NITISH KUMAR : CM नीतीश कुमार आज देंगे 17 सौगातें, लक्ष्मण झुला समेत इन चीजों का होगा उद्घाटन और शिलान्यास Bihar News: बिहार में त्योहार के दौरान उत्पात मचाने वालों की होगी विशेष खातिरदारी, पूरे मन से तैयारी में जुटी पुलिस Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार में यहाँ खुलेगा एक और डायल-112 कमांड सेंटर, प्रति वर्ष ₹8 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के
07-Jul-2025 10:54 PM
By First Bihar
PATNA:: राजधानी पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य शूटर उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी मालसलामी थाना क्षेत्र से की गई, जो कि पटना सिटी का ही रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार, उमेश ने गोपाल खेमका की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी ली थी। पुलिस पूछताछ में उमेश ने स्वीकार किया कि उसने सुपारी लेकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर गंगा किनारे से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
पटना के उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी
पुलिस को उमेश से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले। इनपुट के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट के 601 नंबर फ्लैट में एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने देर शाम छापेमारी की। वहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
10 लाख की सुपारी का खुलासा
पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कुल 10 लाख रुपये की सुपारी एक अन्य अपराधी को दी गई थी, जिसने आगे उमेश को एक लाख रुपये में हत्या करने का काम सौंपा। इस बड़े गैंग की परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं।फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने कहा – किसी को नहीं बख्शा जाएगा
सदर एएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। यह सुनियोजित हत्या है और पुलिस सभी साक्ष्यों को जोड़कर जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करेगी। बता दें कि पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या करने वाले शूटर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाला आरोपी पटना सिटी का रहने वाला है। जिसका नाम उमेश कुमार है। उसकी गिरफ्तार मालसलामी थाना क्षेत्र से हुई है।
गंगा किनारे से हथियार बरामद किया गया है। शूटर उमेश ने एक लाख रूपये में सुपारी ली थी जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। उमेश की निशानदेही पर कोतवाली थाना के पास उदयगिरी अपार्टमेंट में एसटीएफ और पटना पुलिस ने सोमवार की देर शाम छापेमारी की। जहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उदयगिरी अपार्टमेंट के 601 नंबर फ्लैट के कमरे की तलाशी ली जा रही है। यह बात निकलकर सामने आ रही है कि 10 लाख रुपये में किसी दूसरे अपराधी ने सुपारी ली थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। अभी तक 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।