ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: समाजसेवी अजय सिंह की बड़ी पहल, सेमरिया में नित्या लाइब्रेरी को दान की सैकड़ों प्रतियोगी पुस्तकें Bihar News: समाजसेवी अजय सिंह की बड़ी पहल, सेमरिया में नित्या लाइब्रेरी को दान की सैकड़ों प्रतियोगी पुस्तकें Patna News: पटना के बेकाबू कार गंगा नदी में गिरी, बाल-बाल बची पति-पत्नी की जान; वीडियो वायरल Patna News: पटना के बेकाबू कार गंगा नदी में गिरी, बाल-बाल बची पति-पत्नी की जान; वीडियो वायरल Bihar News: ड्यूटी के दौरान रील बनाना पड़ा भारी, महिला दारोगा समेत बिहार पुलिस के पांच जवानों पर गिरी गाज Bihar Politics: ‘दिसंबर से बुजुर्गों को दो हजार पेंशन, नाबालिग बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा’ प्रशांत किशोर का बड़ा एलान Bihar Politics: ‘दिसंबर से बुजुर्गों को दो हजार पेंशन, नाबालिग बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा’ प्रशांत किशोर का बड़ा एलान Bihar Viral Video: मिसिर जी तू त बाड़अ बड़ा ठंडा.. बिहार के बीजेपी नेता की गोद में जा बैठी आर्केस्ट्रा गर्ल, वीडियो हुआ वायरल Bihar News: पुनौराधाम सीता मंदिर के लिए 812 करोड़ का ग्लोबल टेंडर जारी, इस महीने होगा शिलान्यास Bihar News: पुनौराधाम सीता मंदिर के लिए 812 करोड़ का ग्लोबल टेंडर जारी, इस महीने होगा शिलान्यास

मधुबनी में CO और नाजिर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने दोनों को दबोचा

मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड में भूमि रिपोर्ट के लिए रिश्वत मांगने पर CO अभय कुमार और नाजिर को घूस लेते हुए निगरानी टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों को पटना ले जाया गया है। जहां निगरानी कोर्ट में दोनों को पेश किया जाएगा।

Bihar

02-Jul-2025 08:02 PM

By First Bihar

MADHUBANI: बिहार में आए दिन घूसखोर पकड़े जा रहे हैं, लेकिन रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मधुबनी जिले का है जहां फिर दो घुसखोर निगरानी के हत्थे चढ़ गये है। मधुबनी में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने रहिका के सीओ अभय कुमार को 17 हजार और नाजिर को 13 हजार रूपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की इस छापेमारी से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। 


बताया जाता है कि पटना से चार गाड़ियों में भरकर आई निगरानी की 20 सदस्यीय टीम ने रहिका के CO अभय कुमार  को 17 हजार और नाजिर को 13 हजार कैश लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की कार्रवाई से मधुबनी में हड़कंप मचा हुआ है।


बताया जाता है कि रहिका प्रखंड के राहुल से भारत माला प्रोजेक्ट में गए भूमि की रिपोर्ट के लिए 1 लाख रुपए घूस की रकम का डिमांड किया गया था। जिसके बाद राहुल कुमार के द्वारा निगरानी में इसकी शिकायत की गई। इस शिकायत के बाद आज निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा। दोनों घूसखोर को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर रवाना हुई है। जहां दोनों को निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।


निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी कि मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 02.07.2025 को निगरानी थाना कांड सं0-47/25, दिनांक 02.07.2025 में श्री अभय कुमार, अंचलाधिकारी, अंचल-रहिका, जिला- मधुबनी को 17,000/- (सत्रह हजार) रुपये एवं श्री आदित्य कुमार, प्रभारी, प्रधान सहायक, अंचल कार्यालय रहिका, जिला मधुबनी को 13,000/- (तेरह हजार) रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।


परिवादी श्री राहुल कुमार झा, पिता श्री लाल झा, मुहल्ला गौशाला, थाना जिला-मधुबनी द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपियों द्वारा जमीन रजिस्ट्री कराने के संबंध में जमीन का रोक सूची प्रतिवेदन भेजने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्ट्या आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री राजन प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री अभय कुमार, अंचलाधिकारी, अंचल रहिका, जिला मधुबनी को 17,000/- (सत्रह हजार) रुपये एवं श्री आदित्य कुमार, प्रभारी, प्रधान सहायक, अंचल कार्यालय रहिका, जिला- मधुबनी को 13,000/- (तेरह हजार) रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को पूछताछ के उपरांत माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्‌फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा। अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।