BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई
29-Jun-2025 06:28 PM
By First Bihar
MUNGER: बिहार के मुंगेर जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल राकेश कुमार ठाकुर को एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और मुंगेर जिला पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नया रामनगर थाना क्षेत्र के अहरा पाटम गांव से की गई है, जो राकेश का पैतृक स्थान है।
लंबे समय से था फरार, कई संगीन मामलों में नाम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राकेश ठाकुर पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोपों के तहत तीन प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें एक मामला मुंगेर के नया रामनगर थाना में दर्ज है, जबकि दो अन्य मामले भागलपुर जिले के इशाकचक थाना में दर्ज हैं। सबसे चर्चित वारदात 5 जुलाई 2024 की है, जब राकेश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भारत फाइनेंस के कर्मचारी मिथिलेश कुमार से दिनदहाड़े करीब 1.5 लाख रुपये की लूट की थी। इस मामले के बाद से ही राकेश फरार चल रहा था और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
अभियान को मिली सफलता, पुलिस ने ली राहत की सांस
अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर मुंगेर पुलिस और एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि राकेश अपने गांव अहरा पाटम आया हुआ है, तुरंत घेराबंदी की गई और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) के अनुसार, "राकेश ठाकुर की गिरफ्तारी जिले के लिए एक अहम कामयाबी है। यह अपराधी लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर था और कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।"
पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राकेश से कई घंटों तक पूछताछ की, जिसमें अन्य आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाने की कोशिश की गई। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब राकेश के गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है।