Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले
26-Jun-2025 10:28 PM
By First Bihar
MUNGER: बिहार के मुंगेर जिले से एक चौंकाने वाला प्रेम त्रिकोण सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पति, पत्नी और चचेरा देवर के इस विवाद में मामला उस वक्त हिंसक हो गया जब पति ने रंगे हाथ पत्नी को अपने चचेरे भाई के साथ प्रेमालाप करते देख लिया और गुस्से में देवर पर चाकू से हमला कर दिया।
देवर और अपने तीन बच्चों के साथ पार्क में बैठी महिला को देख पति आगबबूला हो गया। पति ने चाकू से अपने चचेरे भाई पर हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला ने बताया कि वह अपने पति से परेशान है। वह अक्सर उसकी पिटाई किया करता है। वो अब उसके साथ नहीं रहना चाहती है। वो अभी अपने मायके में रहती है। पत्नी ने कहा कि नींद का सुई दिलाकर पति ने परिवार नियोजन का ऑपरेशन करवा दिया। उसे शक था कि उसके चचेरे भाई से मेरा अफेयर है। हालांकि महिला ने साफ तौर पर कह दिया कि वो पति के साथ नहीं बल्कि अपने देवर के साथ रहना चाहती है। अपने देवर से ही शादी करेगी। अपने तीन बच्चों को लेकर देवर के साथ रहेगी।
मुंगेर में एक भाभी को चचेरे देवर से प्यार हो गया। पार्क में बैठकर भाभी और देवर एक दूसरे से प्यार भरी बातें कर रहे थे। तभी पार्क में पहुंचकर पति ने अपने चचेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। जिसे घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब भाभी बोल रही है कि वो अपने देवर से ही शादी करेगी। पति-पत्नी और वो का यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे जानकर लोग भी हैरान हैं।
मामला मुंगेर मे जमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर का है जहां के रहने वाले राहुल कुमार ने अपने ही चचेरे भाई प्रेम कुमार को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जब कम्पनी गार्डेन में प्रेम राहुल की पत्नी जो कि रिश्ते में भाभी लगती है, उसके साथ वो बैठकर प्यार भरी बातें करने में मशगुल था। दोनों को पता भी नहीं था कि राहुल आया हुआ है। रूपा देवी के पति राहुल ने पूरा नजारा देखा तो गुस्से से चेहरा लाल हो गया। उसने अपने चचेरे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। रूपा देवी के देवर प्रेम कुमार का हाथ, चेहरे और सीने में चाकू लगा है जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। पार्क में चाकूबाजी की घटना से अफरा-तफरी मच गयी।
इस घटना की सूचना तत्काल कोतवाली थाने को दी गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की QRT टीम मौके पर पहुंची और हमलावर महिला के पति राहुल को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई जबकि घायल महिला के आशिक जो रिश्ते में चचेरा देवर प्रेम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। राहुल की पत्नी और देवर प्रेम की प्रेमिका रूपा देवी का कहना है कि उसकी शादी 8 वर्ष पहले ओलीपुर निवासी राहुल कुमार के साथ हुई थी। वो तीन बच्चों की मां है। पति ट्रेन में चाय बेचने का काम करता है। पति की कम कमाई के चलते घर चलाना बेहद मुश्किल है। जब घर चलाने के लिए पैसे मांगती हूं तो मारपीट करता है।
उसके इस रवैय्ये से तंग आकर चार साल पहले जमालपुर थाना में पति के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस बीच चचेरा देवर राहुल से उसकी नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों साथ मिलने जुलने लगे दोनों शादी भी करना चाहते हैं। इसी बीच गुरूवार को जब दोनों भाभी देवर कम्पनी गार्डेन में बैठे थे तभी पति अचानक वहां आ पहुंचा और राहुल पर पहले लाठी से पीटा फिर चाकू से हमला कर दिया। राहुल के सीने, चेहरे सहित तीन जगह पर चाकू से जख्म होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि हमलावर पति प्रेम कुमार को कोतवाली पुलिस पकड़ कर ले गई।
चाकू से हाथ कट जाने के कारण उसे भी इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। जहां पति पत्नी वो तीनों मौजूद थे। पत्नी रूपा और पति राहुल आपस में बकझक करने लगे काफी देर तक वहां हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जिसे बाद में पुलिस ने मामले को शांत करवाया। पति ने बताया कि उसकी पत्नी और चचेरे भाई के बीच काफी दिनों से अवैध संबंध था। जिसे लेकर थाना पुलिस भी हुआ लेकि वह नहीं मानी। आज भी दानों तीनों बच्चों को लेकर मुंगेर के कंपनी गार्डन में बैठे थे, तब वह गुस्से में आकर अपने चचेरे भाई को चाकू से मारकर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मुंगेर से मोहम्मद इम्तियाज खान की रिपोर्ट