Voter List Revision Bihar: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में अब तक 6.32 करोड़ फॉर्म जमा, शहरी क्षेत्रों में धीमी रफ्तार Voter List Revision Bihar: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में अब तक 6.32 करोड़ फॉर्म जमा, शहरी क्षेत्रों में धीमी रफ्तार Bihar News: बिहार में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ चला S-Drive अभियान, 80 वाहन जब्त, 1.93 करोड़ का जुर्माना Bihar News: बिहार में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ चला S-Drive अभियान, 80 वाहन जब्त, 1.93 करोड़ का जुर्माना Patna Crime News: पटना के पॉश इलाके में पार्क में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में लोग Patna Crime News: पटना के पॉश इलाके में पार्क में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में लोग Bihar Crime News: पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी विनोद राठौड़, सांसद को दी थी बम से उड़ाने की धमकी Bihar Crime News: पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी विनोद राठौड़, सांसद को दी थी बम से उड़ाने की धमकी Bihar News: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण बनी बड़ी मुसीबत, परेशान BDO ने DM को भेजा इस्तीफा, वरीय अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Politics: 'बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो मैं बनूंगा डिप्टी सीएम' VIP चीफ मुकेश सहनी का बड़ा दावा
12-Jul-2025 03:12 PM
By FIRST BIHAR
Gopal Khemka Murder Case: बिहार के प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. पुलिस ने पटना सिटी के रहने वाले उमेश यादव को गिरफ्तार कर ये दावा किया है कि उमेश यादव ने ही खेमका का मर्डर किया है. DGP से लेकर SSP तक ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये कहा कि उमेश यादव ने ही बिल्डर अशोक साह के कहने पर गोपाल खेमका की हत्या की थी.
अब इस मामले में चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. गोपाल खेमका मर्डर केस के तथाकथित शूटर उमेश यादव की पत्नी ने मीडिया को जो बताया है वो आम लोगों को सन्न करने वाला है. इससे पुलिस की पूरी कहानी गंभीर सवालों के घेरे में आ गई है. मीडिया ने जब श्वेता देवी से बात की तो उन्होंने पूरी कहानी बताई. श्वेता देवी ने बताया कि जिस दिन गोपाल खेमका का मर्डर हुआ उस दिन उमेश हम लोगों के साथ सो रहे थे.
पैर में रॉड, सीढ़ी चढ़ने में हांफता है
उन्होंने कहा- मेरे पति के एक पैर में रॉड लगी है और उनका वजन 102 किलो है। जो व्यक्ति सीढ़ी चढ़ने में हांफ जाता है, वो CCTV फुटेज में मर्डर कर भागते हुए आदमी की तरह कैसे दौड़ सकता है? पुलिस कह रही है कि शूटर से मेरे पति का चेहरा मिल रहा है, लेकिन बिल्कुल भी चेहरा नहीं मिल रहा।
जबरदस्ती हत्या की बात कबूल कराई
श्वेता देवी ने मीडिया से कहा - पुलिस बिना किसी सबूत के जबरदस्ती उमेश को गोपाल खेमका का हत्यारा बना रही है. हमें डर है कि पुलिस वाले विकास की तरह ही उमेश यादव का भी एनकाउंटर कर देंगे। श्वेता देवी ने कहा कि पुलिस जबरन उमेश को फंसाने की कोशिश कर रही है. उन्हें हत्यारा कबूल करवाने के लिए बहुत टॉर्चर किया गया.
जब मर्डर हुआ तब घर में सोए थे
श्वेता देवी ने मीडिया को बताया कि जिस रात गोपाल खेमका का मर्डर हुआ था यानि 4 जुलाई की रात उमेश घर पर ही थे. वे एक मिनट के लिए भी बाहर नहीं निकले थे. अगर वह बाहर जाते तो मुझे जरूर पता चलता. हम सब हमेशा एक साथ ही सोते हैं. उस रात भी वे हम लोगों के साथ ही सो रहे थे.
पुलिस ने पूरे परिवार को धमकाया
श्वेता देवी ने मीडिया को बताया-मेरे घर पर जब पुलिस वाले आए थे तो वे लगातार धमकी दे रहे थे. वे मुझे कह रहे थे कि तुम्हारे पति के साथ बहुत बुरा होगा, इसलिए तुम यह बात कबूल करो कि हत्या के बाद जब वो आया तो तुम्ही ने गेट खोला था. पुलिस वाले उमेश का एनकाउंटर करने की धमकी देकर मुझे ये कबूल करने को कह रहे थे कि उमेश मेरे सामने घर से गया था और मेरे सामने ही वापस लौटा था. लेकिन जब मैंने ऐसा कुछ देखा और किया ही नहीं था तो मैं क्यों कबूल करती. मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती है तो मैं अक्सर पूरी रात जगी ही रहती हूं।
उमेश को भी धमकी दिया होगा
श्वेता देवी ने मीडिया को कहा कि पुलिस वाले जैसे मुझे धमकी दे रही थे वैसे ही उनको भी धमकी दे रहे होंगे कि परिवार वालों के साथ बुरा कर देंगे. शायद इसलिए डर कर उमेश ने पुलिस के सामने मर्डर की बात कबूल कर ली होगी.
