ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Municipal Corporation: वसूली गैंग ने पटना को BJP अध्यक्ष के होर्डिंग्स से पाटा ! खुद तो डूबेंगे ही दिलीप जायसवाल को भी ले डूबेंगे..? कमिश्नर ने मेयर पुत्र की खोली थी पोल...अब खुश करने को अपना रहे तरह-तरह के हथकंडा Bihar News : अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने की पति की हत्या, इलाके में सनसनी Happy Holi 2025 : छोटी होली पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश, बनाएं रिश्तों को और भी रंगीन व विशेष Holi 2025 Holiday In Bihar: होली में बिहार के सरकारी दफ्तर, बैंक और स्कूल इतने दिनों तक रहेंगे बंद; जल्द निपटा लें जरूरी काम Bihar News : होली से पहले कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद. क्या शराबबंदी से जुड़ा है कनेक्शन? Jamin Online Mutation : अब इस जिले में ऑनलाइन होगा जमीन म्यूटेशन, बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऐसे करें आवेदन Bihar Land Survey: गुड न्यूज! बढ़ सकती है डिक्लेरेशन और वंशावली अपलोड करने की तारीख, जमीन मालिकों को मिलेगी राहत Bihar Education News: 1st बिहार की खबर से हड़कंप...DEO संजय कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के लिए 10 फाइल सौपी गई., आदेश के बाद भी कागजात दबाकर बैठे थे शिक्षा विभाग के अफसर Bihar News : मुश्किल में फंसे ड्राइवर! अब कैसे चलाएंगे वाहन, हज़ारों लोगो का DL हुआ सस्पेंड; पढ़िए क्या है पूरी खबर Gopal Mandal News: जदयू के बबाली MLA गोपाल मंडल पर दर्ज हुआ एक और FIR, विवादों से रहा है पुराना नाता; हॉस्पिटल में पिस्टल से लेकर राजधानी एक्सप्रेस में कर चुके हैं बड़ा कांड

पति ने पत्नी को मायके में मौत के घाट उतारा, गुस्साएं परिजनों ने आरोपी को लाठी-डंडे से पीटा

रंगों का त्योहार होली की खुशियां अचानक उस वक्त गम में तब्दिल हो गयी जब किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी के गर्दन पर हमला कर दिया। पत्नी को मायके में मौत के घाट उतार दिया।

BIHAR

12-Mar-2025 08:56 PM

MUNGER: 14 मार्च को होली है जिसकी तैयारी में लोग लगे हुए हैं। वही रंगों के त्योहार होली के पहले मुंगेर में एक घर में मातमी सन्नाटा पसर गया। दरअसल एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। मायके में ही पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से गुस्साएं मृतका के मायके वालों ने आरोपी पति को लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसे पुलिस हिरासत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि पिछते दस दिन से पत्नी अपने मायके में थी और उसका पति भी अपने ससुराल में रह रहा था।


घटना मुंगेर के शामपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बनारसी बासा गांव का है। जहां के निवासी नरेश मांझी ने अपनी पुत्री विंदा देवी की शादी चार साल पहले जिला के ही धरहरा थान क्षेत्र के बंगलवा निवासी मुकेश मांझी के साथ की थी । जिससे उन दोनों को दो साल की एक पुत्री भी हुआ जिसका नाम सीमा कुमारी है।  और दस दिन पूर्व ही खेतों में मसूरी की कटाई करने को ले विंदा देवी अपने पति और बच्ची के साथ अपने मायका रघुनाथपुर बनारसीवास गांव आई थी , जहां दोनों मिल खेतों में मसूरी की कटाई किया करते थे।  आज तड़के सुबह जब दोनों पति पत्नी उठ खेत पे जाने के लिए तैयारी कर रहे थे तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गया। 


विवाद इतना बढ़ गया कि होश हवास खो घर में रखे कुल्हाड़ी को उठा  मुकेश ने अपनी पत्नी विंदा देवी पर प्रहार कर दिया , प्रहार होता देख विंदा को बचाने उसके पिता के द्वारा प्रयास भी किया पर तब तक कुल्हाड़ी विंदा के गर्दन पर लग चुका था और तत्क्षण ही उसकी मौत हो गई । उधर विंदा को खून में लथपथ देख , आक्रोशित पिता और अन्य परिवार वालों ने मुकेश को लाठी डंडे से पीट किया अधमरा । जिसमें माथा फट गया और कई जगह चोटें आई , और उसे बांध कर इस बात की सूचना पुलिस को दी गई । 


वहीं पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। और उसे घायल देख उसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भरती कराया जहां से उसे सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिय भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।  वहीं मृतका के पिता ने बताया कि दोनों पति पत्नी के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था पर आज सुबह दोनों के बीच क्या हुआ पता , जब तक वह अपनी बेटी को बचाने पहुंचा उसने पत्नी पर प्रहार कर दिया था ।