ब्रेकिंग न्यूज़

Anant Singh: अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही चर्चा में आए दोनों जुड़वा बेटे, जानिए कहां तक की है पढ़ाई और चुनाव लड़ने को लेकर क्या है विचार? Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां Bihar Elections :"तेजस्वी को बीस महीना दीजिए, अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद मोकामा में कहा - अपराधी सबसे पहले जेल जाएगा, उसके बाद कोई काम होगा, सूरजभान सिंह खूंटा गाड़ कर खड़े हैं।" Bihar Politcis: अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद सूरजभान की पत्नी का आया पहला रिएक्शन, जानिए बाहुबली के अरेस्ट होने पर क्या कहा? Dularchand Yadav : अनंत सिंह के गिरफ्तार होने के बाद दुलारचंद यादव के शव का पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी का बड़ा खुलासा, कहा – आज तक ऐसा शव नहीं देखा; पढ़िए हत्या का खौफनाक सच Bihar Election : दिल्ली में बैठकर गणित -भाग करने वाले यहां आकर देखें हवा का रुख क्या है', PM मोदी ने तेजस्वी और राहुल पर कसा बड़ा तंज Anant Singh Caste Kya Hai: अचानाक क्यों चर्चा में आया अनंत सिंह का कास्ट,गूगल पर टॉप ट्रेंडिंग में पूछा जा रहा यह सवाल; आप भी जान लें जवाब ANANT SINGH : 'हत्या, जेल और जीत ....', आखिर यह तीन शब्द अनंत सिंह के लिए कैसे बना जाता है जनता का आशीर्वाद ; समझिए कैसे बदलता मोकामा का समीकरण अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद चुनाव आयोग की चेतावनी,कहा - बिहार विधानसभा चुनाव में हिंसा बर्दाश्त नहीं, सुरक्षित मतदान करें

Bihar Crime News: मंदिर या ठाकुरबाड़ी किसकी है जमीन? भूमि विवाद को लेकर भारी बवाल, दो गांव के लोगों के बीच हिंसक झड़प

Bihar Crime News: बिहार के मुंगेर में मंदिर और ठाकुरबाड़ी की जमीन को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. भूमि विवाद को लेकर दो गांव के लोगों के बीच जमकर मारपीट और पथराव की घटना हुई. पुलिस ने किसी तरह से हालात को काबू में किया है.

Bihar Crime News

26-May-2025 11:59 AM

By FIRST BIHAR

Bihar Crime News: मुंगेर में मंदिर और ठाकुरबाड़ी की जमीन को लेकर दो गांवों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान मंदिर में तोड़फोड़ के साथ गांव में भी लोगों ने जमकर बवाल किया। महमदा गांव का लाइन काट कर लोगों ने हंगामा मचाया। इस दौरान घरों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। महामदा पाटम गांव देर रात पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। 


दरअसल, पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत नया राम नगर थाना क्षेत्र के महमदा पाटम गांव का है, जहां चैतीदुर्गा मंदिर और ठाकुड़बारी की जमीन को ले दो गांवों के बीच काफी पहले से विवाद चल रहा था। यह विवाद न्यायालय तक भी पहुंच गया था और न्यायालय के द्वारा गढ़ीरामपुर के लोगों को डिग्री मिल गई। 


जिसके बाद वहां चैती दुर्गा की प्रतिमा बैठनी बंद हो गई। देर रात विवाद उस समय बढ़ गया जब इस मंदिर में ठाकुरबाड़ी न्यास समिति राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी चल रही थी। पांच जून को प्रतिमा बैठाई जानी है। इसके लिए मंदिर का गेट व दीवार बनायी जा रही थी और उस गेट की कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसके बाद दोनों गांव के बीच विवाद काफी बढ़ गया और देखते देखते दोनो ही पक्षों के द्वारा एक दूसरे पे लाठी डंडा चल गया। 


गांव में गोली चलने की बात भी आई पर पुलिस के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। हद तो तब हो गई जब सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष भी असामाजिक तत्वों ने महमदा गांव में उत्पात मचाया। एसपी के नेतृत्व में मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच मामला को शांत करवाया। फिलहाल पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


महमदा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात गढ़ीरामपुर गांव के असामाजिक तत्वों के द्वारा गांव के मंदिर में बैठे लड़कों के साथ गाली गलौज किया गया और कहा गया ये उसकी जमीन है। जिसके बाद से ही सारा मामला तुल पकड़ लिया जब बच्चो के परिजनों के द्वारा इसका विरोध किया गए कई सारे लोग हुजूम बना कर गांव पहुंच उत्पात मचाने लगे  और दोनों तरफ से पथराव भी शुरू हो गया। पुलिस की मौजूदगी में भी असामाजिक तत्वों के द्वारा महमदा गांव में उत्पात किया जा रहा था। असामाजिक तत्वों के द्वारा कई वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, महमदा गांव का ट्रांसफार्मर से लाइट जात दिया गया और गांव में जम के उत्पात मचाया गया। 


चैती दुर्गा की प्रतिमा बैठने वाले आसन को भी बाहर फेंक दिया इसमें गांव के ही तीन लोग घायल हो गए। फिलहाल पूरा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि महमदा और गढ़ी रामपुर दो गांवों के बीच ठाकुड़ बारी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और वहां ठाकुड़बारी निर्माण को ले बनाए गए दीवार को कुछ असामाजिक लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया और दोनों गांव के बीच पथराव होने लगा। फिलहाल मामला शांत है। दोनो गांव के लोगों से अपील है कि कानून को हाथ में न लें। पुलिस अपनी कारवाई कर रही है, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।