7 जुलाई को पहुंचे थे पुलिसवाले
श्वेता देवी ने कहा कि उनका पूरा परिवार तब हतप्रभ रह गया था जब 7 जुलाई को अचानक 8 की संख्या में पुलिस वाले दोपहर के वक्त घर में घुस गए. उनलोगों ने बिना कुछ कहे पूरे घर के सामान को बिखेरना शुरू कर दिया. फिर धीरे-धीरे ढेर सारे पुलिस वाले घर में घुसे और सारे सामान को तहस-नहस कर दिया.
पति से बात तक नहीं करने दिया
श्वेता देवी के मुताबिक घर में घुसे पुलिसवालों ने पहले ही उनके पति उमेश यादव को गिरफ्त में ले लिया था. मेरे घर की तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला था लेकिन मेरे पति को पकड़ लिया गया था. मैने कहा कि मुझे एक बार मेरे पति से बात करने दीजिए लेकिन मुझे बात नहीं करने दिया और उन्हें अपने साथ लेकर चले गए.
पति को स्कूल के रास्ते में पकड़ा
श्वेता देवी ने बताया कि उनके पति उमेश यादव हर रोज अपनी बेटी को लाने स्कूल जाते थे. जिस स्कूल में मेरी बेटी पढ़ती हैं वहां 11:30 बजे छुट्टी होती है. मेरे पति 11:28 पर उसे स्कूल से लाने के लिए घर से निकले थे. स्कूल और घर की दूरी सिर्फ 2 मिनट की है. जब वे समय पर घर नहीं लौटे तो 11:45 पर मैंने उन्हें फोन किया. उन्होंने कहा कि कोई काम आ गया है, इसलिए बच्ची को स्कूल लेने नहीं जा पाएंगे. मेरी बेटी खुद घर आ गई.
पूरे परिवार का फोन ले लिया
श्वेता देवी ने कहा कि कुछ देर बाद पुलिस मेरे पति को साथ लेकर घर पहुंची. पहले पूरे घर को तहस नहस कर दिया और उन्हें सोफे पर बिठाकर उनकी फोटो खींची. सोफे पर बैठे उसी फोटो को पुलिस ने जारी किया है. पुलिस ने पूरे परिवार के लोगों का फोन ले लिया था. हमें किसी को भी फोन करने का मौका नहीं दिया.
पूरी रात चला पुलिस का तमाशा
श्वेता देवी ने मीडिया को बताया कि कुछ देर बाद पुलिस फिर आई और फिर से छानबीन शुरू कर दिया. 7 जुलाई की पूरी रात मेरे घर में उन लोगों ने तमाशा किया. पुलिस उस दौरान हमारे घर में किसी को भी आने- जाने नहीं दे रही थी. श्वेता देवी ने कहा कि मेरे जेठ प्रेस में हैं. उन्हें जब इन सब बातों की जानकारी मिली तो वे घर पर आए. जब वह हमारे घर आए तो पुलिस ने उनको यह कहकर भगा दिया कि आप लोग जाइए नहीं तो आपका भी नाम केस में डाल देंगे। पुलिस ने हमारे रेंटर को भी मारा और उसे भगा दिया.
मेरे ऑपरेशन के पैसे भी ले गई पुलिस
उमेश यादव की पत्नी श्वेता देवी ने कहा- मैं बीमार हूं और काफी दिनों से मेरा इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा था और 9 जुलाई को मेरा ऑपरेशन होने वाला था. उन्होंने डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन दिखाते हुए कहा कि 'मेरा बुधवार को ऑपरेशन होने वाला था और इसके लिए घर में पैसे रखे हुए थे.पुलिस ऑपरेशन के पैसों को भी जब्त कर ले गई। पुलिस उसी पैसे को मर्डर के लिए लिया गया पैसा बता रही है.
