ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : दिवाली की रात एसी-फ्रिज सर्विस सेंटर में आग, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से संपत्ति का 50-60 लाख का नुकसान Bihar Government Jobs: दूसरी इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जान लें पूरी डिटेल Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण की 121 सीटों पर मैदान में 1314 उम्मीदवार, तेजस्वी यादव और NDA के दिग्गजों की होगी अग्निपरीक्षा Bihar political strategy : MY समीकरण से आगे निकले तेजस्वी ! अब 'K' कार्ड से बदलेगी महागठबंधन की किस्मत; जानिए RJD को कितना फायदा देगा यह नया समीकरण बड़हरा विधानसभा में रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान, बबुरा में दुखद मृत्यु पर जताई संवेदना Bihar News: बिहार में मिट्टी लाने गई 3 मासूमों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम Bihar Assembly Election 2025 : नीतीश कुमार आज मुज़फ्फरपुर से शुरू करेंगे चुनावी प्रचार, एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा Bihar News: दीपावली की खुशियों में मातम: अररिया में करंट से पिता-पुत्र की मौत, लोगों ने जमकर किया हंगामा Bihar politics : अल्लावरु कांग्रेस की डुबो रहे लुटिया ! बिहार में अपनों से ही कर रहे दगाबाजी,जानिए विधानसभा चुनाव को लेकर अंदरखाने क्या चल रही चर्चा Bihar Election 2025 : चुनाव बाद डिप्टी सीएम पद पर लोजपा (रामविलास ) करेगी दावेदारी ! बिहार चुनाव पर LJP (R) सुप्रीमो का बड़ा बयान

Bihar Crime News: पहली पत्नी छोड़ गई, दूसरी की कर दी हत्या; सनकी पति ने तीसरी की भी ली जान

Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान का देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दूसरी शादी की तो उसकी हत्या कर दी. फिर वह जेल चला गया. जमानत पर बाहर निकला तो उसने तीसरी शादी कर ली लेकिन उसे भी मौत के घाट उतरा.

Bihar Crime News

30-Aug-2025 11:03 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान का देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दूसरी शादी की तो उसकी हत्या कर दी. फिर वह जेल चला गया. जमानत पर बाहर निकला तो उसने तीसरी शादी कर ली. एक साल बाद उसकी भी लोहे की खंती से सिर पर वारकर बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेला गांव की है। बताया जा रहा है कि जिस समय पति ने पत्नी की जान ली उस समय पत्नी के गोद में 17 दिन का दुधमुंहा बेटा भी था.


आरोपी की पहचान प्रमोद पासवान के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है. जानकारी के मुताबिक, बीते 26 अगस्त की रात को प्रमोद ने सोई अवस्था में अपनी 19 वर्षीय पत्नी विभा कुमारी के सिर पर खंती से वार कर दिया. इससे विभा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. पत्नी को मारने के बाद प्रमोद खंती लेकर मौके से भाग गया. गंभीर अवस्था में ससुराल वालों ने विभा को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुरुवार को उसे पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में देर शाम उसकी मौत हो गई.


विभा की मौत के बाद उसके ससुराल वाले शव लेकर देर रात अपने गांव लौटे. शुक्रवार को ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. वहीं घटना की जानकारी महिला के मायके वालो को दिया गया. कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा स्थित डीएमसीएच अस्पताल ले गई.


घटना के संबंध में विभा के पिता ने दामाद पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगया है और की सदर थाने में प्राथमि दर्ज कराई है. मृतिका के पिता का कहना है कि एक साल पहले उनकी बेटी की शादी प्रमोद से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज को लेकर प्रमोद ने विभा के साथ मारपीट की थी. उस समय उन्होंने रानीपुर पहुंचकर मामले को शांत कराया था. पत्नी की हत्या करने वाला रानीपुर बेला निवासी प्रमोद काफी सनकी प्रवृत्ति का है। पूर्व में भी वह अपनी एक पत्नी की हत्या कर चुका है. उस मामले में वह जेल भी जा चुका है.


वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद के सनकी मिजाज के चलते उसकी पहली पत्नी छोड़कर चली गई थी. दोबारा उसकी शादी 2019 में हुई थी. कुछ दिन बाद उसने दूसरी पत्नी की हत्या टेंगाड़ी से गर्दन काटकर कर दी थी. इस केस में वह जेल गया था. फिर बेल पर बाहर निकाला गया था, लेकिन  जेल से निकलते ही उसने अपनी तीसरी पत्नी की जान ले ली. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस तलास में जुटी हुई है.