ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand Yadav Murder Case : अनंत सिंह गिरफ्तार और रैलियों वाला रविवार, आज मोकामा में तेजस्वी भरेंगे हुंकार; कितना पड़ सकता है इस सीट पर असर Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से चुनावी सभाओं के लिए रवाना, आज शाम PM के रोड शो में होंगे शामिल? Mokama murder case : दुलारचंद यादव हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, DGP ने मोकामा में सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर एक-एक बात बताई Bihar Politics: अनंत सिंह के गिरफ्तारी पर आया तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, “यह तो होना ही था, बस...” Mokama politics : जानिए अरेस्ट होने के बाद कहां रखे गए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, आज भेजे जा सकते हैं जेल Mokama Election 2025 : अनंत सिंह के गिरफ्तारी के बाद मैदान में आएगी नीलम देवी, दिल्ली से मोकामा बुलाए जाने की आ रही खबर;जानिए कितना पड़ेगा असर Bihar Election 2025: PM मोदी के रोड शो से पहले पोस्टरों और होल्डिंग से सजा पटना, NDA का चुनावी जोश बढ़ा Lalu Prasad Yadav Controversy: ‘महाकुंभ’ को फालतू बताने वाले लालू यादव ने मनाया हैलोवीन, भाजपा भड़की; कहा- "बिहार के लोगों, मत भूलो कि आस्था का मजाक...” Mokama Assembly : जानिए अनंत सिंह और दुलारचंद यादव भिडंत की एकदम सच्ची कहानी, कैसे और क्या हुआ; 'छोटे सरकार' का रोल क्यों हुआ अहम Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज भी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी

मधुबनी में CO और नाजिर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने दोनों को दबोचा

मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड में भूमि रिपोर्ट के लिए रिश्वत मांगने पर CO अभय कुमार और नाजिर को घूस लेते हुए निगरानी टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों को पटना ले जाया गया है। जहां निगरानी कोर्ट में दोनों को पेश किया जाएगा।

Bihar

02-Jul-2025 08:02 PM

By First Bihar

MADHUBANI: बिहार में आए दिन घूसखोर पकड़े जा रहे हैं, लेकिन रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मधुबनी जिले का है जहां फिर दो घुसखोर निगरानी के हत्थे चढ़ गये है। मधुबनी में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने रहिका के सीओ अभय कुमार को 17 हजार और नाजिर को 13 हजार रूपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की इस छापेमारी से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। 


बताया जाता है कि पटना से चार गाड़ियों में भरकर आई निगरानी की 20 सदस्यीय टीम ने रहिका के CO अभय कुमार  को 17 हजार और नाजिर को 13 हजार कैश लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की कार्रवाई से मधुबनी में हड़कंप मचा हुआ है।


बताया जाता है कि रहिका प्रखंड के राहुल से भारत माला प्रोजेक्ट में गए भूमि की रिपोर्ट के लिए 1 लाख रुपए घूस की रकम का डिमांड किया गया था। जिसके बाद राहुल कुमार के द्वारा निगरानी में इसकी शिकायत की गई। इस शिकायत के बाद आज निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा। दोनों घूसखोर को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर रवाना हुई है। जहां दोनों को निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।


निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी कि मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 02.07.2025 को निगरानी थाना कांड सं0-47/25, दिनांक 02.07.2025 में श्री अभय कुमार, अंचलाधिकारी, अंचल-रहिका, जिला- मधुबनी को 17,000/- (सत्रह हजार) रुपये एवं श्री आदित्य कुमार, प्रभारी, प्रधान सहायक, अंचल कार्यालय रहिका, जिला मधुबनी को 13,000/- (तेरह हजार) रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।


परिवादी श्री राहुल कुमार झा, पिता श्री लाल झा, मुहल्ला गौशाला, थाना जिला-मधुबनी द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपियों द्वारा जमीन रजिस्ट्री कराने के संबंध में जमीन का रोक सूची प्रतिवेदन भेजने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्ट्या आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री राजन प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री अभय कुमार, अंचलाधिकारी, अंचल रहिका, जिला मधुबनी को 17,000/- (सत्रह हजार) रुपये एवं श्री आदित्य कुमार, प्रभारी, प्रधान सहायक, अंचल कार्यालय रहिका, जिला- मधुबनी को 13,000/- (तेरह हजार) रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को पूछताछ के उपरांत माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्‌फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा। अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।