तुम्हे और बच्चों को भी मरेंगे
श्वेता देवी ने मीडिया को बताया कि मेरा ऑपरेशन जरूरी है. इसलिए मैंने पुलिस वालों को अपनी सारी रिपोर्ट दिखाई. उसके बावजूद भी पुलिस ने कुछ नहीं सुना और मुझे कहने लगे कि तुम बीमारी का बहाना बनाना बंद कर दो. पुलिस ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि ज्यादा चालाक बनेगी तो तुमको मारेंगे और बच्चे को भी मारेंगे. उसके बाद मैं डर कर चुप हो गई.
पुलिस को कुछ नहीं मिला
उमेश यादव की पत्नी ने बताया कि पुलिस बार बार मुझे धमकी देकर कह रही थी कि बताओ पिस्टल कहां रखा हुआ है. मर्डर के लिए मिले 50 लाख रुपए कहां हैं। हम JCB से पूरा घर को ढाह कर पैसे निकाल लेंगे. मैने उनसे कहा कि आपको जहां ढूंढना है वहां देखिए और जो करना है कीजिए. आखिरकार पुलिस को कुछ नहीं मिला।
जबरन कपड़े मैच करवाए
पुलिस मर्डर के दौरान जो कपड़ा पहने रहने की बात कर रही है वो कपड़े भी मेरे पलंग के अंदर से निकालकर ले गई थी. मेरे घर में छापेमारी के दौरान पुलिस वाले शूटर से मिलता जुलता कपड़ा ढूंढ रहे थे. वे पलंग के अंदर से एक-एक कर कपड़े निकाल थे और आपस में पूछते थे क्या ये मैच करेगा. अगर कोई कहता था कि नहीं मैच करेगा तो फिर वे दूसरे कपड़े निकालते थे।
सब सजा संवार कर फोटो खींचा
श्वेता देवी ने बताया कि पुलिस वालों ने खुद अपने तरीके से सारा सामान जमा किया. मैच करा कर जो कपड़े अंदर से निकाले थे उस कपड़े को हैंगर में टांगा, फिर जूते ठीक किए. मेरे ऑपरेशन के लिए जो पैसे रखे थे, उसे लिया और सब को एक साथ रखकर तस्वीरें खींची।
ये सब वे एक कमरे को बंद करके कर रहे थे. पुलिस ने मुझे कहा था कि जब हम दरवाजा खटखटाएंगे तभी खोलना. उनके कहे मुताबिक जब मैने दरवाजा खोला तो देखा कि कपड़े, जूते, कैश के साथ उन लोगों ने मेरा मास्क भी रख लिया है. पुलिस वाले घर से जो मास्क जब्त करने की बात कर रहे हैं वो वही मास्क है जो मैं डॉक्टर के पास पहनकर जाती थी।
हम पैसे की कमी से नहीं जूझ रहे थे
पुलिस कह रही है कि उमेश यादव पैसे की कमी से जूझ रहा था और पैसे के लिए ही मर्डर की सुपारी ली थी. पुलिस ने कहा कि उमेश ने मर्डर के लिए ली गई राशि से बेटी की स्कूल का बकाया फ़ी दिया था. श्वेता देवी ने इसे सरासर झूठ बताया. उन्होंने कहा कि हमें कोई आर्थिक तंगी नहीं जूझ हैं. पुलिस की ये कहानी बिल्कुल गलत है कि मेरे पति ने पैसों के लिए हत्या की है. बेटी की फीस भरने की भी कहानी झूठी है.
श्वेता देवी ने कहा कि मेरे पति का केबल ऑपरेटर का काम ठीक ठाक चल रहा था और हमें रेंट भी आता है. हम बेटी का स्कूल फीस आसानी से भर रहे थे। उसमें कभी कोई परेशानी आई ही नहीं. हमारे परिवार में सब कुछ ठीक था. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। अनाज हमारे गांव से आता है.
कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं
श्वेता देवी ने कहा कि हम इस बात को कभी नहीं मान सकते कि वह पैसे के लिए किसी की हत्या कर सकते हैं। जिस आदमी ने जवानी में ऐसा कोई काम नहीं किया, वह इस उम्र में आकर क्यों करेगा. कुछ साल बाद हम अपनी बेटी की शादी करने वाले थे. उमेश को अपने बच्चों से बहुत प्यार है. वे हमेशा अपने बच्चों का रखते हैं. वे किसी की हत्या करने की सोच ही नहीं सकते.
अशोक साह और खेमका को जानते ही नहीं थे
श्वेता देवी ने कहा कि उनके पति या वो खुद न तो किसी अशोक साह को जानते थे और न ही गोपाल खेमका को. अपने पति के बिहारशरीफ के कनेक्शन पर श्वेता ने बताया कि मेरी बड़ी ननद की शादी बिहार शरीफ में हुई है. जब मेरी ननद की शादी हुई थी, तब मेरे पति की उम्र सिर्फ 14- 15 साल थी. अपनी बहन की शादी के साथ मेरे पति ज्यादातर बहन के घर पर ही रहते थे.
