NITISH KUMAR : CM नीतीश कुमार आज देंगे 17 सौगातें, लक्ष्मण झुला समेत इन चीजों का होगा उद्घाटन और शिलान्यास Bihar News: बिहार में त्योहार के दौरान उत्पात मचाने वालों की होगी विशेष खातिरदारी, पूरे मन से तैयारी में जुटी पुलिस Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार में यहाँ खुलेगा एक और डायल-112 कमांड सेंटर, प्रति वर्ष ₹8 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के
17-Jul-2025 07:24 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। पिछले 24 घंटों में नवादा, मधुबनी और सासाराम में हुई जघन्य वारदातों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है। नवादा में एक महादलित युवती के साथ गैंगरेप, मधुबनी में एक पंच को गोली मारने और सासाराम में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। ये मामले बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली और राज्य में बढ़ते अपराध पर सवाल उठा रहे हैं, विशेषकर तब जब गोपाल खेमका हत्याकांड जैसे हाई-प्रोफाइल मामले ने पहले ही नीतीश कुमार सरकार को विपक्ष और सहयोगी दलों के निशाने पर ला दिया है।
नवादा जिले में एक दिल दहला देने वाली गैंगरेप की घटना सामने आई है। एक महादलित युवती लखनऊ से इलाज कराकर गया होकर अपने गांव लौट रही थी, उसे एक ई-रिक्शा चालक और उसके साथियों ने सुनसान जगह पर ले जाकर उसका बलात्कार किया। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने नवादा सदर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मधुबनी के खजौली थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक और चौंकाने वाली घटना हुई। सुक्की गांव के जामुन चौक पर पंच इंद्र कुमार गोयत को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके जबड़े में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें खजौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत स्थिर लेकिन गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत रंजिश या पंचायत से जुड़े विवाद को गोलीबारी का कारण माना जा रहा है।
सासाराम में भी गोलीबारी की एक बड़ी घटना ने तनाव पैदा कर दिया है। दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है, लेकिन इलाके में तनाव अब भी बरकरार है। सासाराम पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और गोलीबारी के पीछे जमीन विवाद या पुरानी रंजिश होने की संभावना है। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस पुख्ता सबूत जुटाने में लगी है।