ब्रेकिंग न्यूज़

Trump On India-Pakistan: "सब जानते थे कुछ बड़ा होने वाला है", 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद क्या बोले ट्रंप? मुस्कुराते हुए कर दिया बड़ा इशारा Operation Sindoor: आतंक के अड्डों पर भारतीय सेना का कहर... पाकिस्तान में हाहाकार ,पढ़िए ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी! Road Accident: ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की दर्दनाक मौत, चालक की हालत गंभीर Patna News: पटना में दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ का निर्माण, 5,676 करोड़ के प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगेंगे इतने साल Patna Guwahati flight: पटना से गुवाहाटी और हैदराबाद की सीधी उड़ानें शुरू, सफर होगा आसान और किफायती Bihar News: विधायकों को इस महीने मिलेगा आवास, जानिए किन -किन सुविधाओं का मिलेगा लाभ Operation sindoor Upadate: एयर स्ट्राइक के बाद क्या बंद होंगे बैंक, शेयर बाजार और ट्रेन सेवाएं? जानिए देश में मौजूदा हालात Operation Sindoor: अब तक 90 से ज्यादा आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सेना की ट्रेनिंग टीम भी बनी शिकार, बढ़ सकते जहन्नुम जाने वालों के आंकड़े Pakistan air strike : एयर स्ट्राइक की आई तस्वीरें, हॉस्पिटल में मची अफरा तफरी Operation Sindoor: बाज’ बनकर बरसे भारतीय ड्रोन: ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार हुआ 'लॉइटरिंग म्यूनिशन' का इस्तेमाल,करीब 90 आतंकी ढेर

Bihar Crime News: जंगल से अचानक निकले अपराधियों ने व्यक्ति पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, हालत गंभीर

Bihar Crime News: मगध मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट के.के सिन्हा के मुताबिक घायल विजय प्रसाद की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें पेट के निचले हिस्से में 3 गोलियां लगी हैं।

Bihar Crime News

23-Apr-2025 06:56 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना क्षेत्र में छिनरी पुल के पास देर रात एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि इस शख्स को 3 गोली मारी गई है। गोली लगने से जख्मी व्यक्ति विजय प्रसाद को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से फिर उन्हें मगध मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रात भर इलाज के बाद मगध मेडिकल कालेज अस्पताल ने भी बुधवार को दस बजे इस शख्स को पटना के लिए रेफर कर दिया।


घायल विजय प्रसाद गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा के रहने वाले हैं। वे शेरघाटी में बस स्टैंड में मुढ़ी का कारोबार करते हैं। मगध मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट के.के सिन्हा के मुताबिक घायल विजय प्रसाद की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें पेट के निचले हिस्से में 3 गोलियां लगी हैं। खास बात यह भी है कि घायल व्यक्ति शहर के ब्रांडेड नामचीन मिठाई कारोबारी प्रमोद लड्डू (प्रमोद भदानी) के रिश्तेदार हैं। 


गोलीबारी की घटना के वक्त विजय प्रसाद के साथ रहे उनके दामाद मितेश गुप्ता ने बताया कि वह गया से लहसन लोड कर जमशेदपुर के लिए निकले थे। बाराचट्टी से कुछ दूर चलने  के बाद बोलेरो माल वाहक गाड़ी पंक्चर हो गई। पंक्चर वाले टायर को बदल कर आगे बढ़ ही रहे थे कि जंगल से 3 से 4 लोग तेजी से पहुंचे और हमें गाड़ी से खींच कर उतारने लगे। इस पर उनके साथ थोड़ी देर के लिए हाथापाई भी हुई। इसी बीच गाड़ी के दूसरे साइड पर बैठे ससुर विजय प्रसाद को अपराधियों ताबड़तोड़ 3 गोली मार दी और जंगल की ओर भाग गए।


पीछे से डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उन्हें घटना की जानकारी दी और आननफानन में विजय प्रसाद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर मगध मेडिकल कालेज और फिर अब पटना ले जाया जा रहा है। मितेश ने बताया कि उसका मोबाइल भी अपराधी लूट ले गए। मगध मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट के.के सिन्हा ने बताया कि रात में बेहद गंभीर स्थिति में मरीज को लाया गया था। खून का बहाव बहुत ज्यादा हो चुका था।


इसके बावजूद हमारे डॉक्टरों की टीम ने काफी मेहनत कर उन्हें बेटर कंडीशन में लाया, लेकिन गोलियां पेट के निचले हिस्से में मारी गई है, जो कि फिलहाल ऑपरेट करने की स्थिति में नहीं है। इसी वजह से उन्हें पटना हायर सेंटर रेफर किया गया है। मरीज फिलहाल सीरियस है। वहीं, शेरघाटी डीएसपी संजीत प्रभात ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच दो एंगल से कर रही है। एक एंगल लूटपाट और दूसरी कोई घरेलू वजह। फिलहाल पीड़ित पक्ष के परिजन मरीज के साथ हैं।


रिपोर्ट नितम राज