही भवन में आ गई बड़ी-बड़ी दरारें, जांच रिपोर्ट चीख-चीख कर दे रही गवाही
05-Jul-2025 07:12 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना के प्रतिष्ठित व्यवसायी और बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव डॉ. गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात सिर में सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास उस समय हुई, जब वह बांकीपुर क्लब से अपने घर लौट रहे थे।
जैसे ही वे अपनी गाड़ी से उतरे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें नजदीक से सिर में गोली मार दी। खून से लथपथ अवस्था में उन्हें मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस, एसएसपी, सिटी एसपी, और अन्य वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड की जांच के लिए विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने अभी तक हत्या के पीछे के कारणों पर स्पष्ट बयान नहीं दिया है, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि यह व्यवसायिक रंजिश, पुरानी दुश्मनी, या संपत्ति विवाद का परिणाम हो सकता है। खेमका परिवार पहले से ही दर्दनाक अतीत से गुज़र चुका है।
डॉ. गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी वर्ष 2018 में हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय गुंजन खेमका अपनी फैक्ट्री पर पहुंचे ही थे, जब बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। कार में ही उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन उसकी भी बाद में हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरा मामला अधर में लटक गया।
गोपाल खेमका एमबीबीएस डिग्रीधारी थे, लेकिन उन्होंने चिकित्सकीय प्रैक्टिस छोड़ कर व्यवसायिक क्षेत्र में कदम रखा। वे पटना में निजी अस्पताल, पैथोलॉजी लैब्स, दुकानों और मार्केट्स के मालिक थे। स्वास्थ्य सेवा, रियल एस्टेट और रिटेल जैसे क्षेत्रों में उनकी गहरी पकड़ थी। वह बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव भी रह चुके थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अभी मामले पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं, लेकिन अनौपचारिक सूत्रों का कहना है कि जल्द ही सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन डेटा और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाई जाएगी।
इस दुस्साहसी हत्या के बाद पटना का व्यवसायिक समुदाय स्तब्ध और आक्रोशित है। शहर के प्रमुख व्यापार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से त्वरित कार्रवाई, CCTV सुरक्षा मजबूत करने, और व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
रिपोर्ट- प्रेम राज