Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
16-Jul-2025 12:32 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। जिसमें किशनपुर के मधुरा गांव निवासी 21 वर्षीय प्रिंस कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने प्रिंस को पहले तो लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी से पीटा। फिर उसके शव को क्षत-विक्षत कर तिलावे नदी में फेंक दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोग अब कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रिंस कुमार 13 जुलाई को अपने दोस्तों नितीश कुमार और अजय चौधरी के साथ धरहरा गांव गया था। रात 9:56 बजे उसकी अपने परिवार से आखिरी बार फोन पर बात हुई थी। जिसमें उसने बताया था कि वह सिमराही में है और अगले दिन पूजा कर लौटेगा। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया और वह लापता हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि देवीपुर पंचायत के सुरजीत सादा ने अजय चौधरी को अपने घर बुलाया था। वहां सुरजीत, उसके भाई संतोष सादा और उनके कुछ सहयोगियों ने मिलकर प्रिंस, नितीश और अजय पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया और हमले के बाद तीनों को गायब कर दिया गया।
परिजनों की शिकायत पर राघोपुर थाना में सुरजीत सादा, संतोष सादा और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वीरपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ और एफएसएल की संयुक्त टीम ने तिलावे नदी में सघन तलाशी अभियान चलाया। 16 जुलाई की सुबह नदी से एक कटा हुआ सिर बरामद हुआ है, जिसकी पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। शव के बाकी हिस्सों की तलाश के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार नदी और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। राघोपुर थाना के अलावा सिमराही और किशनपुर थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर तैनात रही और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या का कारण आपसी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद बताया जा रहा है लेकिन सटीक वजह का पता लगाने के लिए सुरजीत और संतोष सादा की गिरफ्तारी बेहद जरुरी है। दोनों आरोपी फरार हैं और उनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। प्रिंस के शव की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या 13 या 14 जुलाई की रात को की गई होगी। शव को क्षत-विक्षत कर सिर अलग करने और नदी में फेंकने की क्रूरता ने इलाके में दहशत फैला दी है।
घटना के बाद प्रिंस के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जबकि स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है और वे हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में भादंसं की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य मिटाने) और 34 (साझा इरादा) के तहत केस दर्ज किया है। डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे।