Bihar Police: पटना में ऱिश्वतखोर दारोगा 50 हजार रू घूस लेते गिरफ्तार, महिला की शिकायत पर निगरानी ने टांग लिया Bihar News: गरीब कन्याओं की शादी में सहारा बने अजय सिंह, तीन परिवारों को दी आर्थिक सहायता Bihar Police: थानेदार ने दुकानदार से लाखों रू का सामान लिया...पैसा मांगने पर केस में फंसा दिया, चंपारण DIG ने मनबढू इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड Bihar Crime News: पत्नी को चूहे मारने वाली दवा खिला मारना चाहता था शख्स, पिछले 4 साल से दूसरी महिला के साथ हैं नाजायज संबंध Bihar Crime News: फिरौती न देने पर किसान को उतारा मौत के घाट, नक्सली ने इतने लाख लगाई थी जान की कीमत बड़ा खुलासाः फर्जी चिट्ठी से करोड़ों के भुगतान की कोशिश ! समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता ने DPO का फर्जी लेटर नंबर डाल पेमेंट के लिए लिखी चिट्ठी..हड़कंप Harsh Gujral bihar controversy: Harsh Gujral ने बिहारियों को बताया बक... कॉमेडी शो पर मचा बवाल – Patna Show रद्द करने की उठी मांग! government child scheme: बिहार में बच्चों के लिए राहत, हर महीने ₹4000 की स्कॉलरशिप योजना शुरू,जानिए किन बच्चों को मिलेगा फायदा Bihar Revenge: 43 साल पहले हुई थी दादा की हत्या, पोते ने अब जाकर हत्यारे को सुनाई 'सजा-ए-मौत' India Ethiopia: "पाकिस्तानी आतंकी खून-खराबा करने आए थे", खुलकर भारत के समर्थन में आया एक और देश
19-May-2025 05:52 PM
By First Bihar
UP CRIME: कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। जिस किसी को यह प्यार होता है, उसे ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही कुछ सुनाई देता है। वो तो बस अपनी जिद्द पर बना रहता है। ऐसा ही प्यार एक महिला को अपने भतीजे के साथ हुई। जिसके चक्कर में उसने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। भतीजे के प्यार में वो इतनी अंधी हो चुकी थी, कि उसने अपने हाथों अपने पति को मार डाला। पति को मारने में आशिक भतीजे ने भी उसका साथ दिया। लोगों का इस ओर शक ना जाए इसलिए पति की लाश के पास वो फूट-फूट कर रोने लगी। किसी को भी पत्नी और भतीजे पर शक नहीं हुआ लेकिन जब पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी और कॉल डिटेल की जांच की गयी तब पूरा मामला दूध का दूध पानी का पानी हो गया।
पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर इस हत्याकांड का खुलासा किया और आरोपी पत्नी और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेजा गया है। इस मामले का खुलासा होने के बाद इलाके के लोग भी हैरान हैं। किसी को इस ओर ध्यान नहीं गया कि भतीजे के प्यार के चक्कर में पत्नी ने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है। हैरान करने वाला मामला बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कानपुर का है। जहां प्रेम-प्रसंग में जब पति बाधक बन रहा था तब पत्नी ने अपने आशिक भतीजे के साथ पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। जिसमें दोनों कामयाब भी हो गये और पुलिस को भटकाने के लिए पति की मौत पर महिला ने मातम भी मनाया।
घटना 10 मई की रात साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मण खेड़ा की है। जहां घर के बाहर सो रहे ड्राइवर धर्मेन्द्र पासी की हत्या मृतक की पत्नी रीना और भतीजे सतीश ने मिलकर की थी। पति इस रिश्ते का विरोध किया करते थे। कई बार उन्होंने भतीजे को अपनी बीवी के साथ पकड़ा था। दोनों के लव अफेयर का विरोध पति धर्मेन्द्र पासी किया करते थे। एक दिन घर के बाहर सोये धर्मेंद्र की हत्या पत्नी और भतीजे ने मिलकर कर दी।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों कई दिनों से धर्मेंन्द्र की हत्या का प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन तभी भतीजे सतीश ने चाचा धर्मेंद्र को मारने से इनकार कर दिया। लेकिन धर्मेंद्र की पत्नी उसे जान से मारने पर अड़ी थी। उसने एक लकड़ी का टुकड़ा उठाया और पति के सिर पर कई बार हमला कर दी। जिससे मौके पर ही धर्मंद्र की मौत हो गयी। हत्या के बाद पूरे घर को दोनों ने मिलकर धोया। आरोपी पत्नी रीना ने पूछताछ में बताया कि पहले खाने में नींद को गोलियां मिलाकर पति धर्मेद्र को खिलाया गया। जब वह बेहोश हो गया तब उसी वक्त उसकी हत्या कर दी।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को जब मृतक की पत्नी रीना और उसके आशिक भतीजा सतीश पर शक हुआ तब दोनों की सीडीआर निकाली तो पता चला कि दोनों के बीच लंबी बातचीत होती थी। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और जब दोनों से कड़ाई के साथ पूछतछ की गयी तब इन दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के इस हत्याकांड के खुलासे से इलाके के लोग भी हैरान हैं। यह कह रह रहे हैं कि आज हमारा समाज ना जाने कहां जा रहा है। कोई भी रिश्ता अब बचा हुआ नहीं है, इसे लोग बदनाम करके रख दिये है। चाची और भतीजे के रिश्ते ने तो हैरानी में डाल दिया है। जो रिश्ता मां-बेटे की तरह होता है, उसे प्रेम-प्रसंग में बदल दिया गया है। जो एक सभ्य समाज के लोगों के लिए उचित नहीं है।