ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले से भी अब उड़ेंगे विमान, सरकार तत्परता से काम में जुटी Bihar Politics : “पहले सब लोग माई किरीया खाइए…", नेताजी का चमत्कार और कोर कमेटी का कमाल, जानिए खास को मंत्री बनाने के जानिए कैसे सेट हुआ फार्मूला Bihar News: सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने वाले हो जाएं सतर्क, इस जिले में 58 वर्षीय शख्स ने गंवाई जान Bihar News: पहली बार बिहार में मल्टी-पोस्ट EVM, छह पदों का होगा एक साथ चुनाव; नोटा सिस्टम खत्म Namo Bharat Train : नमो भारत ट्रेन में अब जन्मदिन और प्री-वेडिंग शूट संभव, जानिए कितना रेट और क्‍या हैं शर्तें? Bihar News: बिहार में हसबैंड की गर्लफ्रेंड से वाइफ हो रही परेशान, अब यहां पहुंच रहा हर दिन सैकड़ों शिकायत; जानिए क्या है पूरा मामला SC/ST Act False Case: किसी ने एससी/एसटी एक्ट में आप पर कर दिया है फर्जी केस? ऐसे करें खुद का बचाव.. Bihar Home Minister : गृह मंत्री सम्राट चौधरी के आवास की बढ़ी सुरक्षा, बंद कमरे में अधिकारियों को दिए गए टास्क और अब अपराधियों का तो ... Bihar News: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने लोगों को किया आगाह Ram Mandir Flag Hoisting: राम मंदिर ध्वजारोहण: शिखर पर 11 कुंतल फूलों की भव्य सजावट, लेजर लाइट में होगा राम-सीता का जयमाल

Bihar Crime News: चुनाव ड्यूटी पर तैनात ITBP जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, इलाके में सनसनी

Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को चुनाव ड्यूटी के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई। राजकीय प्लस टू मध्य विद्यालय कोहड़ा भवानीपुर में...।

Bihar Crime News

23-Nov-2025 08:23 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को चुनाव ड्यूटी के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई। राजकीय प्लस टू मध्य विद्यालय कोहड़ा भवानीपुर में सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के एक जवान ने दोपहर करीब 2 बजे स्कूल भवन की छत पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


जवानों के ठहरने की व्यवस्था इसी स्कूल में की गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर में अचानक गोली चलने की आवाज आई। साथी जवान जब तुरंत छत पर पहुंचे, तो जवान गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। बाद में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गौतम कुमार यादव (33 वर्ष), निवासी—चिरकुंडा, धनबाद (झारखंड) के रूप में हुई है। वह आईटीबीपी के एक सक्रिय और अनुशासित जवान माने जाते थे और चुनाव ड्यूटी के लिए बिहार भेजे गए थे।


पुलिस व एफएसएल ने मौके से जुटाए साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर थाना पुलिस, एफएसएल टीम और डीएसपी रजनीकांत प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे। टीम ने छत से सर्विस रिवॉल्वर, एक खोखा और अन्य आवश्यक साक्ष्य बरामद किए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरी घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में लगे हुए हैं। मृतक जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है और बल की ओर से उन्हें हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।


किसी तनाव के संकेत नहीं मिले

सूत्रों के अनुसार, सुबह तक गौतम यादव की ड्यूटी सामान्य तरीके से चल रही थी और न ही सहकर्मियों ने उनके व्यवहार में किसी प्रकार का तनाव या असामान्य गतिविधि देखी थी। दोपहर में अचानक हुए इस कदम से सभी सहकर्मी स्तब्ध हैं। अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन व्यक्तिगत कारण, मानसिक दबाव या पारिवारिक तनाव जैसे पहलुओं की भी जांच की जा रही है।


चुनाव ड्यूटी के बाद शनिवार को आईटीबीपी जवानों को कैंप में लौटना था। लेकिन दोपहर में हुई इस घटना के बाद पूरी प्रक्रिया रोक दी गई और वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना से विद्यालय परिसर में दहशत और स्थानीय इलाके में गहरा शोक फैल गया है। स्थानीय प्रशासन और केंद्रीय बल अब मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं, ताकि इस आत्मघाती कदम के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके।