ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर BIHAR: 4000 जिंदा कारतूस के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार, बेगूसराय पुलिस एवं STF की संयुक्त कार्रवाई Patna Crime News: पटना में महिला से गैंगरेप, तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा; खेत में बारी-बारी से किया था गंदा काम Bihar News: ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ अश्लीलता फैलाने वाले मुखिया के खिलाफ एक्शन, वीडियो वायरल होते ही SP ने जारी किया सख्त आदेश Bihar News: ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ अश्लीलता फैलाने वाले मुखिया के खिलाफ एक्शन, वीडियो वायरल होते ही SP ने जारी किया सख्त आदेश अरवल में दामाद की हत्या का खुलासा, ससुर ने ही दी थी 5 लाख की सुपारी Parenting Tips: बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले ध्यान रखें ये जरूरी बातें, वरना पड़ सकता है पछताना

मुंगेर का TOP-10 कुख्यात अपराधी राकेश ठाकुर गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

मुंगेर जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल राकेश कुमार ठाकुर को एसटीएफ और जिला पुलिस ने अहरा पाटम से गिरफ्तार किया। राकेश पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं।

Bihar

29-Jun-2025 06:28 PM

By First Bihar

MUNGER: बिहार के मुंगेर जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल राकेश कुमार ठाकुर को एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और मुंगेर जिला पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नया रामनगर थाना क्षेत्र के अहरा पाटम गांव से की गई है, जो राकेश का पैतृक स्थान है।


लंबे समय से था फरार, कई संगीन मामलों में नाम

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राकेश ठाकुर पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोपों के तहत तीन प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें एक मामला मुंगेर के नया रामनगर थाना में दर्ज है, जबकि दो अन्य मामले भागलपुर जिले के इशाकचक थाना में दर्ज हैं। सबसे चर्चित वारदात 5 जुलाई 2024 की है, जब राकेश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भारत फाइनेंस के कर्मचारी मिथिलेश कुमार से दिनदहाड़े करीब 1.5 लाख रुपये की लूट की थी। इस मामले के बाद से ही राकेश फरार चल रहा था और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।


अभियान को मिली सफलता, पुलिस ने ली राहत की सांस

अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर मुंगेर पुलिस और एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि राकेश अपने गांव अहरा पाटम आया हुआ है, तुरंत घेराबंदी की गई और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) के अनुसार, "राकेश ठाकुर की गिरफ्तारी जिले के लिए एक अहम कामयाबी है। यह अपराधी लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर था और कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।"


पूछताछ के बाद भेजा गया जेल 

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राकेश से कई घंटों तक पूछताछ की, जिसमें अन्य आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाने की कोशिश की गई। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब राकेश के गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है।