राजा से कोई संबंध नहीं
पुलिस ने गोपाल खेमका हत्याकांड में एक व्यक्ति राजा का एनकाउंटर भी किया था. पुलिस कह रही है उसी ने उमेश को हथियार दिए थे. श्वेता ने कहा कि जिसका एनकाउंटर हुआ है उससे मेरे पति का कोई संबंध नहीं है. वह हमारे घर के पास रहता है, लेकिन हमारे बीच में कोई बातचीत नहीं थी. अगर कोई उससे दोस्ती रहती तो हमें पता जरूर होता. मैंने तो एनकाउंटर के दिन पहली बार उस लड़के की फोटो देखी थी।
हमारे पास कोई स्कूटी नहीं
पुलिस कह रही है कि गोपाल खेमका का मर्डर करने वाला स्कूटी से आया था. श्वेता देवी ने कहा - हमारे पास कोई स्कूटी नहीं है. इनको स्कूटी चलाना नहीं आता.मेरे पास सिर्फ एक मोटरसाइकिल है. हमारी बड़ी बेटी हमेशा जिद करती थी कि मुझे स्कूटी सीखना है. वो कहते थे कि हमारे पास स्कूटी नहीं है और ना ही मुझे चलानी आती है तो कैसे सीखा दूं. श्वेता ने कहा कि उनके पति किसी तरह का कोई नशा नहीं करते थे। ऐसे कभी कभार छोटी-मोटी लड़ाई किसी के साथ हुई होगी। लेकिन वो मर्डर नहीं कर सकते हैं। उनका मर्डर जैसे अपराध का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है.
मेरे पति कहां हैं?
श्वेता देवी ने कहा कि मुझे अब तक नहीं बताया गया है कि मेरे पति कहां है? मुझे उनसे गिरफ्तारी वाले दिन से अब तक बात तक करने नहीं दिया गया. कल किसी ने गांधी मैदान थाना से फोन कर मेरी एसपी से बात करवाई तो मैंने उनसे भी पूछा कि मेरे पति कहां है. उन्होंने कुछ नहीं बताया.
उमेश सहनी की जगह उमेश यादव को फंसाया!
श्वेता देवी ने बताया कि उन्हें पुलिसवालों की बातचीत से अंदाजा लगा कि गोपाल खेमका की हत्या में किसी उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी का हाथ है. मेरे पति का नाम विजय नहीं है. उनका नाम उमेश कुमार यादव है. लेकिन पुलिस ने उन्हें उमेश उर्फ विजय बना दिया.
पुलिस के ऊपर पॉलिटिकल दबाव है कि इस केस को जल्दी सुलझाओ। इसलिए पुलिस इनको फंसा रही है. पुलिस इस मामले को शांत करने के लिए इनको पकड़ कर ले गई. जब पुलिस घर में आई थी तो पुलिसवाले आपस में बात कर रहे थे कि उमेश नाम के कई लोगों को भी पकड़ा है।
पुलिस से बहुत डर लगता है
श्वेता देवी ने कहा- हम डर से शिकायत दर्ज करने थाने भी नहीं जा पा रहे है कि कहीं वो सबको ना जेल में डाल दें. हमें यह भी डर लग रहा कि पुलिस कहीं उनका भी एनकाउंटर ना कर दे. उन्होंने इंसाफ की गुहार लगाते हुए पत्नी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जानी चाहिए. अगर सही से जांच हो तो ये सामने आ जाएगा कि किस तरह से झूठी कहानी बनाकर मेरे पति को फंसाया गया है. मुझे ऐसा लगता है कि सिर्फ उमेश नाम होने की वजह से मेरे पति को बलि का बकरा बनाया गया है
बच्चे पूछ रहे है कि पापा कहां हैं
श्वेता देवी कह रही हैं कि मेरे पति सबसे ज्यादा बच्चों से प्यार करते थे। ना बच्चे उनके बिना रह पाते थे और ना ही वो बच्चों. उमेश को बच्चे और कबूतर दो चीज से बहुत प्यार था. वे 50 से ज्यादा कबूतरों को पालते हैं और उनके लिए छत पर घर बनाया है. हमारा छोटा बेटा सिर्फ 8 साल का है. वह दिन भर पूछता है कि पापा कहां है? श्वेता ने कहा कि हम उसे यह कहकर फुसलाते है कि पापा काम से गए हैं. 2- 3 दिन में आ जाएंगे. उसे कैसे बताएं कि पापा किस मुसीबत में फंसा दिया गया है.