NITISH KUMAR : CM नीतीश कुमार आज देंगे 17 सौगातें, लक्ष्मण झुला समेत इन चीजों का होगा उद्घाटन और शिलान्यास Bihar News: बिहार में त्योहार के दौरान उत्पात मचाने वालों की होगी विशेष खातिरदारी, पूरे मन से तैयारी में जुटी पुलिस Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार में यहाँ खुलेगा एक और डायल-112 कमांड सेंटर, प्रति वर्ष ₹8 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के
07-Jul-2025 07:53 PM
By First Bihar
PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जो गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा पटना पुलिस ने किया है। पुलिस ने शूटर उमेश को गिरफ्तार कर लिया है। जो पटना सिटी इलाके का रहने वाला है। फिलहाल इस बात की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। किसी भी वक्त पटना पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।
गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर बिहार पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने आज सुबह बड़ा बयान दिया था। कहा कि पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम इस मामले में प्रभावी ढंग से काम कर रही है। DGP ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने कल घटनास्थल पर जाकर जांच की और अब तक कई अहम सुराग मिले हैं।
घटनास्थल पर पुलिस के देर से पहुंचने के सवाल पर DGP ने कहा था कि घटना के बाद पीड़ित को मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां वे लगभग 12:30 बजे पहुंचे। कुछ ही मिनटों में कंकड़बाग थानाध्यक्ष भी वहां पहुंच गए थे। DGP ने माना कि घटनास्थल पर पहुंचने में कुछ देरी जरूर हुई, लेकिन प्राथमिकता घायल को अस्पताल पहुंचाने की थी। इस देरी की जांच की जा रही है और अगर कोई जिम्मेदार पाया गया, तो उसे निलंबित किया जाएगा।
सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर DGP ने बताया था कि गोपाल खेमका को 2018 में बॉडीगार्ड प्रदान किया गया था। यह सुरक्षा 6 साल तक उनके पास रही। अप्रैल 2024 के बाद सुरक्षा हटाई गई, जिस पर अब जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार, यह भी सूचना आई थी कि खुद खेमका ने सुरक्षा वापस लेने की बात कही थी, लेकिन इस पूरे पत्राचार की विस्तृत जांच की जा रही है। यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई तय है।
DGP विनय कुमार ने कहा था कि संदेह के आधार पर दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तकनीकी अनुसंधान के तहत इलेक्ट्रॉनिक डाटा की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हत्यारों और षड्यंत्रकारियों तक जल्द पहुंचेगी और उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा। DGP ने यह भी बताया कि बेउर जेल में बंद अपराधियों से भी इस हत्याकांड के तार जुड़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए छापेमारी की गई, जिसमें कई मोबाइल बरामद हुए और कुछ लोगों को सस्पेंड भी किया गया है। लेकिन अब यह बात निकलकर सामने आ रही है कि पुलिस ने गोपाल खेमका की हत्या करने वाले शूटर को अरेस्ट कर लिया है। थोड़ी देर में इस मामले का खुलासा पुलिस करेगी।
पटना से प्रिंस कुशवाहा की रिपोर्ट